Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 19 September 2024

States

सोशल मीडिया पर हेट मैसेज फैलाने के आरोप में ऐसे 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

09 June 2022 10:49 AM Mega Daily News
लोगों,मीडिया,खिलाफ,दिल्ली,पुलिस,बताया,मैसेज,अधिकारियों,कुमार,kumar,डीसीपी,प्रकाश,पैगंबर,मुहम्मद,अपमान,,case,registered,9,people,spreading,hate,message,social,media

पैगंबर मुहम्मद के कथित अपमान से जुड़ा मुद्दा उछलने के बाद से इन दिनों माहौल में गर्मी बनी हुई है. सोशल मीडिया पर कई तरह के हेट मैसेज की बाढ़ आई हुई है. दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर हेट मैसेज फैलाने के आरोप में ऐसे 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

इन लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अधिकारियों के मुताबिक जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनके नाम नूपुर शर्मा (Nupur Sharma), नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal), शादाब चौहान (Shadab Chauhan), सबा नकवी (Saba Naqvi), मौलाना मुफ्ती नदीम (Maulana Mufti Nadeem), अब्दुर रहमान (Abdur Rehman), गुलजार अंसारी (Gulzar Ansari), अनिल कुमार मीणा (Anil Kumar Meena) और पूजा शकुन (Pooja Shakun) हैं.  

'मॉनिटरिंग के बाद की गई कार्रवाई'

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशन’ (IFSO)  के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा (KPS Malhotra) ने बताया कि सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के बाद इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि ये लोग कथित तौर पर सोशल मीडिया पर नफरत भरे संदेश फैला रहे हैं. साथ ही विभिन्न समूहों को उकसा कर शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाली स्थिति पैदा कर रहे हैं. 

'कई और लोगों के नाम प्रकाश में आए'

डीसीपी ने बताया कि उनकी यूनिट सोशल मीडिया पर गलत और गुमराह करने वाली सूचनाओं के खिलाफ जांच कर रही है. इस जांच पड़ताल में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस मामले में कई और लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं, जिनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News