उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन में सभी स्कूलों के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी स्कूलों में संक्रमण की रोकथाम के लिए बृहद स्तर पर अभियान चलाने और कोविड हेल्प डेस्क शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है.
यूपी सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक अब हैंड वाश या हैंड सैनिटाइजेशन के बाद ही स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को एंट्री दी जाएगी. इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, बागपत और लखनऊ के स्कूलों में स्टूडेंट्स, टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक यूपी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में फिर तेजी आने लगी है. पिछले 24 घंटे में यूपी में कोरोना के 226 नए केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1122 हो गई है. सबसे ज्यादा मामले एनसीआर में शामिल यूपी के जिलों में सामने आ रहे हैं.
बताते चलें कि इससे पहले दिल्ली सरकार भी स्कूलों को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर चुकी है. उस गाइडलाइन में कहा गया है कि किसी बच्चे या टीचर के कोरोना संक्रमित मिलने पर पूरी बिल्डिंग बंद करने के बजाय उस विंग या फ्लोर को ही कुछ समय के लिए बंद रखा जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो.