Mega Daily News
Breaking News

States / सांसद आवास अपार्टमेंट्स की छत से गिरकर एक 18 वर्षीय युवती की मौत

सांसद आवास अपार्टमेंट्स की छत से गिरकर एक 18 वर्षीय युवती की मौत
Mega Daily News August 22, 2022 12:58 AM IST

दिल्ली के पंडित पंत मार्ग स्थित सांसद आवास अपार्टमेंट्स की छत से नीचे गिरने से एक 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई है. सूचना पाकर पुलिस मौक पर पहुंची. शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. 

एमपी फ्लैट्स से लगाई छलांग

पुलिस के मुताबिक,  घटना 20 अगस्त की रात करीब 9:15 बजे की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि MP Flats से एक युवती ने नीचे छलांग लगा दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो मृतक की पहचान आयुषी के रूप के हुई. वह पंडित पंत मार्ग के पास बने धोबी घाट में रहती है.

मिले सीसीटीवी फुटेज

जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त की शाम को ये युवती यमुना ब्लॉक की छत पर पहुंची, जिसके बाद ये नीचे गिर गई. पुलिस को आयुषी के छत की तरफ जाने की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है. वहीं, छत से उसका फोन और पर्स भी बरामद कर लिया गया है.

पुलिस की हर एंगल से जांच

फिलहाल पुलिस की शुरुआती जांच मे मामला आत्महत्या का लग रहा है. क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. मृतका के माता-पिता के बयान दर्ज किए गए हैं. एफएसएल विशेषज्ञ टीम ने भी मौके का मुआयना किया है. धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई शुरू की गई है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

RELATED NEWS