Mega Daily News
Breaking News

States / गुजरात के वडोदरा में तिरंगा यात्रा में अरविन्द केजरीवाल ने कहा, सारी राक्षसी शक्तियां मेरे खिलाफ है

गुजरात के वडोदरा में तिरंगा यात्रा में अरविन्द केजरीवाल ने कहा, सारी राक्षसी शक्तियां मेरे खिलाफ है
Mega Daily News October 09, 2022 12:48 AM IST

गुजरात में चुनाव से पहले राजनीति गर्म है. नेताओं और पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वडोदरा में तिरंगा यात्रा में जय श्री राम के नारे लगे. इससे पहले वडोदरा की सड़कों पर 'केजरीवाल गो बैक' के बैनर लगे थे. इसके अलावा राजकोट में केजरीवाल को हिंदू विरोधी बताए जाने वाले पोस्टर लगे थे. इन पोस्टर पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था और भगवान ने कंस के वंशजों को खत्म करने का उन्हें एक विशेष कार्य सौंपा है.

'कंस की औलादों का नाश करूंगा'

जानकारी के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मुझसे नफरत में इन लोगों ने भगवान का अपमान किया है. ये कंस की औलाद हैं जो भगवान का इस तरह से अपमान करते हैं. मेरा जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था, मुझे भगवान ने एक विशेष काम के लिए भेजा है. इन कंस की औलादों का नाश करके जनता को इनसे मुक्ति दिलाना चाहता हूं. मैं धार्मिक व्यक्ति हूं. हनुमान जी का कट्टर भक्त हूं. 

'सारी राक्षसी शक्तियां मेरे खिलाफ'

उन्होंने कहा, सारी राक्षसी शक्तियां मेरे खिलाफ इकट्ठी हो गई हैं. ये लोग गुंडागर्दी करते हैं मारपीट करते हैं. आप केजरीवाल से चाहे नफरत कर लो लेकिन अगर भगवान के खिलाफ अपशब्द लिखोगे तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. 

'भगवान मेरे साथ हैं'

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पोस्टर और बैनर में शब्द किये गये शब्द भगवान का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल को कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने चुनावी राज्य गुजरात के अपने दौरे पर कहा, ‘हम भगवान की इच्छा पूरी करने के लिए साथ मिल कर काम करेंगे. भगवान मेरे साथ हैं. लोग मेरे साथ हैं. लोग बदलाव चाहते हैं, यही कारण है कि वे इतने परेशान हैं.’

गुजरात के कई शहरों में लगे बैनर

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को ‘हिंदू विरोधी’ बताने वाले और उन्हें मुसलमानों की टोपी पहने प्रदर्शित करने वाले बैनर अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहरों में शनिवार को सामने आए. केजरीवाल की तस्वीरों के साथ कुछ बैनर में यह भी लिखा हुआ था, ‘मैं हिंदू धर्म को उन्माद मानता हूं’, जबकि कुछ अन्य में लिखा था, ‘हिंदू विरोधी केजरीवाल वापस जाओ’.

RELATED NEWS