Mega Daily News
Breaking News

Astrology / आज का पंचांग : 30 सितम्बर २०२२, राहुकाल सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करें

आज का पंचांग : 30 सितम्बर २०२२, राहुकाल सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करें
Mega Daily News September 30, 2022 10:32 AM IST

हिंदू पंचांग पांच के पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. इसके जरिए समय और काल की गणना की जाती है. आज के पंचांग की बात करें तो राहुकाल सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.  

संवत्सर- 2079 

दिनांक- 30.09.2022

माह- आश्वनि शुक्ल पक्ष  

दिन- शुक्रवार

तिथि- आज पंचमी तिथि रात 10:34 बजे तक रहेगी, उसके उपरांत षष्ठी तिथि लग जाएंगी.

चंद्रमा- वृश्चिक राशि में रहेंगे.

नक्षत्र- आज पूरे दिन अनुराधा नक्षत्र  है. 

सूर्य- कन्या राशि में है.

योग- प्रीति-योग, स्वामी-विष्णु, स्वभाव-शुभ रात्रि 10:33 बजे तक है. आयुष्मान-योग, स्वामी-चंद्र, स्वभाव-शुभ कार्यों में शुभता  रहेगी.

राहुकाल- शुक्रवार- सुबह- 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.  

दिशाशूल- शुक्रवार- इस दिन भी आपको पश्चिम दिशा की ओर यात्रा या शहर से बाहर जाने से बचना चाहिए.

त्योहार- मां स्कंदमाता नवरात्रि की पंचमी, उपांग ललिता व्रत

पंचक- आज  नहीं है.

भद्रा- आज  नहीं है.

सूर्योदय- प्रातः  06:14 बजे.    

सूर्यास्त- सायं 06:10 बजे.

RELATED NEWS