Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Friday, 08 November 2024

Sports

क्रिकेट: एशिया कप में आज भारत आपने चिरपरिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

28 August 2022 12:49 PM Mega Daily News
दोनों,पाकिस्तान,टीमों,मैचों,एशिया,टीमें,स्ट्राइक,टूर्नामेंट,आंकड़ो,रिकॉर्ड,टेस्ट,फॉर्मेट,हासिल,सर्वाधिक,रोहित,,cricket,india,face,familiar,rival,pakistan,asia,cup,today,know,statistics,say

भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आपस में खेलती है दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिलता है। दोनों टीमों ने अब तक कई यादगार लम्हें दिए है जिसे शायद कोई फैंस भूल पाएगा। एशिया कप में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया यहां भी पाकिस्तान पर भारी पड़ती नजर आती है। एक बार फिर से दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच की राइवलरी को समझ सकें इससे पहले इन दोनों के बीच अब तक हुए मैचों के आंकड़ो पर नजर डाल लेते हैं जिससे साफ हो जाएगा कि कौन सी टीम किस पर भारी रही है?

हेड टू हेड रिकॉर्ड- इन दोनों टीमों के बीच ओवरऑल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो टेस्ट और वनडे में पाकिस्तान की टीम लीड करती है लेकिन जब किसी टूर्नामेंट के आंकड़ो की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। एकदिवसीय मैचों में, पाकिस्तान 73-55 से आगे है जबकि टेस्ट मैचों में भारत 12-9 से आगे है।

इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इस फॉर्मेट में भारत 6-2 से आगे है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड एशिया कप- एशिया कप में अब तक दोनों टीमें 14 बार आपस में खेली है जिसमें से 8 बार बाजी भारत के हाथ लगी है जबकि 5 बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। 1997 में मैच एक बार धुल गया था।

सर्वाधिक रन रोहित के नाम-

T20I में, भारत के कप्तान रोहित शर्मा 132 T20I में 32.28 के औसत और 140.26 के स्ट्राइक रेट से 3487 रन के साथ सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। भारत के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। उन्होंने 99 T20I में 50.12 की शानदार औसत और 137.66 की स्ट्राइक रेट से 3308 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान के लिए, कप्तान बाबर आज़म 74 T20I में 45.52 के औसत और 129.44 के स्ट्राइक रेट से 2686 रन बनाकर चार्ट में सबसे आगे हैं।

सर्वाधिक विकेट- इस सूची में दोनों टीमों की तरफ से स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा है। भारत की तरफ से जहां युजवेंद्र चहल ने 62 मैचों में 79 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान के नाम 64 मैचों में 73 विकेट है। आज के मैच में भी दोनों गेंदबाज आमने-सामने हो सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News