हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा. उन्होंनें चंद्र शेखर रॉव पर आरोप लगाया कि वो नहीं चाहते कि तेलंगाना का विकास हो. केसीआर तेलंगाना के युवाओं के साथ छल कर रहे हैं. शाह ने कहा कि सियासी फायदे के लिए केसीआर ने आंध्र प्रदेश का विभाजन करवाया और कटुता के बीज बोए. आज दोनों राज्यों (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना) में कड़वाहट है, इसका सबसे बड़ा कारण खुद केसीआर हैं.
अमित शाह ने केसीआर के पार्टी चिन्ह गाड़ी का जिक्र करते हुए भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केसीआर की गाड़ी का स्टीयरिंग ओवैसी के हाथ में है. ओवैसी जो चाहते हैं वहीं तेलंगाना में होता. केसीआर की सरकार ओवैसी चला रहे हैं. ओवैसी जैसा नेता सरकार चलाएगा तो राज्य का विकास कैसे हो सकता है?
अमित शाह ने कहा कि 2014 में जब लगा कि नरेंद्र मोदी सरकार केंद्र में आ रही है तो केसीआर ने सियासी फायदे के लिए आंध्र प्रदेश को विभाजित कर दिया. ऐसा विभाजन किया कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कड़वाहट फैल गई. शाह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भी उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ जैसे नए राज्य बनाए थे लेकिन वहां कड़वाहट नहीं फैली.. वहां विकास हुआ.