Mega Daily News
Breaking News

States / अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, सीएम धामी के निर्देश के बाद ये कारवाई की गई

अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी के रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, सीएम धामी के निर्देश के बाद ये कारवाई की गई
Mega Daily News September 24, 2022 09:57 AM IST

अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर देर रात उत्तराखंड की धामी सरकार का बुलडोजर गरजा. सीएम धामी के निर्देश के बाद ये कारवाई की गई और पुलकित आर्य के अवैध रिसोर्ट को ध्वस्त करने का काम चला. खुद इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बेहद सख्त नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बने रिसोर्ट की जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही जो रिजॉर्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हो रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा है. इसके अलावा प्रदेश भर के सभी होटल, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस में काम करने वाले कर्मचारियों से भी संपर्क करने को कहा है ताकि उनकी स्थिति के बारे में पता चले और उनकी शिकायतों को सुना जाए उसे गंभीरता से लिया जाए.

आपको बता दें कि 18 सितंबर को अंकिता भंडारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. पुलिस ने रिजोर्ट के मालिक पुलकित आर्य और मैनेजर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की गई है.

RELATED NEWS