तमिलनाडु के तंजावुर में एक बड़ा हादसा हुआ है. तंजावुर जिले में बुधवार सुबह मंदिर उत्सव के दौरान यह हादसा हुआ है जिसमें करंट लगने से 10 लोगों की जान चली गई है. जानकारी के मुताबिक जुलूस के वक्त रथ ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन तार के कॉटैक्ट में आ गया जिसके बाद पूरे रथ पर करंट फैल गया और आग लग गई.
रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालु सड़क से गुजर रहे थे तभी किसी तरह ऊपर से गुजर रहा बिजली का तार रथ के संपर्क में आ गया और करंट फैल गया. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने और झुलसने की भी खबर है. मौके पर उच्च अधिकारियों ने पहुंचकर राहत और बचाव का काम किया.
इलाके के आईजी वी बालकृष्णन ने बताया कि इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल है. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान रथ बिजली के नंगे तार के संपर्क में आ गया था जिसके बाद यह हादसा हुआ है.
तंजावुर मंदिर में 94वां उत्सव कार्यक्रम हो रहा था. इस उत्सव में शामिल होने के लिए भारी तादाद में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान सड़क पर पारंपरिक तरीके से रथ यात्रा का आयोजन हुआ था और इस समय यह हादसा हो गया.