सोमवार को वृष राशि के लोग कार्य की लिस्ट बना लें और फिर प्लान करने के बाद कार्य शुरू करें. कार्य में टेक्नोलॉजी की सहायता से अच्छा रिजल्ट देने का प्रयास करें. वहीं, वृश्चिक राशि के लोगों ने कारोबार के सिलसिले में पहले कभी पैसा निवेश किया था तो उन पर पैनी निगाह रखनी होगी.
मेष- इस राशि के लोगों को अपने ऑफिस में कार्य के समय से निष्पादन के लिए सहयोगियों की मदद करनी चाहिए. व्यापारी पैसों के मामले में सोच समझ कर फैसले लें, लेनदेन करते समय पूरी सावधानी बरतें और सौदे भी बाजार भाव देख कर करें. युवा कोर्स की पढ़ाई करते करते बोर हो गए हों और मूड में बदलाव चाहते हैं तो उन्हें कोई बुक पढ़नी चाहिए ताकि ज्ञान में वृद्धि हो. परिवार में अपने बड़े भाइयों से संबंध अच्छे करें, यदि अच्छे हैं तो उनके पास बैठकर और प्रगाढ़ता लाने का प्रयास करें. सेहत के मामले में सतर्कता जरूरी है, सिर के पीछे, पीठ और कमर में दर्द होने की आशंका है, ठीक पोश्चर में बैठकर काम करें. घर परिवार, कार्यस्थल या फिर व्यापार हो, सभी आयामों में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करें.
वृष- वृष राशि के लोग कार्य की लिस्ट बना ले और फिर प्लान करने के बाद कार्य शुरू करें, कार्य में टेक्नोलॉजी की सहायता से अच्छा रिजल्ट देने का प्रयास करें. कारोबार करते हैं और इसे सिस्टमेटिक करना जरूरी है बिना प्लान के कारोबार करना ठीक नहीं होता है. युवाओं का विनम्र स्वभाव रिश्तों को मजबूत करेगा, स्वभाव में विनम्रता बहुत काम थोड़े प्रयास से करा देती है, इसे बनाए रखिए. जीवन साथी के स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी, उनकी कुशलक्षेम पूछ कर संबंध को और भी अच्छा बनाएं. इस राशि के वृद्धजनों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है, परिवार के लोगों को बताएं और उनकी सहायता प्राप्त करें. पुरानी घटनाओं को देख कर भविष्य की कल्पना न करें, संबंधों को मधुर बनाने का प्रयास करें और पुरानी बातों को दिल में न रखें.
मिथुन- इस राशि के लोगों की सरकारी अधिकारी के साथ नोक झोंक की आशंका है, यदि आप सरकारी नौकरी में हैं तो बहुत ध्यान से काम करें और बॉस के साथ अच्छा व्यवहार रखे. व्यापार में छोटी छोटी समस्याओं को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लोन लेने से पहले उसे चुकाने की क्षमता की परख करना आवश्यक है. युवाओं को प्लेसमेंट नहीं मिली है तो निराश न हों और ऑनलाइन तलाश करने के साथ ही अपनी योग्यता बढ़ाने का प्रयास करें. परिवार में प्रेम व मीठी वाणी से सभी को प्रसन्न रखने का प्रयास करें, घर का वातावरण अच्छा होने से सभी का विकास होता है. मौसम के बदलाव के समय सेहत का ध्यान रखें, खाने पीने में ठंडी चीजों का परहेज करें, जुकाम या गला खराब हो सकता है. जरूरतमंद की मदद करने को तैयार रहना चाहिए, कोई भी मदद मांगने आ सकता है, दान पुण्य भी करते चलें.
कर्क- कर्क राशि के लोग अपने ऑफिस में किसी भी तरह का विवाद होने पर उसे बढ़ने न दें, प्रेम से टीम के साथ काम करना होगा. व्यापारियों के लिए आज का दिन थोड़ा कष्टदायक रहने वाला है, पहले से अलर्ट रहें और पूरी सावधानी के साथ कारोबार करें. छोटी छोटी बातों को तूल न दें, प्रेमी युगल के संबंधों में खटास आ सकती है, किसी भी बात का व्यापक संदर्भ में ही विचार करें. मां के स्वास्थ्य को लेकर विशेष ध्यान दें, उनकी चिंता करें और तबियत अधिक बिगड़ने पर डॉक्टर के पास दिखाने ले जाएं. स्वास्थ्य के लिए दिन सामान्य ही रहेगा, सुबह कुछ समय अपनी सेहत के लिए भी दें. जीवन में सामाजिक छवि खराब हो रही है तो राम चरित मानस का पाठ करें, परेशानियों से निकलने का रास्ता मिलेगा.
