मई लगने के साथ ही रिजर्व बैंक की ओर से इस महीने की बैंक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस बार तीसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार की छुट्टियों को मिलाकर बैंक कुल 11 दिन बंद रहेंगे। आरबीआई की ओर से जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक यह छुट्टियां ईद, भगवान श्री परशुराम जयंती, बसावा जयंती, अक्षय तृतीया, रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन और बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष में की गई हैं।
आजकल नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का जमाना है लोग घर बैठे ही बड़ी आसानी से बैंक के लेनदेन निपटा देते हैं लेकिन कई बार ऐसे काम होते हैं जिनके लिए हमें बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता होती है। यदि आपको ऐसा कोई काम जिसमें आपको बैंक ब्रांच जाने की जरूरत पड़ सकती है तो आपको इन छुट्टियों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा। अन्यथा आपका कोई भी बड़ा लेनदेन अटक सकता है।
दरअसल, आरबीआई की ओर से बैंक की छुट्टियां राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती हैं, राष्ट्रीय अवकाश को पूरे देशभर में लागू किया जाता है जबकि क्षेत्रीय अवकाश राज्यों के मुताबिक में लागू होते हैं।