बुधवार को मिथुन राशि के लोग कार्यक्षेत्र में सौंपी गई नई जिम्मेदारियां पाकर उत्साहित रहेंगे. वहीं धनु राशि के व्यापारियों को अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए एक्टिव रहना होगा, ताकि ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हो. आइए जानते हैं सभी 12 राशि वाले लोगों के लिए बुधवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष - मेष राशि के लोग किसी भी कार्य को जल्दी में करने की बजाए आराम से काम करें जिससे काम सटीक तरीके से हो. व्यापारी द्वारा कारोबार की उन्नति एवं विस्तार के लिए की जा रही है मेहनत के अच्छे परिणाम हासिल हो सकते हैं. युवा द्वारा किए गए प्रयासों के मनोवांछित परिणाम मिलने से उनका भाग्य पर विश्वास बढ़ेगा. परिवार में पिता की आज्ञा का पालन करें उनकी किसी भी बात को अनदेखा न करें. वह जो भी कहेंगे उसमें निश्चित ही आपकी भलाई छिपी है. वाहन चलाते समय फोन पर बात न करें साथ ही गाड़ी की स्पीड पर भी ध्यान दें क्योंकि वाहन दुर्घटना होने की आशंका है.
वृष - इस राशि के सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को लाभ के योग हैं. आपकी मेहनत और लगन के चलते हो सकता है की आपका विभागीय प्रमोशन हो जाए. व्यापारी लाभ प्रतिशत को बढ़ाने के लिए नए प्रयोग भी कर सकते हैं, जिनसे उनका व्यापार पहले की अपेक्षा और अच्छे से चलेगा. युवाओं को मनचाही नौकरी या परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलने से आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प मजबूत होगा. पारिवारिक पैतृक विवाद के कारण सरकारी नोटिस मिल सकता है, जिससे काम और बिगड़ सकता है इसलिए कोशिश करें घर की बातों को घर में ही सुलझा लें. कंधे में दर्द और सर्वाइकल की दिक्कत से परेशान हो सकते हैं, इसलिए तकिया का प्रयोग करना बंद कर दें तो अच्छा होगा.
मिथुन - मिथुन राशि के लोग कार्यक्षेत्र में सौंपी गई नई जिम्मेदारियों के कार्य की शुरुआत से उत्साहित रहेंगे. जिस कारण आज काम मन लगाकर करेंगे. व्यापार में अचानक से खर्चे बढ़ जाने के कारण व्यापारियों को आर्थिक चुनौती के लिए तैयार रहना होगा. युवा कार्य में नई प्रगति करते नजर आएंगे. घर से लेकर व्यापार साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी किसी कार्य को करने में जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. उनके सपोर्ट से आप काम अच्छे तरीके से कर पाएंगे. जिन लोगों को अस्थमा की दिक्कत है उनको अपना खास ध्यान रखना होगा, बीमारी के प्रति लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है.
कर्क - इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. आज न तो ज्यादा खुश होंगे और न ही दुखी. व्यापारियों को अन्य दिनों की अपेक्षा आज के दिन अधिक मुनाफा होगा, आर्थिक प्रगति के कारण आप व्यापार के लिए आगे की योजनाएं बना पाएंगे. युवाओं द्वारा बनाए गए नए संपर्कों से उन्हें लाभ मिलेगा. नए संपर्कों से उन्हें भविष्य के लिए योजना बनाने में भी मदद मिलेगी. परिवार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इन छोटी छोटी बातों से परेशान होने की जरूरत नहीं है, जिंदगी में यह सब तो चलता रहता है. खुद को हेल्दी एंड फिट रखने के लिए मॉर्निंग वॉक पर जरूर जाए यदि संभव हो तो डिनर के बाद भी एक वॉक जरूर कर लें.
सिंह - सिंह राशि के लोगों के पुरानी नौकरी में बॉस या किसी सहकर्मी के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं जिस कारण वह नई नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आज का दिन व्यापारियों के लिए बेहद शुभ होगा क्योंकि आज व्यापार परवान चढ़कर लाभ दिलाएगा. युवाओं के विनम्रतापूर्वक व्यवहार के कारण उनकी मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी लेकिन नए मित्रों के साथ साथ आपको पुराने दोस्तों के संपर्क में भी रहना है. परिवार में सभी बुजुर्गों का खास ध्यान रखें क्योंकि परिवार में किसी के स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट की आशंका है. जिसकी लिए आपको पहले से अलर्ट रहना होगा. हल्का और सुपाच्य भोजन करें साथ मन पसंदीदा भोजन मिलने पर आवश्यकता से अधिक न खाएं वरना एसिडिटी की दिक्कत हो सकती है.
कन्या - इस राशि के लोगों का मानसिक तनाव नौकरी पर असर डाल सकती है जिस कारण उनका काम में मन नहीं लगेगा और इस वजह से वह बॉस की डांट भी खा सकते हैं. व्यापारी की व्यापार से जुड़ी इच्छा पूरी होती नजर आ रही है, लंबे समय से जिस डील का इंतजार कर रहे थे वह डील अब पक्की हो सकती है. युवाओं को पढ़ाई के साथ कर रहे कोर्स पर भी ध्यान देना होगा. जिसके लिए आपको दोनो में बैलेंस बनाकर चलना होगा. परिवार में यदि भाई-बहन आर्थिक सहयोग मांगे तो उनकी मदद जरूर करें. उनकी मदद करने के साथ साथ उनकी समस्या जानने का भी प्रयास करें. मादक पदार्थ का सेवन करने वालों को अब इसका सेवन छोड़ देना चाहिए अन्यथा आपको लीवर से संबंधित दिक्कत परेशान कर सकती है.