सिंह- इस राशि के लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए, ऑफिस में कार्य के दौरान कोई बात न समझ में आने पर वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा. व्यापार को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं, व्यापार को ठीक से चलाने के लिए जो उचित हो निर्णय लेने में संकोच नहीं करना चाहिए. युवाओं को बेहतर फाइनेंशियल प्लानिंग करने की जरूरत है, अनावश्यक रूप से धन को खर्च नहीं करना चाहिए. पारिवारिक वातावरण को प्रफुल्लित बनाए रखने का प्रयास करें, इस काम की पहल तो आपको ही करनी होगी तभी दूसरे सहयोग करेंगे. पेट से संबंधित रोगों के प्रति बहुत सचेत रहना होगा, खानपान पर भी ध्यान देते रहें. समाज में आप सबको साथ लेकर चलें अन्यथा आपके संबंधों में दरार आ सकती है. ऐसा करना ठीक नहीं.
कन्या- कन्या राशि के लोगों की करियर से रिलेटेड दिक्कतें चल रही हैं तो परेशान न हों, इस समस्याओं का निराकरण होता दिखाई दे रहा है. व्यापार में कुछ सृजनात्मक करने के लिए समय अच्छा है, सोच विचार कर कुछ ऐसा नया करें कि व्यापार में ग्रोथ हो. विद्यार्थी वर्ग उच्च शिक्षा की तैयारी पर फोकस करें, इधर उधर की बातों में समय व्यर्थ करने की कोई जरूरत नहीं. भाइयों से विवाद हो तो भी उसका निस्तारण प्रेम से करें, यदि मामला न्यायालय तक पहुंच गया हो तो समझौता करने पर विचार कर सकते हैं. महिलाओं को हार्मोलन डिसऑर्डर की प्रॉब्लम होने की आशंका दिख रही है, अलर्ट रहें और चिकित्सक की सलाह लें. प्यासों को जल पिलाने की व्यवस्था करें, प्याऊ लगवाएं या कहीं सार्वजनिक स्थान पर वाटर कूलर लगवाएं.
तुला- इस राशि के लोगों को ऑफिस के कार्य करने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, ऑफिस के रूल्स और रेगुलेशन के साथ तालमेल बैठाकर काम करें. व्यापारियों को चुनौती का सामना करना पड़ेगा, व्यापार कर रहे हैं तो मुश्किलें तो आएंगी और उनका समाधान आपको ही करना होगा. अनावश्यक रूप से किसी को उल्टा जवाब देने की कोशिश युवा न ही करें तो अच्छा रहेगा, संस्कारों के साथ मेधा में वृद्धि करें. परिवार में किसी तरह का विवाद हो जाए तो भी अपने मन को खिन्न न करें, यह सब तो घर परिवार में चलता रहता है. कान में दर्द हो सकता है, खुजली होने पर कोई नुकीली चीज कान में भूल कर भी न डालें कोई नई मुश्किल न तैयार करें. सामाजिक अहित करने वालों को समझाएं, सामाजिक सकारात्मक सोच में वृद्धि करने का प्रयास करें.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोग बॉस की हर बात को गंभीरता से लें, मीटिंग में अपनी राय रखें लेकिन यदि बॉस खारिज कर दें तो उनके अनुसार ही चलें अपनी राय पर जिद्द न करें. कारोबार के सिलसिले में पहले कभी पैसा निवेश किया था तो उन पर पैनी निगाह रखनी होगी, मानसिक और शारीरिक रूप से एक्टिव दिखेंगे. मन में नकारात्मक विचारों को स्थान न दें और न ही ऐसे लोगों के पास रहें, जीवन के उतार चढ़ाव को समझना होगा. परिवार में हमेशा गंभीर ही न बने रहें, सदस्यों के साथ हंसी मजाक भी करें जिससे कठिन समय भी हंसते बोलते कट जाए. शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ सकती है और वह एसिडिक अल्सर का रूप भी ले सकती है इसलिए अलर्ट रहें और मिर्च मसालों से दूरी बनाएं. आस पड़ोस में कोई गरीब परिवार रहता हो तो उसकी जितनी मदद कर सकते हों करने का प्रयास करें.
