Mega Daily News
Breaking News

Sports / क्रिकेट: रोमांचक मुकाबले में भारत की गलतियों ने पाकिस्तान को 5 विकेट से जीताया

क्रिकेट: रोमांचक मुकाबले में भारत की गलतियों ने पाकिस्तान को 5 विकेट से जीताया
Mega Daily News September 05, 2022 08:37 AM IST

एशिया कप में रविवार को एशिया कप सुपर 4 के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 5 विकेट गंवाकर पाकिस्तान ने जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई।

भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल की। आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में रोमांच चरम पर था, भारत की एक चूक और ढ़ेर सारी वाइड गेंदों की वजह से जीत भारत के हाथ से फिसल गई। जीत के लिए टीम इंडिया को मौका मिला था लेकिन वह इसे लपक नहीं पाया। भारत के खिलाफ जिस एक बल्लेबाज ने आखिर में रन बनाए उनका आसान कैच गिर गया। ये चूक ही भारत के लिए आखिर के ओवर में मुश्किल पड़ गई।

एक चूक पड़ गई टीम को भारी

कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ पारी का 18वां ओवर स्पिनर रवि बिश्नोई को दिया। ओवर की तीसरी गेंद पर आसिफ अली का एक बेहद आसान सा कैच अर्शदीप सिंह के पास गया। इसे उन्होंने लेने में चूक कर दी और गेंद टपका दी। हाथ आए इस मौके का फायदा भुवनेश्वर कुमार के ओवर में आसिफ ने उठाया। उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जमाया और आखिरी गेंद पर चौका लगाया। अगर आसिफ का विकेट मिल जाता तो हो सकता है आखिरी ओवर में पाकिस्तान के ज्यादा से ज्यादा रन बनाने को मिलते।

RELATED NEWS