हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये हमले विपक्ष की बौखलाहट के नतीजे हैं. उन्होंने इन हमलों को लेकर कांग्रेस पर भी गंभीर आरोप लगाए. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस समाज को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत से विपक्ष बौखला गया है और डिजाइन तरीके से कभी रामनवमी शोभायात्रा पर तो कहीं हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर हमले किए जा रहे हैं.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर हुए हमले के मामले में अब तक पुलिस 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं. हमले के मुख्य आरोपी असलम और अंसार को रोहिणी कोर्ट ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. वहीं, अन्य आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.