Mega Daily News
Breaking News

States / दुर्घटना : बिजली के खंभे से टकराई कार, जीजा-साली सहित 3 बच्चियों की मौत

दुर्घटना : बिजली के खंभे से टकराई कार, जीजा-साली सहित 3 बच्चियों की मौत
Mega Daily News September 06, 2022 10:55 AM IST

चंडीगढ़ रोड स्थित फोर्टिस अस्पताल के पास सोमवार देर रात एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में जीजा-साली और 3 बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मामले की सूचना थाना फोकल पाइंट पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि, हादसे में पुरानी माधोपुरी के रहने वाले कार चालक राजेश कुमार, उसकी 5 वर्षीय बेटी जैस्मिन व प्रताप नगर निवासी उसकी साली संजना, उसकी दो बेटियां माही (5) और खुशी (3) ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं राजेश की पत्नी प्रिया की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर ही बनी हुई है। 

हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई कार

जानकारी के अनुसार परिवार चंडीगढ़ से फैमिली फंक्शन में शामिल हो देर रात वापस घर लौट रहा था। करीब 2:30 बजे चंडीगढ़ रोड स्थित फोर्टिस अस्पताल के नजदीक हादसे का शिकार हो गया। तीव्र गति होने के चलते कार डिवाइडर से टकरा कर बिजली के खंभे से टकराई। इस दौरान कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में मौजूद 6 लोगों में से चालक सहित महिला व बच्चियों की मौत हो गई।

120 की स्पीड से चला रहा था कार:- एएसआइ गुरमीत सिंह

थाना फोकल पाइंट के अधीन पड़ती पुलिस चौकी जीवन नगर के इंचार्ज गुरमीत सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे थे, जहां गाड़ी बुरी तरह से टूट चुकी थी। उन्होंने बताया कि जांच करने पर सामने आया है कि कार की स्पीड 120 किलोमीटर थी।

RELATED NEWS