कन्या राशि के टारगेट बेस्ड जॉब करने वालों को टारगेट पूरा करने पर फोकस करना होगा, टारगेट पूरा न होने पर बॉस आपको बाहर का दरवाजा दिखा सकते हैं. धन निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है, इसलिए व्यापारियों को अभी कुछ समय के लिए रुकना चाहिए और सही समय का इंतजार करने के बाद ही नए व्यापार में धन निवेश करना चाहिए.
मेष - मेष राशि के लोगों के बिगड़े हुए काम बनने से लाभ की स्थिति बनेगी, जिससे वह प्रसन्न होकर काम करेंगे. व्यापारियों को निवेश करने से पहले उसकी पूरी प्लानिंग कर लेनी चाहिए क्योंकि योजनाबद्ध तरीके से निवेश करने से लाभ होगा. युवाओं को अब बचत करने की कला सीखनी होगी. इसके साथ ही खर्च और बचत के बीच तालमेल बनाकर चलें. मौसी या बहन को उपहार लाकर दें और उन्हें खुश रखने का प्रयास करें, जिससे आपके उनके साथ संबंध मधुर हो और रिश्ता मजबूत हो. पेट से संबंधित दिक्कत से परेशान हो सकते हैं, समस्या बड़ी लगेगी लेकिन होगी नहीं इसलिए टेंशन लेने से बचें.
वृष - इस राशि के लोगों को प्रबंधन कला सीखने पर जोर देना चाहिए क्योंकि आगे चलकर उन्हें टीम का नेतृत्व करना पड़ सकता है. व्यापारी अपने व्यवहार की कमियां दूर करें वरना आपके अक्खड़ स्वभाव के कारण कई ग्राहकों के संपर्क आपसे टूट सकते है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी तभी भविष्य में उन्हें लाभ मिलेगा. घर में मां के साथ समय व्यतीत करें. समय निकालकर उनसे बातचीत करें और उनकी समस्या जानने का और उसे दूर करने का प्रयास करें. ठंडी चीजों का सेवन कम करें अन्यथा फेफड़ों से संबंधित दिक्कत हो सकती है. इस राशि के बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी सजग रहें.
मिथुन - मिथुन राशि के लोगों को करियर क्षेत्र में नई चीजों को सीखने का मौका मिलेगा, जिसका बेहतर प्रयोग आप भविष्य में कर पाएंगे. व्यापार से संबंधित कई तकनीकियों को सीखने का मौका मिलेगा, जिसका प्रयोग करके आप व्यापार को ऑनलाइन भी जोड़ सकेंगे. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को मेहनत करने के लिए अपनी कमर कस लेनी चाहिए, जी तोड़ मेहनत करने पर ही आपका सरकारी पद पर चयन हो पाएगा. युवा ऐसा कोई काम न करें जिससे आपकी छवि खराब हो और आपके साथ-साथ आपके घरवालों को भी शर्मिंदा होना पड़ेगा. बैठकर काम करने वाले लोगों को पीठ दर्द और कंधे में दर्द की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है इसलिए थोड़ी-थोड़ी देर में अपना वर्किंग पॉश्चर बदलते रहें.
कर्क - इस राशि के लोग दिमाग को सक्रिय रखकर काम करें और सीनियर के साथ काम करने के मौके को हाथ से जाने न दें. व्यापार में अनुभवी व्यक्ति के शामिल होने से व्यापार में उन्नति तो होगी ही, इसके साथ ही आपको भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. युवाओं को बुरे लोगों की संगति से बचने के प्रयास करने होंगे वरना कोई बात होने पर आप भी शक के घेरे में आ सकते है. आपका विनम्र स्वभाव रिश्तों को जोड़े रखने में मदद करेगा जिस कारण पारिवारिक सदस्यों के बीच प्रेम सौहार्द बना रहेगा. खुद को हेल्दी एंड फिट रखने के लिए मोटे अनाज का सेवन अधिक करें. इसके लिए आप सुबह के नाश्ते में अंकुरित चना, मूंग आदि का सेवन करेंगे तो अच्छा रहेगा.
सिंह - सिंह राशि के लोगों के ऑफिशियल कार्य आज के दिन बनते नजर आ रहे हैं, इसलिए काम को समय पूरा करने के लिए तैयार रहें. व्यापारी अपने क्लाइंट और ग्राहकों को संतुष्ट करने के हर संभव प्रयास करें, कोशिश करें कि कोई भी ग्राहक आपके व्यवहार या सामान से निराश न होने पाए. युवाओं को हायर एजुकेशन लेने की पूरी प्लानिंग कर लेनी चाहिए और उसी प्लानिंग के अनुसार चलने की कोशिश करनी चाहिए, तभी उन्हें उच्च शिक्षा के अवसर जल्दी प्राप्त होंगे. अचानक से ऑफिस से कलीग्स या बॉस घर पर लंच या डिनर के लिए आ सकते हैं. इसलिए घर की सुंदरता और इंटीरियर चेंज पर ध्यान दें. स्वास्थ्य को लेकर दिन सामान्य है. मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के लिए योग नियमित रुप से करें, इससे आपका मन शांत रहेगा.
