Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 20 March 2025

States

Banking News : इन 2 बैंको ने उठाया बड़ा कदम, ग्राहकों को लगा झटका, तुरंत जाने

10 August 2022 07:05 PM Mega Daily News
आईसीआईसीआई,इंडिया,रिजर्व,आरबीआई,लोगों,पीएनबी,वृद्धि,फ़ीसदी,बढ़ोतरी,बढ़ेगा,प्रतिशत,बढ़ाकर,googleadblock,पंजाब,नेशनल,banking,news,2,banks,took,big,step,customers,shocked,know,immediately

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मौद्रिक समीक्षा नीति की बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं। आरबीआई ने रेपो रेट में 0.50 फ़ीसदी यानी 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है। माना जा रहा है कि इस ऐलान के बाद लोगों पर ईएमआई का बोझ और बढ़ेगा। आरबीआई के इस ऐलान के साथ ही आईसीआईसीआई बैंक और पीएनबी ने लोन देने की रेट बढ़ा दी है। इससे लोगों पर कर्ज का बोझ बढ़ेगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट 0.50 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.40 प्रतिशत कर दिया। ये मई के बाद तीसरी वृद्धि है। ताजा वृद्धि के साथ रेपो दर या अल्पकालिक उधारी दर महामारी से पहले के स्तर 5.15% को पार कर गई है।

पीएनबी और आईसीआईसीआई बैंक ने किया ऐलान

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से मानक ब्याज दर में 0.50% बढ़ौतरी के बाद आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक ने भी कर्ज देने की दर बढ़ा दी है। रेपो रेट में 0.5 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद रेपो दर 3 वर्ष के उच्चतम स्तर 5.40% पर पहुंच गई है।

Amazon और Flipkart से भी सस्ता सामान बेच रही ये सरकारी वेबसाइट, दनादन खरीदारी कर रहे हैं ग्राहक

आईसीआईसीआई बैंक ने घोषणा कर कहा कि आईसीआईसीआई बैंक आई इबीएलआर को आरबीआई की नीतिगत दर से संदर्भित किया जाता है। बैंक ने कहा आई इबीएलआर 9.10 फीसद वार्षिक और प्रतिमाह देय है. ये 5 अगस्त 2022 से प्रभावी होगी।

पीएनबी ने की इतनी बढ़ोतरी

पंजाब नेशनल बैंक ने रेपो रेट से संबंधित कर्ज दर यानी आरएलएलआर को भी 7.40 से बढ़ाकर 7.90 कर दिया है। यह नया रेट 8 अगस्त 2022 से प्रभावी होंगे। बैंक के इस कदम से लोगों को बड़ी हुई EMI के कारण एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे। बता दें कि रेपो दर पर ही वाणिज्यिक बैंक केंद्रीय बैंक से उधार लेते हैं।

रेपो दर में वृद्धि को लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा कि इस कदम से मुद्रास्फीति को नीचे लाने और बाजारों में वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

अधिक जानकारी के लिए मेगा डेली न्यूज़ को फॉलो करे 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News