Mega Daily News
Breaking News

States / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई की कार एक्सीडेंट, परिवार के अन्य सदस्य घायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई की कार एक्सीडेंट, परिवार के अन्य सदस्य घायल
Mega Daily News December 28, 2022 01:18 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार आज दोपहर कर्नाटक के मैसूरु में हादसे का शिकार हो गई. हादसे में प्रह्लाद मोदी समेत परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए. डिवाइडर पर टकराने के कारण कार हादसे का शिकार हुई. सभी घायलों का मैसूर के जेएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी अपनी पत्नी, बेटे, बहू और पोते के साथ मर्सिडीज बेंज कार से बांदीपुरा जा रहे थे. रास्ते में तकरीबन दोपहर 2 बजे कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के समय प्रह्लाद मोदी का काफिला भी उनके साथ यात्रा कर रहा था.

मौके से मिले विजुअल्स में कार के अगले हिस्से को गंभीर नुकसान पहुंचा है. कार के बोनट का हिस्सा पूरी तरह से डैमेज हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रह्लाद मोदी के पोते के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि अन्य को मामूली चोट के साथ मैसूर के जेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

RELATED NEWS