Mega Daily News
Breaking News

States / हादसा : यवतमाल से मुंबई की तरफ जा रही बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत, कई लोग घायल

हादसा :  यवतमाल से मुंबई की तरफ जा रही बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत, कई लोग घायल
Mega Daily News October 08, 2022 09:57 AM IST

महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बस में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. सूचना पाते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

औरंगाबाद के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, निजी ऑपरेटर की बस यवतमाल से मुंबई की तरफ जा रही थी. हादसा सुबह पांच से साढ़े पांच बजे के बीच हुआ. जब बस औरंगाबाद के कैलाश नगर क्षेत्र के पास पहुंची, तब उसमें अचानक आग लग गई. हादसे के वक्त यात्री सो रहे थे. इस वजह से जानमाल का अधिक नुकसान हुआ है.

घटना के कारणों का पता नहीं

जानकारी के अनुसार, एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचने के कारण शवों को सिटी बस में रखना पड़ा. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस की टीम हादसे के कारणों का पता लगा रही है. हालांकि, अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि बस में कैसे आग लगी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

RELATED NEWS