Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Friday, 11 October 2024

Astrology

साप्ताहिक राशिफल : यह सप्ताह 4 राशियों के लिए लेकर आएगा खुशियों का पैगाम, पढ़ें अपना राशिफल

28 March 2023 07:37 PM Mega Daily News
सप्ताह,करियर,प्यार,हेल्थ,होगा,रहेगा,अच्छा,कार्य,होंगे,स्वास्थ्य,लोगों,रहेगी,जीवनसाथी,नौकरी,मिलेगा,weekly,horoscope,week,bring,message,happiness,4,zodiac,signs,read

आपकी राशि आपके जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओं का आप पूर्वानुमान लगा सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं। इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 27 मार्च से 2 अप्रैल 2023 तक

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :

मेष राशि वाले अपनी भावनाओं को वश में रखें, स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा। पड़ोसियों के साथ रिश्तों में सुधार आएगा। शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम रहेंगे, शोध आदि कार्यों के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। आपका पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। कार्यक्षेत्र पर अचानक से कामकाज का ज्यादा बोझ आ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए आपको अतिरिक्त परिश्रम और प्रयास की आवश्यकता रहेगी। अत्यधिक कार्यभार के कारण शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा और आप दोनों के बीच अच्छा तालमेल रहेगा।

करियर के विषय में : नौकरी और बिजनेस के लिए सामान्य सप्ताह है।

हेल्थ के विषय में : आपको कोई मौसमी बीमारी हो सकती है, सावधान रहें।

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :

इस सप्ताह मन में शांति व प्रसन्नता के भाव रहेंगे, आत्मवश्विास से लबरेज रहेंगे लेकिन अतिउत्साही होने से बचें। माता व परिवार की किसी बुजुर्ग महिला से धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं। कहीं घूमने भी जा सकते हैं हालांकि, इस दौरान सावधानी बरतें। इस सप्ताह जारी उथल-पुथल से भी राहत मिल सकती है। अनुभवी और धार्मिक लोगों के साथ कुछ समय बिताने से आपकी सोच में सकारात्मक बदलाव आएगा। नौकरी में स्थान परिवर्तन के साथ तरक्की की उम्मीद है।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी के साथ ख़ुशियों के पल को शेयर करेंगे, आपको अच्छा महसूस होगा।

करियर के विषय में : करियर में तरक्की के लिए किसी नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं।

हेल्थ के विषय में : पेट दर्द आपको परेशान कर सकता है। थकान और मौसमी परेशानी रहेगी।

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :

इस सप्ताह आपका कोई बड़ा कार्य संपन्न हो सकता है। निरन्तर जीवन की गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें। खिलाड़ियों के लिए भी समय अनुकूल है। सूझ-बूझ एवं परिश्रम से किसी बड़ी प्रतिस्पर्धा में विजय मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा व साक्षात्कार आदि कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। घर-परिवार में धार्मिक संगीत के कार्य होंगे। वाहन सुख में वृद्धि होगी। रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को कोई सरप्राइज मिल सकती है।

प्यार के विषय में : प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताने को मिलेगा।

करियर के विषय में : मीडिया और फ़िल्म फील्ड के जातकों के लिए कई नवीन अवसर उपलब्ध रहेंगे।

हेल्थ के विषय में : मौसम के कारण कोई रोग परेशान कर सकता है। अपना ध्यान रखें।

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

इस सप्ताह भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। विवाहितों को अपने गृहस्थ जीवन में खुशी मिलेगी, लेकिन क्रोध के कारण आप अपने जीवनसाथी को कुछ उल्टा-सीधा भी बोल सकते हैं। इससे रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। व्यापार के मामले में यह सप्ताह अच्छा है। आपको जबरदस्त लाभ के योग बनेंगे। लाभ मिलने से आपका हौसला बढ़ेगा और आप आगे बढ़कर काम करना पसंद करेंगे। कई कार्ययोजनाओं को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे, जिनमें थोड़ी-बहुत सफलतायें भी मिलेंगी।

