Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Friday, 11 October 2024

States

Bank Holiday in May : मई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देंखे- छुट्टियों की पूरी लिस्ट

01 May 2022 02:30 PM Mega Daily News
रहेंगे,रविवार,2022,छुट्टियों,शनिवार,छुट्टियां,अवकाश,कैलेंडर,आरबीआई,मुताबिक,भगवान,परशुराम,जयंती,बसावा,अक्षय,bank,holiday,may,banks,remain,closed,13,days,see,complete,list,holidays

मई लगने के साथ ही रिजर्व बैंक की ओर से इस महीने की बैंक छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इस बार तीसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार की छुट्टियों को मिलाकर बैंक कुल 11 दिन बंद रहेंगे। आरबीआई की ओर से जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक यह छुट्टियां ईद, भगवान श्री परशुराम जयंती, बसावा जयंती, अक्षय तृतीया, रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन और बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष में की गई हैं।

आजकल नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का जमाना है लोग घर बैठे ही बड़ी आसानी से बैंक के लेनदेन निपटा देते हैं लेकिन कई बार ऐसे काम होते हैं जिनके लिए हमें बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता होती है। यदि आपको ऐसा कोई काम जिसमें आपको बैंक ब्रांच जाने की जरूरत पड़ सकती है तो आपको इन छुट्टियों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा। अन्यथा आपका कोई भी बड़ा लेनदेन अटक सकता है।

मई में बैंक की छुट्टियां

  • 1 मई 2022 : रविवार के कारण देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 2 मई 2022: रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) के कारण कोच्चि और तिरुअनंतपुरम बैंक बंद रहेंगे।
  • 3 मई 2022: भगवान श्री परशुराम जयंती/रमजान-ईद (ईद-उल-फितर) / बसावा जयंती/ अक्षय तृतीया के कारण बंद रहेंगे।
  • 4 मई 2022: ईद-उल-फ‍ितर के कारण तेलंगाना में सभी बैंको की छुट्टी रहेगी।
  • 8 मई 2022 : रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 मई 2022: रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 मई 2022 : दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 15 मई 2022 : रविवार के कारण बंद बैंक बंद रहेंगे।
  • 19 मई 2022 : बुद्ध पूर्णिमा के कारण गुरुवार को बंद रहेंगे।
  • 22 मई 2022 : रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 मई 2022 : काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस पर स‍िक्‍क‍िम में सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 मई 2022 : चौथे शनिवार को कारण बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 मई 2022: रविवार के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा।

दरअसल, आरबीआई की ओर से बैंक की छुट्टियां राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहारों को ध्यान में रखकर निर्धारित की जाती हैं, राष्ट्रीय अवकाश को पूरे देशभर में लागू किया जाता है जबकि क्षेत्रीय अवकाश राज्यों के मुताबिक में लागू होते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News