नई दिल्ली। क्या आप भी पुराने नोट और सिक्के रखने का शौक रखते हैं? क्या आपके पास, आपके गुल्लक में पुराने सिक्के या नोट हैं? यदिर हां तो लखपति बनने के एक स्टेप पार कर लिया है। आप को बता दें कि ये पुराने नोट और सिक्के आपको लखपति बना सकता है। आज कल ऐसे कई लोग हैं, जो पुराने सिक्कों और नोटों का कलेक्शन करने के शौकीन होते हैं और ये लोग इसके लिए लाखों रुपए खर्च कर देते हैं। दरअसल आप को बता दें कि यदि आपके पास पुराने या एंटिक नोट, सिक्का हैं तो आपके लिए मौका है अपने पुराने नोटों से अच्छी कमाई हो सकती हैं।
बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में पुराने नोटों और सिक्कों की प्रदर्शनी लगाई जाती है। इसकी मांग लोगों के बीच बढ़ रही है। एंटिक और अनोखे नोट को लेकर लोगों जोरदार तरीके से खरीद रहे हैं जिससे अपने पास रखा जाए लोग इसके पीछे की वजह भाग्यशाली मानतें है।
इंटरनेशनल मार्केट पुराने एंटिक नोटों, सिक्कों की लगातर बढ़ रही है, जिससे इंटरनेट में सरगर्मी बढ़ गई है। वही ऑनलाइन मार्केट में खास 1 रुपए के नोट की कीमत 7 लाख रुपए रखी गई है। आप ऑनलाइन तरीके से इस रेयर 1 रुपए के नोट की ऑक्सन में भाग ले कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपके साल 1935, 1957, 1966 का नोट बेहद दुर्लभ है। आपके नोट का नंबर 123456 लिखा है तो लाखों रुपए मिल सकते हैं।
बता दें कि ये नोट ब्रिटिश इंडिया काल में ही छपा था, यानी ये नोट आजादी से पहले का है। ये खास नोट साल 1935 में जारी किया गया था। इस नोट पर उस वक्त का गवर्नर जे डब्ल्यू केली के साइन हैं। नोट पर ब्रिटिश इम्पेरर जॉर्ज किंग पंचम की फोटो छपी है। 80 साल पुराने 1 रुपए के नोट नीलामी की जा रही है, जिसके लिए 7 लाख रुपए तक देने को तैयार है।
अगर आप के पास में ये खास नोट हैं तो ऑनलाइन coinbazar.com, ebay.Com या quikr.com जैसी वेबसाइट पर सेल कर सकते हैं।