Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Saturday, 19 April 2025

States

यूनिवर्सिटी की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और वायरल करने दोनों एक ही शहर के निकले

21 September 2022 09:11 AM Mega Daily News
पुलिस,शिमला,वीडियो,मामले,छात्र,चंडीगढ़,दोनों,आरोपित,छात्रा,छात्राओं,गिरफ्तार,रोहडू,विश्वविद्यालय,वायरल,एमबीए,,making,objectionable,videos,university,girl,students,came,city

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में गिरफ्तार सनी रोहड़ू के खंगटेडी गांव का रहने वाला है। छात्राओं के वीडियो बनाने वाली लड़की रोहडू के ही कारोबारी की बेटी है जो एमबीए की पढ़ाई कर रही है।

शिमला/रोहडू, जागरण टीम। Chandigarh University MMS Latest Update, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले के दोनों आरोपित एक ही शहर व कस्‍बे के हैं। पुलिस की ओर से गिरफ्तार सनी रोहड़ू के खंगटेडी गांव का रहने वाला है। छात्राओं के वीडियो बनाने वाली लड़की रोहडू के ही कारोबारी की बेटी है, जो एमबीए की पढ़ाई कर रही है। पता चला है कि दोनों के बीच लगातार वाट्सएप पर चैट होती थी। दोनों के मोबाइल फोन की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने वीडियो बनाकर भेजे हैं। प्रारंभ‍िक जांच में दोनों के बीच लगातार वाट्सएप चैट होने की बात सामने आई है।

दोनों ने इस तरह की घिनौनी हरकत कर देवभूमि हिमाचल का नाम भी शर्मसार किया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस घटना की जानकारी मिलते ही बयान दे दिया था कि आरोपितों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए। डीएसपी रोहडू चमन लाल ने बताया कि उच्चधिकारी के आदेश पर रोहडू पुलिस की टीम ने आरोपित को पकड़ लिया। मोहाली पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई है।

शिमला का नाम जुडऩे से अभिभावक चिंतित

मोहाली के निजी विश्वविद्यालय के छात्रावास में छात्रा के अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले के तार राजधानी शिमला से जुड़े हैं। शिमला का नाम जुडऩे के बाद अभिभावक दिनभर खासे चिंतित रहे। अभिभावकों को अपने बच्चों की ङ्क्षचता सता रही है। वहीं कई अभिभावक तो चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। राजधानी शिमला सहित जिला से सैकड़ों छात्र पंजाब, चंडीगढ़ के सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर छात्र ऊपरी शिमला के हैं। ज्यादातर छात्र वहां पर हास्टल या फिर पीजी में रहते हैं। विश्वविद्यालय के छात्रावास में बीते रोज पेश आई घटना के बाद अभिभावकों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर खासी चिंता नजर आई। वे कभी शिमला पुलिस तो कभी अपने परिचतों से चंडीगढ़ व पंजाब में संपर्क साधते रहे।

पुलिस अधिकारियों को आए फोन

पुलिस के अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई अभिभावकों के फोन उन्हें आए हैं। उनसे पूछा गया कि कहीं उनका बेटा या बेटी का नाम इसमें शामिल तो नहीं है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने को तैयार ही नहीं है। गिरफ्तार आरोपित छात्रा के दोस्त को पकडऩे में शिमला पुलिस को कामयाबी मिल गई है। आरोपित छात्रा खुद उसी विश्वविद्यालय में एमबीए की छात्रा है। पुलिस अभी तक यह नहीं बता रही है कि शिमला का ये दोस्त कौन है और कैसे उससे आरोपित की मुलाकात हुई, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।

छात्र संगठन भी लेते रहे अपडेट

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के छात्र संगठन भी इस मामले को लेकर अपडेट लेकर यह जानकारी हासिल करने की कोशिश करते रहे कि आखिर यह युवक है कौन। चूंकि मामला संवेदनशील व छात्रा से जुड़ा हुआ है इसलिए इस गिरफ्तारी को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया गया। पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस तरह के मामले सामने आने के बाद कई तरह की सावधानी बरती जाती है। क्योंकि छात्र डर के मारे कई बार गलत कदम उठा लेते हैं। इससे माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो जाता है, इसलिए इस प्रक्रिया को गुपचुप तरीके से ही अंजाम दिया जा रहा है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News