Mega Daily News
Breaking News

States / इस एयरपोर्ट पर जांच के नाम पर यात्रियों से 50 लाख का सोना हड़पा, दो आरोपियों को सस्पेंड किया

इस एयरपोर्ट पर जांच के नाम पर यात्रियों से 50 लाख का सोना हड़पा, दो आरोपियों को सस्पेंड किया
Mega Daily News December 26, 2022 08:47 AM IST

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर जांच के नाम पर यात्रियों से सोना हड़पने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद यहां तैनात दो हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार के आरोप में कार्रवाई की गई है. केस दर्ज होने से पहले दोनों आरोपियों को सस्पेंड कर दिया गया था.

पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले मस्कट और कतर से कुछ मजदूर आए थे. उन्हें जांच के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान इनके पास से भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया. पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि यह सोना उनका नहीं बल्कि उनके मालिक का है.

इसके बावजूद दोनों हेड कांस्टेबल ने मजदूरों से सोना जब्त कर लिया. कर्मचारियों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की. जांच में पता चला कि दो हेड कांस्टेबलों ने मिलकर 50 लाख रुपए का सोना जब्त कर लिया. इसके बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया. मामले की जांच के बाद दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मामले में सोने की तस्करी का एंगल भी खंगाल रही है. बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अकसर सोने की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं और इन मामलों में गिरफ्तारियां भी होती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही एयरपोर्ट पर गिनी देश की महिला यात्री को पकड़ा गया था. महिला के शरीर के अंदर से कोकीन भरे 82 कैप्सूल बरामद हुए थे. कोकीन की कीमत भारतीय बाजार में 15.36 करोड़ रुपए आंकी गई थी.

RELATED NEWS