AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी बुधवार शाम जहांगीरपुरी पहुंचे. उन्होंने वहां जाकर उस जगह का दौरा किया जहां हनुमान जन्मोत्सव वाले दिन हिंसा हुई थी. इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात नजर आई.
ओवैसी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया है. उन्हें मस्जिद तक नहीं जाने दिया गया.
साथ ही वो बोले कि बिना किसी नोटिस के बुलडोजर कार्यवाई करना जुल्म है. इस मामले में आम आदमी पार्टी चुप क्यों है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमानों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहना गलत है.
अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाए जाने के मु्द्दे पर ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने लोगों के पेट पर लात मारी है. इस तरह से बुलडोजर चलना ठीक नहीं.
उन्होंने जाते समय कहा कि वह कल फिर जहांगीरपुरी जाएंगे, क्योंकि उन्हें आज मस्जिद तक भी नहीं जाने दिया.