रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों का सामान चुराने वाली महिलाओं के एक गिरोह का आरपीएफ ने पर्दाफाश किया है। आरपीएफ को एक महिला द्वारा पर्स चोरी होने की शिकायत ट्विट के जरिये मिली थी। उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन के प्रवक्ता अजय माइकल के अनुसार, 16 सितंबर को एक महिला का पर्स नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ था। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ से की थी।
महिला ने बताया कि वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शिव गंगा एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-दो में सफर करने के लिए बैठी थी। उसी दौरान किसी ने उनके बैग से छोटा पर्स निकाल लिया जिसमें गहने रखे हुए थे। इन गहनों की कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये बताई गई थी। आरपीएफ की टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इससे उन्हें पता चला कि महिलाओं के एक गिरोह ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
उन्होंने अपने मुखबिरों के माध्यम से इन महिलाओं की पहचान के लिए प्रयास किया। शनिवार आरपीएफ को सूचना मिली कि वारदात में शामिल महिलाएं निज़ामुद्दीन मेट्रो स्टेशन के पास हो सकती हैं। स्थानीय पुलिस की मदद से उन्होंने इन महिलाओं की तलाश शुरू की।
वहां से छह महिलाओं को पकड़ा गया जिनमें से एक महिला के पास से चोरी किये गए काफी गहने बरामद हो हुए। इस महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह महिलाएं रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन एवं बस अड्डे के पास सक्रिय रहती हैं। भीड़ का फायदा उठाकर वह महिलाओं को निशाना बनाती है।