धनु- इस राशि के लोगों को नौकरी में लापरवाही नहीं करनी चाहिए, यदि उन्होंने अपने में सुधार नहीं किया तो नौकरी पर खतरा आ जाएगा. खुदरा व्यापारियों को उधारी देने से बचना चाहिए, उनका उधार दिया गया माल का भुगतान फंस सकता है. युवाओं को विपरीत परिस्थितियों से निकलने का मार्ग खोजना चाहिए, जीवन में सही लोगों को पहचानें और फिर उनकी संगत करें. बच्चे टीवी लैपटॉप या मोबाइल का ज्यादा प्रयोग करेंगे तो उनके लिए नुकसानदेह होगा, परिवार में बहन के साथ तालमेल अच्छा रहेगा. खानपान में लापरवाही न करें और फैट वाली तली भुनी चीजों से तो दूरी ही रखें नहीं तो इससे आपका वजन बढ़ सकता है. यदि आप किसी एनजीओ या सेवा संस्थान से जुड़े हैं तो कई लोग आपसे मदद मांगने के लिए आ सकते हैं.
मकर- मकर राशि के लोगों को ऑफिस में अपने कार्य को बढ़ाने के लिए टीम की मदद मिल सकती है. टीम के सहयोग से कार्य आसानी से पूरा हो जाएगा. व्यापार करते हैं तो पूरी सजगता के साथ व्यापार करें, कोई कागज हस्ताक्ष कराने के लिए आए तो जल्दबाजी में न करें पहले अच्छी तरह से समझ लें. विद्यार्थी वर्ग समय की कीमत को समझें और उसे बिल्कुल भी बर्बाद न करें बल्कि अपना पूरा समय पढ़ाई पर ही फोकस करें. घर की रसोई के लिए संबंधित सामान जरूरत से अधिक न खरीदें, बर्बाद भी हो सकता है तब आपको कष्ट होगा. कार्य तो करते रहें किंतु इसके साथ ही अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें, यदि कार्य करते हुए थक गए हों तो कुछ देर के लिए रेस्ट करें. वृक्ष लगाने का अवसर प्राप्त हो तो उसे अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए. वृक्षारोपण से जहां पर्यावरण सुधरता है वहीं आत्मसंतुष्टि भी मिलती है.
कुंभ- इस राशि के लोगों को ऑफिस में कई लोग आत्म सम्मान पर चोट पहुंचा सकते हैं, आपका मजबूत काम ही साथ आएगा इसलिए कार्य दुरुस्त रखें. व्यापारियों को उनके प्रतिद्वंदी कड़ी चुनौती दे सकते हैं, अपने व्यापार को बहुत ही ध्यान से करें और नए प्रयोग भी करते रहें. प्रेम संबंध में चल रहे हैं तो अब उसे विवाह बंधन की तरफ परिवर्तित करने का कदम उठा सकते हैं, परिवार वालों से बात करें. परिवार के सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करने के लिए तत्पर रहें इससे घर का वातावरण सौहार्द पूर्ण बनेगा. बीपी के मरीजों को क्रोध पर सख्ती के साथ नियंत्रण करना चाहिए, यदि वह क्रोध करते रहे तो बीपी की दवाएं पूरा काम नहीं कर पाएंगी. परिवार का जीवन यापन करने के साथ ही कमाई का कुछ अंश गरीब बच्चों की पढ़ाई पर भी खर्च करना चाहिए.
मीन- मीन राशि के लोगों को मन में द्वंद मचा रहेगा, इसलिए कंफ्यूजन की स्थिति से बचना होगा. उच्चाधिकारियों के बताए काम को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. मानसिक रूप से बहुत एक्टिव रहना होगा. कारोबार में दूसरों के भरोसे बिल्कुल भी न रहें और सभी कामों पर खुद ही नजर रखें. नए जमाने में आगे रहना तो युवाओं के लिए अच्छी बात है, लेकिन उन्हें अपने संस्कारों और परम्पराओं को भी साथ रखना चाहिए. घर में मांगलिक प्रसंग की रूपरेखा बनेगी, उसमें आपको पूरा सहयोग करना पड़ सकता है, मांगलिक कार्यक्रम होगा तो सभी लोग प्रसन्न भी रहेंगे. शरीर में दर्द रहता है तो कैल्शियम की जांच कराने के साथ ही ऐसी चीजें खाएं, जिनमें कैल्शियम की मात्रा ठीक-ठाक होती है. सामाजिक कार्यों के लिए आज समय निकालना मुश्किल रहेगा, क्योंकि आप अपने कामों में ही व्यस्त रहेंगे.