देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अम्बानी और उनके परिवार को उड़ा देने की धमकी देने वाले शख्स को बिहार के दरभंगा से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया युवक राकेश कुमार मिश्रा है जिसे दरभंगा के मनिगाछी थाना के ब्रह्मपुरा गांव से गिरफ्तार किया गया है। उसके पिता सुनील कुमार मिश्रा हैं। मुंबई पुलिस उसे अपने साथ कोर्ट में पेश करने के बाद ले गई है। इसकी पुष्टि दरभंगा के अवकाश कुमार की है । आरोपी का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है जिससे उसने धमकी दिया था।
पुलिस को इसकी सूचना दी गई उसके बाद मनीगाछी अध्यक्ष को आरोपी को ट्रैक करने का निर्देश दिया गया। रात में ही मुंबई पुलिस यहां आई थी और लगभग 1 घंटे एक्सरसाइज के बाद दरभंगा पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस ने उस मोबाइल और सिम को भी बरामद कर लिया है जिससे अंबानी फैमिली को धमकी दी गई थी।
आरोपी राकेश कुमार के पिता सुनील कुमार को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। मुंबई पुलिस ने रात में ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया और फिर अपने साथ लेकर लौट गई हैयुवक राकेश कुमार मिश्रा है जिसे दरभंगा के मनिगाछी थाना के ब्रह्मपुरा गांव से गिरफ्तार किया गया है। उसके पिता सुनील कुमार मिश्रा हैं। मुंबई पुलिस उसे अपने साथ कोर्ट में पेश करने के बाद ले गई है
मुंबई पुलिस ने बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में दरभगा के युवक को गिरफ्तार किया है। बुधवार की शाम पुलिस ने मनीगाछी थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव में की छापेमारी गिरफ्तार राकेश कुमार मिश्रा के पास से मोबाइल भी जब्त। रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर को नुकसान पहुंचाने की धमकी देनेे के मामले का तार बिहार केे दरभंगा से जुड़ गया है। मुंबई पुलिस ने बुधवार को मनीगाछी थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव में छापेमारी की। जहां से स्थानीय निवासी राकेश कुमार मिश्रा को दबोच लिया। मुंबई पुलिस ने एक मोबाइल को भी जब्त किया है।
पूरी कार्रवाई को नाटकीय ढंग से अंजाम दिया गया। किसी को कानोंं-कान खबर तक नहीं लगी। हालांकि, कुछ देर बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। गांव के लोग और स्वजन के माध्यम से यह बताया गया कि मुकेश अंबानी को दी गई धमकी में मुंबई पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर साथ ले गई है। मनीगाछी थाने की पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है
बताया गया कि यहां मंत्री का कार्यक्रम होने वाला है। सुरक्षा-व्यवस्था को चेक करने आए हैं। इसी बीच सभी अधिकारी राकेश के गेट पर पहुंचे। ग्रिल अंदर से बंद देख एक अधिकारी ने फोन किया। इसी बीच राकेश फोन पर बात करते हुए ग्रिल खोला। नाम-पता पूछते ही पुलिस ने उसके हाथ से मोबाइल को जब्त करते हुए दबोच लिया। कोई कुछ समझता उससे पहले सभी से रवाना हो गए।