हिंदू पंचांग पांच के पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. इसके जरिए समय और काल की गणना की जाती है. आज के पंचांग की बात करें तो सप्तमी तिथि रात्रि 07:45 बजे तक रहेगी, उसके उपरांत अष्टमी तिथि लग जाएगी. वहीं, आज जन्मे बच्चे मूल में होंगे.
संवत्सर- 2079
दिनांक- 02.10.2022
माह- आश्विनी शुक्ल पक्ष
दिन- रविवार
तिथि- आज सप्तमी तिथि रात्रि 07:45 बजे तक रहेगी, उसके उपरांत अष्टमी तिथि लग जाएगी.
चंद्रमा- धनु राशि में रहेंगे.
नक्षत्र- आज पूरे दिन मूल नक्षत्र रहने वाला है. आज जन्मे बच्चे मूल में होंगे.
सूर्य- कन्या राशि में है.
योग- सौभाग्य योग, स्वामी-ब्रह्मा, स्वभाव- शुभ सायं 05:14 बजे तक रहेगी, उसके उपरांत शोभन योग, स्वामी-बृह, स्वभाव-शुभ है. कार्यों में शुभता रहेगी.
राहुकाल- रविवार- सायं- 4:30 से 6:00 बजे तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.
दिशाशूल- रविवार- इस दिन आपको पश्चिम दिशा की ओर यात्रा या शहर से बाहर जाने से बचना चाहिए.
त्योहार- दुर्गा सप्तमी मां कालरात्रि
पंचक- आज नहीं है
भद्रा- आज 06 बजकर 45 मिनट से दूसरे दिन सुबह 05 बजे तक रहेगी.
सूर्योदय- प्रातः 06:15 बजे.
सूर्यास्त- सायं 06:08 बजे.