प्यार के विषय में : इस सप्ताह प्रेमी या जीवनसाथी के साथ विवाद हो सकता है।

करियर के विषय में : आप रचनात्मक गतिविधियों में, विशेष रूप से साहित्यिक पठन और लेखन में बहुत रुचि लेंगे।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मेडिटेशन के साथ साथ कोई शारीरिक व्यायाम जैसे योग भी अवश्य करें।

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

सप्ताह के प्रारम्भ में स्थितियाँ चुनौतीपूर्ण रहेगी। आप मानसिक रुप से थोड़ा तनाव महसूस करेंगे लेकिन अपनी सूझ-बूझ एवं उत्तम दृष्टिकोण से सप्ताह का मध्य आते-आते जातक स्थितियों को पटरी पर लाने में सफल होगा। फिजुलखर्ची के चलते आय के स्रोत प्रभावित होंगे। विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है विश्वासघात कर सकते हैं। जल्दबाजी या लापरवाही करने से बचना चाहिए, अन्यथा बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

प्यार के विषय में : बीती बातों को याद करके अपने वर्तमान के रिश्तों को खराब न होने दें।

करियर के विषय में : छात्रों को सीखने और अपने काम पर फोकस करने में कठिनाई हो सकती है।

हेल्थ के विषय में : आपका पेट और श्वसन तंत्र परेशानी दे सकता है। आपको पिता के स्वास्थ्य की चिंता करनी पड़ सकती है।

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :

इस हफ्ते आपके विरोधी सक्रिय रहेगें। जो कि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से जातक को तनाव दे सकते है। नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में मजबूती देखने को मिलेगी। आपको आपके सीनियर्स का सहयोग भी मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है। पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा। किसी प्रतियोगिता में सफल होने का योग बन सकता है। शैक्षणिक कार्य से जुड़े लोगों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है।

प्यार के विषय में : प्रेम और दाम्पत्य में विश्वास की जगह संदेह हावी रह सकता है।

करियर के विषय में : इस सप्ताह आपको कुछ अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जा सकता है। कारोबार में भी परिश्रम ज्यादा करना होगा।

हेल्थ के विषय में : आपका स्वास्थ्य मौसम से प्रभावित हो सकता है। गले में एलर्जी हो सकती है।

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :

इस सप्ताह आपके कारोबारी संबंध सुधरेंगे। बिना बात के मानसिक उलझन प्रकट हो सकती है। गया पैसा वापस आने की उम्मीद कम है बाजार एवं शेयर मार्केट में भी सोच-समझकर पैसा लगायें नहीं आर्थिक हानि का योग बन सकता है। भावनाओं पर नियंत्रण जरूरी है। अनावश्यक बोलने से बचें। बिजनेस कर रहे लोग आक्रामक होकर अपनी बिजनेस रणनीति को आगे बढ़ाएंगे। विद्यार्थियों की बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए काफी अच्छा है।

प्यार के विषय में : लवमेट की भावनाओं को आहत पहुंचाना घातक हो सकता है।

करियर के विषय में : कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा और सम्मान होगा। नई जिम्मेदारी भी मिल सकती है।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। किसी पुराने समय से चले आ रहे रोग से जल्द ही निजात मिलेगा।

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :

इस सप्ताह आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे, जिससे आर्थिक समस्याओं में कुछ हद तक कमी आएगी। इस दौरान समस्याओं का समाधान निकालने में कोई मित्र या रिश्तेदार आपका बड़ा सहारा बनेगा। जरा-सी लापरवाही आपके अनेक काम बिगाड़ सकती है। इसलिए आप अपने सभी कामों में सावधानी रखें यदि आप सावधान रहेंगे तो कोई आपत्ति नहीं आयेगी। कंपटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

प्यार के विषय में : इस सप्ताह आपको अपने जीवनसाथी से आपको बहुत प्रेम और सद्भाव मिलेगा।

करियर के विषय में : आपकी आमदनी में उतार-चढ़ाव और अनियमितता रहेगी। अपनी नौकरी में बहुत उत्साह से काम करेंगे।

हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य के प्रति अतिरिक्त सावधानी बरतें।

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :

यह सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों के लिए शुभ साबित होगा। इस दौरान आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। जो जातक विदेश से जुड़े कार्य करते हैं, उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह आपको महत्त्वपूर्ण कार्य थोड़े दिन के लिए स्थगित रखना चाहिए। बच्चों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान करने से उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा। इस सप्ताह पुरानी नकारात्मक बातें सामने आने से वर्तमान खराब हो सकता है।

प्यार के विषय में : इस सप्ताह आपके पार्टनर से संबंध अच्छे होंगे।

करियर के विषय में : विद्यार्थियों को लेखन कार्य में सफलता मिलेगी। आपको कोई बड़ी सफलता भी मिल सकती है।

हेल्थ के विषय में : तली भुनी चीजों से परहेज करें। नहीं तो स्वास्थ संबंधी परेशानी हो सकती है।

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :

इस हफ्ते सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों और मांगलिक कार्यों के लिए धन खर्च होगा। आपकी किसी जिद या अहंकार के कारण मातृ पक्ष से संबंध खराब हो सकते हैं। इस सप्ताह किसी भी नकारात्मक गतिविधि से दूर रहें। लंबे समय बाद किसी प्रियजन से मुलाकात आपकी खुशियों का बड़ा कारण बनेगी। समझ और शांति के साथ अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें। पैसों को लेकर किसी करीबी से किसी तरह की अनबन हो सकती है।

प्यार के विषय में : अपने साथी को अलग से समय दें, तो आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे।

करियर के विषय में : इस सप्ताह आपको आकस्मिक धन लाभ मिल सकता है। जो आपको पहले कभी नहीं मिला।

हेल्थ के विषय में : मानसिक और शारीरिक थकान से परेशान हो सकते हैं। योग प्राणायाम का सहारा लें।

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :

सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन आदि के क्रय-विक्रय का योग बनेगा। आध्यात्मिक क्षेत्र में आपका विश्वास और रुचि आपके व्यक्तित्व को और अधिक सकारात्मक बनाएगी। गलत गतिविधियों से दूर रहें। वाहन सुख संभव है। इस दौरान सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज को खरीदने के लिए जेब से ज्यादा धन खर्च करना पड़ सकता है। कपड़े और ज्वेलरी के व्यवसायियों को इस सप्ताह उम्मीद से ज्यादा लाभ होगा।

प्यार के विषय में : चले आ रहे प्रेम संबंधों में थोड़ी अनबन हो सकती है, हालांकि बातचीत से सब सुलझ जाएगा।

करियर के विषय में : नौकरी और बिजनेस वाले लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा नहीं होगा।

हेल्थ के विषय में : बेहतर स्वास्थ्य के लिए आपको अपनी खाने की आदतों पर ध्यान देना होगा।

मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :

इस सप्ताह कोई चुनौती नहीं आएगी, आप अपने आत्मविश्वास के साथ सभी समस्याओं का सामना करने में सक्षम होंगे। पूरे सप्ताह सौभाग्य का साथ बना रहेगा। रचनात्मकता में निखार आएगा। कार्यक्षेत्र में नई योजना रंग लाएगी। व्यवसाय अच्छा रहेगा और नवीन अवसर प्राप्त होंगे। भाइयों से किसी प्रकार की अनबन हो सकती है। व्यावसायिक गतिविधियों में इस सप्ताह जल्दबाजी में लिया गया निर्णय गलत साबित हो सकता है।

प्यार के विषय में : अविवाहित प्रेमी जातक इस सप्ताह थोड़ा संयम से काम लें तो बेहतर रहेगा।

करियर के विषय में : इस सप्ताह आपको अपने करियर और कारोबार को आगे बढ़ाने के कई अवसर प्राप्त होंगे।

हेल्थ के विषय में : इस सप्ताह सेहत में गिरावट महसूस करेंगे। नींद की कमी और थकान हो सकती है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News