तुला - तुला राशि के लोगों द्वारा करियर क्षेत्र के लिए की गई प्लानिंग को सफलता की ओर ले जा पाएंगे. व्यापारी यदि कोई नया व्यापार आरंभ करना चाहते है तो उन्हें जमीन से जुड़ा कोई व्यापार शुरू करना चाहिए क्योंकि उसमे उनको लाभ होने की प्रबल संभावना है. युवा किसी दूसरे के विवाद को सुलझाने का काम न करें अन्यथा आप बिना बात के फंस सकते हैं. परिवार में यदि कोई नया वाहन लेने के लिए सोच रहे थे तो यह समय उपयुक्त है. आज आप नया वाहन ले सकते हैं. हेयर फॉल की दिक्कत बढ़ सकती है जिसमें आयुर्वेद का सहारा लें तो आराम मिलेगा.
वृश्चिक - इस राशि के लोगों को अब अपनी मेहनत को ही हथियार बनाकर आगे बढ़ने का प्रयास करना होगा तभी आपको जल्दी सफलता मिलेगी. कारोबारियों पर तनाव अधिक होने के कारण वह काम सही से नहीं कर पाएंगे जिस कारण आज उनको धन हानि हो सकती है. युवाओं को गुरुजनों का सानिध्य प्राप्त होगा. उनके सानिध्य में रहकर वह किसी महत्वपूर्ण डिसीजन को ले पाएंगे. परिवार में जमीन को लेकर अपनों के साथ मनमुटाव हो सकता है, कोशिश करें की घर के झगड़ों को घर में ही सुलझा लें उन्हें कोर्ट कचहरी तक न ले जाएं. हार्मोनल डिसऑर्डर की समस्या हो सकती है जिस कारण मूड थोड़ी थोड़ी देर में चेंज होता रहेगा.
धनु - धनु राशि के लोगों को अब वक्त पर ही पेंडिंग कार्यों को निपटा लेना चाहिए, अपने पूरे प्रयास कर पेंडिंग कार्यों को काम करने की कोशिश करें अन्यथा बॉस आपको बाहर का दरवाजा दिखा सकते हैं. व्यापारियों को अपने नेटवर्क को एक्टिव करना होगा जिससे ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हो. युवा किसी भी नए सदस्य से तब तक मेलजोल न बढ़ाए जब तक आप उन्हें अच्छे से जान न लें वरना गलत संगति के चलते मुश्किलों में आ सकते हैं. परिवार में मेहमानों के आवागमन में अधिक धन खर्च हो सकता है. जिसके कारण आप कुछ मानसिक तनाव में आ सकते हैं. त्वचा पर कुछ भी लगाते समय खास ध्यान रखना होगा क्योंकि स्किन एलर्जी की आशंका है जिसके लिए आप पहले से अलर्ट रहें तो अच्छा होगा.
मकर - इस राशि के कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ होगा, हो सकता है की आपका स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में चयन हो जाएं. आज के दिन व्यापारी असमंजस की स्थिति में रहेंगे, लेकिन परेशान न हो धैर्य रखें और सही समय का इंतजार करें. युवाओं का खुद पर भरोसा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा, जिसके दम पर वह सही मार्ग पर चल सकेंगे. परिवार वालों के साथ कहीं आउटिंग का प्लान बनाएं, तीर्थ स्थल पर जाने से माता पिता खुश हो जाएंगे. वाहन बहुत अधिक तेज न चलाए क्योंकि वाहन दुर्घटना की आशंका है.
कुंभ - कुंभ राशि के लोग आपके साथ साथ टीम की मेहनत भी रंग लाएगी जिसके दम पर आप एक बड़ी जीत हासिल कर सकेंगे. व्यापारियों के लिए छोटी दूरी की यात्राएं लाभदायक साबित होंगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को अन्य विषयों के साथ साथ जनरल नॉलेज पर भी फोकस करना होगा वरना आपका सिलेक्शन होते होते रुक सकता है. परिवार में बड़े भाई का प्रमोशन या किसी सरकारी नौकरी में चयन हो सकता है जिसके चलते उन्हें लाभ होगा. यदि पेट की समस्या से परेशान हैं तो अब आपको डॉक्टर से परामर्श जरूर करा लेना चाहिए. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है.
मीन - इस राशि के लोगों के कंधों पर नयी शाखाओं की जिम्मेदारी आ सकती है. जिस कारण उनका अधिकांश समय घर की जगह ऑफिस में व्यतीत होगा. व्यापारी किसी नए प्रोजेक्ट पर निवेश करने से पहले उसके सभी बिंदुओं के बारे में अच्छे से विचार करने के बाद ही निवेश करें. युवाओं को अब आलस्य का दामन छोड़कर मेहनत का हाथ थामना होगा तभी वह अपने जीवन में कुछ कर पाएंगे. परिवार में यदि संतान विवाह योग्य है तो उसका विवाह तय हो सकता है, जिस कारण घर में सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जाएगी. रूटीन चेकअप करते रहें इससे शरीर में पनपने वाली बीमारी का पता वक्त रहते लग सकेगा.