Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Saturday, 27 July 2024

States

बड़ीखबर : फिर लगा महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ी

03 May 2022 03:02 PM Mega Daily News
रुपये,सिलेंडर,महंगाई,कॉमर्शियल,एलपीजी,बतादे,महीने,इजाफा,गर्मी,लोगों,कीमतों,दिल्ली,235550,होंगे,बढ़कर,big,news,shock,inflation,price,lpg,cylinder,increased

एक तो इस गर्मी के मौसम में आम लोगो पहले से गरमी से ही परेशांन है और ऊपर से महंगाई भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। गर्मी का पारा और महंगाई का ग्राफ कम होने के नाम ही नहीं ले रहे है , जिसका सीधा असर देश के मिडल क्लास लोगो को पर ही पड़ रहा है। बतादे के में महीने की शरुआत में ही आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। बतादे के रसोई गैस की कीमत में 250 रूपये इजाफा हुआ है।

देश में महंगाई से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है। दरअसल, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक मई से 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को अभी राहत मिली हुई है। बता दें कि पिछले महीने यानी एक अप्रैल को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का इजाफा हुआ था।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार दिल्ली के लोगों को 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिए 2355.50 रुपये देने होंगे। बतादे के इससे पहले 2253 रुपये ही देने होते थे। वहीं, कोलकाता की बात करे तो कोलकता में सिलिंडर की कीमत 2351 रुपये से बढ़कर 2455 रुपये हो गई है। मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब खर्च करने होंगे। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं।

एक मार्च को 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर के रेट 105 रुपये बढ़ाया गय था। फिर 22 मार्च को 9 रुपये सस्ता हुआ। दिल्ली में 1 अक्टूबर को कामर्शिय सिलेंडर का दाम 1736 रुपये था। आज यानी 1 मई को एक कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो गई है। यानी 7 महीने में 619 रुपए पर सिलेंडर रेट बढ़ा दिए गए हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News