कन्या - इस राशि के टारगेट बेस्ड जॉब करने वालों को टारगेट पूरा करने पर फोकस करना होगा, टारगेट पूरा न होने पर बॉस आपको बाहर का दरवाजा दिखा सकते हैं. धन निवेश के लिए समय अनुकूल नहीं है, इसलिए व्यापारियों को अभी कुछ समय के लिए रुकना चाहिए और सही समय का इंतजार करने के बाद ही नए व्यापार में धन निवेश करना चाहिए. विद्यार्थियों वर्ग को केवल एक ही विषय पर फोकस न करके अन्य विषयों के अध्ययन पर ध्यान देना होगा, वरना इससे आपका रिजल्ट खराब हो सकता है. किसी काम की शुरुआत में परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. उनके सहयोग से आप काम को पूरा करने में सफल होंगे. लेट नाइट काम और पढ़ाई करने वाले लोगों की आई साइड वीक होने की संभावना है इसलिए जल्दी से आई टेस्ट करा ले तो आंखों के लिए अच्छा होगा.
तुला - तुला राशि के बैंकिंग सेक्टर में कार्यरत लोगों को आज लाभ मिलने की संभावना है. टारगेट पूरा होने पर उन्हें बढ़िया कमीशन मिल सकता है. ग्राहकों की मांग की पूर्ति न कर पाने के से, रिटेल व्यापारियों को नुकसान होने की संभावना है. आउटडोर गेम में रुचि रखने वाले युवाओं को इसे नियमित रूप से खेलना चाहिए. इससे आप शारीरिक तौर पर फिट भी रहेंगे. काम को समय पर खत्म करके, शाम तक फ्री होकर घर समय पर पहुंच सकेंगे. जिस कारण आज घर वालों के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान बन सकता है. हैवी एक्सरसाइज करने के कारण हाथों में दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है.
वृश्चिक - इस राशि के नौकरी कर रहे लोगों को नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. यदि ऑफर अच्छा है तो एक्सेप्ट करने में कोई हर्ज नहीं है. व्यापारिक दृष्टि से आज का दिन सामान्य है. आज न तो लाभ होगा और न ही नुकसान. परीक्षा व करियर के क्षेत्र में मनचाहे परिणाम मिलने पर युवाओं को अहंकार हो सकता है. युवा अहंकार करने से बचें क्योंकि अहंकार को टूटने में समय नहीं लगता है. अपनी सूझबूझ और प्रयासों से पारिवारिक सदस्यों के बीच में हुए मनमुटाव को दूर करने में आप सफल रहेंगे. चलते फिरते समय खास अलर्ट रहें क्योंकि गिरकर चोट लगने की आशंका है.
धनु - धनु राशि के लोग ऑफिस में प्रभावशाली लोगों से संपर्क बना कर चले, इसके साथ ही किसी के साथ भी विवाद करने से बचें अन्यथा नुकसान होगा. बाजार में प्रतिद्वंदियों की संख्या बढ़ने पर, व्यापारी वर्ग को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. युवा द्वारा किए गए प्रयासों में उन्हें सफलता हासिल होगी. खर्च और बचत के बीच संतुलन बनाकर चले, वरना घरेलू बजट बिगड़ सकता है जिस कारण आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है. वाहन चलाते समय अलर्ट रहे, साथ ही यातायात के नियमों का पालन भी करें क्योंकि दुर्घटना होने की आशंका है.
मकर - इस राशि के टारगेट बेस्ड जॉब करने वाले लोग महीने भर का टारगेट एक ही दिन में पूरा करने में सफल होंगे, जिस कारण उनके बॉस उनसे बहुत खुश होंगे. व्यापारी वर्ग किसी भी तरह के अनैतिक कार्य को करने से बचें वरना आपका व्यापारिक लाइसेंस रद्द हो सकता है. युवाओं को स्टडी स्ट्रेटजी बनाकर पढ़ाई करनी होगी. स्ट्रेटजी के अनुसार पढ़ाई करने पर उन्हें जल्दी सफलता हासिल होगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में अचानक से गिरावट की आशंका है इसलिए उनके खान-पान को लेकर सजग रहें और उनका ध्यान रखें. ठंड से बचने का प्रयास करें. ठंड लगने से सिर दर्द की समस्या हो सकती है.
कुंभ - कुंभ राशि के लोग प्रयासों में असफलता मिलने पर निराश हो सकते हैं, लेकिन निराशा को अपने मन पर हावी न होने दें. एक बार पुनः हिम्मत करके प्रयास करें इस बार आपको निश्चय ही सफलता मिलेगी. पार्टनरशिप में बिजनेस करने वाले व्यापारियों को लाभ होगा, जिसके चलते वह व्यापार विस्तार की योजना बना सकेंगे. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सकती है. पैतृक संपत्ति को लेकर घर वालों के साथ विवाद हो सकता है. कोशिश करें कि घर की बातों को घर में ही सुलझा ले, कोर्ट कचहरी तक न ले जाएं. किसी भी तरह की एक्टिविटी को करते समय खास अलर्ट रहे क्योंकि पुराने घाव पर पुनः चोट लगने की आशंका है.
मीन - इस राशि के लोगों की सहकर्मी के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है. बहस को विवाद में तब्दील न होने दें. व्यापार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इसके लिए निराश न हो व्यापार में लाभ हानि तो चलता रहता है. घर में यदि कोई युवक या युवती विवाह योग के है तो उसका रिश्ता तय हो सकता है. रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है उनकी आवभगत में धन व्यय होने से परेशान हो सकते हैं. खाने में आयरन की मात्रा बढ़ाएं, इसके साथ ही दूध, फल और पनीर आदि चीजों का सेवन अधिक करें क्योंकि खून की कमी होने की आशंका है.