अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) आज (शुक्रवार को) भूकंप (Earthquake) से कांप गया. सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश में Pangin के उत्तर में था.
बता दें कि भूकंप आते ही अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और पैनिक ना होने की अपील की है.
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.