Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 10 October 2024

Astrology

आज का राशिफल: व्यावसायिक योजनाओं को बनाकर उसे क्रियान्वित करने में सफल होंगे

30 December 2022 09:38 AM Mega Daily News
लोगों,करें,ध्यान,मिलने,परेशान,इसलिए,संभावना,व्यापारी,सीखने,मिलेगा,यात्रा,प्लान,रखें,व्यापार,सदस्यों,todays,horoscope,successful,making,business,plans,implementing

शुक्रवार को मेष राशि के लोगों को ऑफिस के करने के दौरान सीनियर्स से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. साथ ही यात्रा का प्लान बन सकता है लेकिन अपनी सेहत का ध्यान रखें.  वहीं कन्या राशि के लोगों के व्यापार में किसी के जुड़ने की बात चल रही है तो उसके बारे में ठीक से जान लें. 

मेष-  मेष राशि के लोगों को ऑफिस के करने के दौरान सीनियर्स से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. काम को योजनाबद्ध और समयबद्ध तरीके से करके बॉस को खुश रखने का प्रयास करें. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन के साथ-साथ रिवीजन भी करते चले. गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करने वाले लोगों को आलस्य करने से बचना होगा. युवा नशे करने वाले मित्रों से दूर रहें वरना उन्हें भी नशे की लत लग सकती हैं, इसलिए अच्छे लोगों की संगत करें और मित्र बहुत सोच समझकर बनाए. पारिवारिक सदस्यों के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है, यात्रा पर जाए तो खुशी और उत्साह के साथ जाए. शुगर के रोगी अलर्ट रहें, शुगर बढ़ सकता है. खानपान और व्यायाम के माध्यम से शुगर कंट्रोल करने की कोशिश करें.

वृष-  इस राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में ज्ञानी लोगों के साथ काम करने का मौका मिलेगा, उनके साथ काम करने के अवसर को हाथ से जाने न दें. युवा दोस्ती यारी में दिखावा करने से बचें, दिखावे बाजी में सिवाय धन खर्च के कुछ भी नहीं होता है. संस्कारी बने रहने में ही लाभ है. आज युवाओं के मन में करियर को लेकर कुछ उथल पुथल हो सकती है, लेकिन धैर्य बनाकर प्रयासों को जारी रखें. जल्दी ही आप अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे. धार्मिक कार्य से संबंधित पेंडिंग काम आज करा सकते हैं. तले भुने खाने से परहेज करें वरना अपच और उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती है, इसके साथ डिहाइड्रेशन की दिक्कत होने की भी आशंका है इसलिए हल्का और सुपाच्य भोजन करें.

मिथुन- मिथुन राशि के लोगों के लिए आर्थिक दृष्टि से दिन बहुत बढ़िया रहेगा. आज जितना हो सके पेंडिंग कामों को निपटा लें. ग्राहक और अतिथि दोनों ही भगवान समान है इसलिए अपने ग्राहकों को संतुष्ट करें. एक विशेष सलाह किसी के साथ विवाद करने से बचें. लंबे समय के बाद दोस्तों यारों के साथ घूमने का प्लान बन सकता है उनके साथ समय व्यतीत करके आप आंतरिक तौर पर प्रसन्न होंगे. घर के सदस्यों के साथ अपने संबंधों को मधुर रखने का प्रयास करें यदि आपके और उनके बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया है तो खुद से पहल कर उसे दूर करने की कोशिश करें. शारीरिक और मानसिक तौर पर खुद को फिट रखने के लिए दिनचर्या में योग और व्यायाम को शामिल करें.

कर्क- इस राशि के लोगों को ध्यान रखना होगा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती हैं इसलिए मन में हमेशा कुछ नया सीखने की चाह रखें और कर्मठ बने रहें. समय आपके फेवर में है इसलिए आप शेयर मार्केट या अन्य किसी माल की खरीददारी में धन निवेश कर सकते हैं. निवेश के साथ- साथ अन्य कामों के लिए भी दिन शुभ है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को और अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है. अपने परिश्रम को जारी रखें जल्दी आपका किसी उच्च पद पर चयन हो सकता है. पारिवारिक विवादों में सोच समझकर निर्णय लें. आपके निर्णय पर बहुत से लोगों की उम्मीदें टिकी हैं. खानपान एवं दिनचर्या का ध्यान रखें अन्यथा स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं है.

सिंह- सिंह राशि के लोग काम के अनुसार वेतन न मिलने से परेशान हो सकते है, धैर्य न खोएं. जल्दी ही आपकी सैलरी बढ़ने की संभावना है. नया माल का आर्डर लेने या पेमेंट के सिलसिले से व्यापारिक यात्रा करनी पड़ सकती है. युवा सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे जिस कारण व सभी के चहेते बनेंगे. गृह क्लेश से परेशान होकर घर से दूर जाने का फैसला ले सकते हैं. आपका यह निर्णय घर के सदस्यों को दुखी कर सकता है. उम्रदराज व्यक्तियों को हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है.  ऐसे में उन्हें कैल्शियमयुक्त आहार ज्यादा लेने चाहिए या आप डॉक्टर से परामर्श करके कैल्शियम सप्लीमेंट भी ले सकते हैं. 

