Mega Daily News
Breaking News

States / Ankita Bhandari Murder Case : आज बरामद हुआ रिसेप्शनिस्ट का शव, भाजपा नेता के बेटे ने की थी हत्या, सीएम धामी ने दिए आदेश

Ankita Bhandari Murder Case : आज बरामद हुआ रिसेप्शनिस्ट का शव, भाजपा नेता के बेटे ने की थी हत्या, सीएम धामी ने दिए आदेश
Mega Daily News September 24, 2022 02:10 PM IST

उत्तराखंड।  इस वक्त की बड़ी खबर उत्तराखंड से सामने आ रही है जहां पर आज अंकिता भंडारी ( Ankita Bhandari) का शव बरामद किया गया था। 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट की कथित तौर पर भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य ने हत्या कर दी थी, जिसे 2 अन्य आरोपियों के साथ गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के वनतारा रिसॉर्ट में प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है।

आरोपियों को भेजा जेल

आपको बताते चलें कि, पुलिस ने मामले में जानकारी मिलते ही हमने टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। तीनों को कल कोर्ट में पेश किया और रिमांड मिल गई है। उनको जेल भेज दिया है। शव का पोस्टमार्टम एम्स में हो रहा है।

 

 

सीएम धामी ने दिए निर्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, राज्य में जितने अवैध रिजॉर्ट बने हैं उस पर सभी ज़िलाधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। अंकिता हत्याकांड में जिन लोगों का रिजॉर्ट है उसपर भी कार्रवाई हुई है। वहां फॉरेंसिक और कई जांच होनी है इसलिए अभी सील करने की कार्रवाई की गई है। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले की जांच के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के आदेश दे दिए हैं।

RELATED NEWS