Mega Daily News
Breaking News

States / धरती के स्वर्ग कश्मीर को देखने रिकॉर्ड संख्या में आये सैलानी, जनवरी से अब तक आये 3.4 लाख सैलानी

धरती के स्वर्ग कश्मीर को देखने रिकॉर्ड संख्या में आये सैलानी, जनवरी से अब तक आये 3.4 लाख सैलानी
Mega Daily News April 09, 2022 01:27 AM IST

लंबे समय तक आतंक के साए में रहे कश्मीर की वादियों में सैलानियों की रौनक अब साल दर साल बढ़ती जा रही है. इस साल तो कश्मीर घाटी ने पिछले तीन महीनों में टूरिज्म के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जनवरी, फरवरी और मार्च के महीनों में घाटी में 3.40 लाख से ज्यादा टूरिस्ट आए. मार्च महीने में सबसे ज्यादा 1.8 लाख सैलानी कश्मीर पहुंचे. सालों बाद कश्मीर घाटी में इतनी बड़ी संख्या में टूरिस्ट आ रहे हैं. 

बढ़ गईं एयरपोर्ट से उड़ानें

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की खबर के अनुसार, सैलानियों की भीड़ ने सरकार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर चलने वाली उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया है. श्रीनगर एयरपोर्ट से हर दिन लगभग 92 उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें यात्रियों की संख्या लगभग 15 हजार है. जबकि पिछले महीनों में यह संख्या काफी कम थी. 

आ चुके इतने टूरिस्ट 

अप्रैल के बीते 7 दिनों में 58 हजार टूरिस्ट घाटी में आ चुके हैं. ट्यूलिप गार्डन मार्च के अंतिम सप्ताह में खोला गया था और 2 अप्रैल को 50 हजार से अधिक लोग गार्डन में आ गए थे. पर्यटन के उप निदेशक अहसान उल हक ने इस मामले में कहा, 'जनवरी के महीने में हमारे पास लगभग 60 हजार पर्यटक आ रहे थे. फरवरी में, यह बढ़कर 1 लाख हो गए और मार्च में, इस स्थान पर आने वाले 1.8 लाख पर्यटकों की रिकॉर्ड-तोड़ संख्या थी. अप्रैल के बीते 7 दिनों में, हमारे पास पहले ही 58 हजार पर्यटक आ चुके हैं. प्रतिदिन लगभग 8 हजार लोगों का आगमन हो रहा है. तो, पिछले तीन महीनों में, यह 3 लाख की संख्या को पार कर गया है. हमारे प्रयासों को परिणाम देते हुए देखना बहुत उत्साहजनक है. हम भविष्य में और अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद करते हैं.' 

बुक हैं सभी 4 और 5 स्टार होटल 

ट्यूलिप गार्डन में अब तक लगभग 3 हजार टूरिस्ट आ चुके हैं. सरकार का कहना है कि आंकड़ों को देखकर लगता है कि गार्डन में उमड़ने वाले लोगों के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. घाटी में ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि अगले दो महीनों के लिए सभी 4 और 5  सितारा होटल और प्रॉपर्टी पूरी तरह से बुक हैं. यहां तक ​​कि मिड-रेंज होटल भी जून तक बुक किए जा चुके हैं.

हाउस बोट भी नहीं हैं खाली

ट्रैवल एजेंट वसीम गौसानी ने कहा, 'ट्यूलिप गार्डन हाल ही में खोला गया था और हमारा सीजन अच्छा रहा है. यह जनवरी से शुरू होकर फरवरी तक चलता रहा. हमारे सभी होटल और हाउसबोट पूरी तरह से बुक हो चुके हैं और अगले दो महीनों के लिए बुकिंग हो चुकी है. कश्मीर पूरी तरह से खिला-खिला लग रहा है.'

यह है कश्मीर घूमने के लिए परफेक्ट टाइम

बता दें कि घाटी की यात्रा के लिए यह सबसे खूबसूरत समय में से एक है. जम्मू और कश्मीर पर्यटन विभाग ने अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने और वसंत के मौसम को लम्बा खींचने के लिए कई वसंत उत्सवों का आयोजन किया. इस वर्ष विभाग ने केवल ट्यूलिप के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे बगीचों के लिए भी टूरिस्ट आकर्षित करने की कोशिश की है.

RELATED NEWS