कन्या- इस राशि के लोग कार्यालय में संयमपूर्ण व्यवहार करें, अपना गुस्सा अधीनस्थों और अन्य कर्मचारियों पर मत निकालें. सर्दियों के सीजन में ड्राई फ्रूट की खपत बढ़ने से ड्राई फ्रूट के व्यापारियों को बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. लेखन कला में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए दिन शुभ है. हो सकता है कि उनका लेख किसी समाचार पत्र में प्रकाशित हो जाए. भविष्य की सोच कर इन्वेस्ट करना चाहिए, जिससे आने वाले समय में पैसों को लेकर किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. जिन लोगों का ऑपरेशन हुआ हैं उनको अपना खास ध्यान रखना होगा. भारी सामान उठाने से बचें, हल्का खाना खाएं और दवा भी समय पर लेते रहें. 

तुला- तुला राशि के लोग मन को शांत एवं स्थिर रखें. बेवजह अधीनस्थ पर क्रोध न करें. इससे आपके पद की गरिमा को क्षति पहुंच सकती है. व्यापार में किसी नए व्यक्ति के शामिल होने की चर्चा जोर पकड़ सकती है. किसी भी नए व्यक्ति को शामिल करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लें, उसके बाद ही उसे व्यापार से जोड़े. विद्यार्थी वर्ग रखने से ज्यादा कांसेप्ट क्लियर करने पर ध्यान दें. रटा हुआ पाठ दो दिन बाद भूल भी सकते हैं. इन्वेस्टमेंट के तौर पर नई प्रॉपर्टी ले सकते हैं. आंखों का विशेष ध्यान रखें. आई साइड वीक होने पर चश्मा लग सकता है.

वृश्चिक- इस राशि के लोग अपना काम बनाने के लिए किसी पर भी बेवजह के आरोप न लगाएं, ऐसा करना कतई उचित नहीं है. व्यापारी सरकारी अधिकारियों के साथ विवाद करने से बचें. कभी-कभी गलती होने पर भी शांत रहना ही उचित होता है. युवा अपनी एक्टिविटी के लिए सचेत रहें, क्योंकि उनके द्वारा किए गए कामों से अपयश या अपमान होने की आशंका है. घर के सदस्यों के संबंध में शुभ समाचार मिलने से  घर में मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होने की संभावना है. जंक फूड की वजह से पेट में जलन और दर्द की दिक्कत हो सकती है. जिसमें आराम के लिए घरेलू नुस्खे भी आजमा सकते हैं.

धनु- धनु राशि के लोगों को कार्यों में सफलता मिलने पर उनके आत्मविश्वास एवं पराक्रम में वृद्धि होगी. व्यापारियों द्वारा लिए गए ऋण भार में कमी होने के संकेत है. ऋण भार में कमी होने से व्यापारी खुद को हल्का महसूस करेंगे. युवा दूसरों पर अधिक विश्वास करने से बचें किसी नजदीकी से धोखा मिलने की आशंका है. परिवार में नन्हे मेहमान के आगमन की गुड न्यूज़ मिलने से पूरा परिवार खुशी से झूम उठेगा. बीपी व डायबिटीज पेशेंट आज अपना विशेष ध्यान रखें, अचानक से तबीयत कुछ गड़बड़ हो सकती है.

मकर- इस राशि के लोगों के ऑफिस में किएगए कार्यों की प्रशंसा होगी. प्रशंसा होने पर अहंकार करने से बचें. व्यापारी व्यावसायिक योजनाओं को बनाकर उसे क्रियान्वित करने में सफल होंगे. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है, किए गए प्रयासों में अपेक्षित परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है. जितना हो सके घरवालों को समय देने की कोशिश करें. उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. यदि संभव हो तो उनके साथ फैमिली ट्रिप प्लान करें. सिर और कान में दर्द की समस्या को हल्के में न लें. दर्द होने पर नजदीकी डॉक्टर से तुरंत परामर्श करें.

कुंभ- कुंभ राशि के लोगों पर काम अधिक होने पर वर्क लोड बढ़ सकता है, अधिक काम करने से परेशान न हो. मेहनत अधिक करने पर उसका फल आज नहीं तो कल जरूर मिलेगा. व्यापारी वर्ग आय के नए स्रोत ढूंढने में सफल होंगे, जिस कारण उनकी आय में वृद्धि भी होगी. युवा ज्ञानी लोगों की संगति करने का प्रयास करें उनकी संगत से आप पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा में किसी तरह की कोई कमी न रखे उनकी सेवा करने पर आपको आशीर्वाद ही मिलेगा. आज पेट से संबंधित दिक्कत परेशान कर सकती हैं. लगातार पेट में दर्द होने पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें.

मीन- इस राशि के लोगों के मन में ऑफिस में आपके द्वारा सम्पादित कार्यों को लेकर मन में कुछ उथल- पुथल रहेगी. विश्वास को लेकर अपने सहकर्मी पर अज्ञात भय होने की संभावना है. व्यापारी वर्ग व्यापार से संबंधित समस्याओं का हल ढूंढने में सफल रहेंगे. युवा किसी भी तरह के नियम व कानूनों का उल्लंघन करने से बचें, वरना वह शारीरिक और आर्थिक दोनों तौर पर दंड के भागीदार हो सकते हैं. जीवन साथी के साथ बिगड़े तालमेल के कारण गृहस्थ जीवन से परेशान हो सकते हैं. डिनर करने के बाद वॉक जरूर कर लें वरना एसिडिटी और गैस की समस्या से परेशान हो सकते हैं. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News