Mega Daily News
Breaking News

States / सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कत्ल के तार राजनीति से जुड़े

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कत्ल के तार राजनीति से जुड़े
Mega Daily News July 10, 2022 09:37 PM IST

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है, जिस तरह ज़ी मीडिया नेटवर्क ने जून में इस बात का खुलासा किया था कि विश्वसनीय सूत्रों की रिपोर्ट के अनुसार, मूसेवाला कत्ल के तार राजनीति से जुड़ रहे हैं. पहले ही बताया गया था कि इस कातिल का राजनीतिक हल जरूर निकलेगा. अब इस हत्याकांड के तार अकाली नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर निर्मल सिंह काहलों के भतीजे संदीप काहलों (Sandeep Kahlon) के साथ जुड़े हैं. लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस के सीआईए वन की टीम ने निर्मल सिंह काहलों के भतीजे संदीप काहलों को इस मामले में गिरफ्तार किया है.

फॉर्च्यूनर से छोड़े गए थे गैंगस्टर

बताया जा रहा है कि जिस फॉर्च्यूनर (fortuner) गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, वह सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से 10 दिन पहले संदीप काहलों का साथी सतबीर सिंह ही फार्च्यूनर कार में ही तीन गैंगस्टरों को बठिंडा (Bathinda) छोड़कर आया था. इसके बाद वहां बलदेव चौधरी ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Gangster Goldie Brar) के आदेश पर उन्हें हथियार सप्लाई किए थे. बाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. जब संदीप सिंह काहलों के साथ तार जुड़े तो वह एक बार अंडरग्राउंड हो गया था. उसके बाद में पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

सतबीर का नाम आया था सामने

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक रिपोर्ट के आधार पर जैसे ही फार्च्यूनर कार का पता चला था. उसके तुरंत बाद जांच की गई तो सामने आया कि चला कि सतबीर की है, जिसे गिरफ्तार किया गया और उससे हथियार भी बरामद किया गए हैं. उसी से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले, जिसके बाद तार संदीप सिंह काहलों से जुड़े थे.

RELATED NEWS