सोमवार को सिंह राशि के लोगों को अपने ऑफिस में महिला सहयोगियों का सम्मान करना चाहिए, यूं तो सम्मान सभी सहयोगियों का करें तो अच्छा है. वहीं, कुंभ राशि के युवाओं को अपने स्वभाव में चंचलता को कम करना चाहिए, उनकी चंचलता दूसरों के सामने शर्मिंदा करा सकती है.
मेष- मेष राशि के लोगों के ऑफिस में मान-सम्मान में वृद्धि होगी और उनकी पेंडिंग सैलरी भी प्राप्त होगी, जो उनमें उत्साह का संचार करेगी. व्यापारी छोटा स्टॉक तो मंगा सकते हैं, किंतु बड़ा स्टॉक सोच समझकर ही डंप करें, माल न निकला तो रकम फंस जाएगी. युवा नए रिश्ते को लेकर जल्दबाजी न करें और इस रिश्ते को एक-दूसरे को समझने के लिए पहले कुछ समय दें. एकल परिवार में रहने वालों को कुछ परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है, समस्याएं आती हैं तो निदान भी होता है. कमर का दर्द परेशान कर सकता है, सबसे अच्छा तो यही है कि सीधे बेड पर कुछ देर आराम करें और झुककर कोई काम न करें. बड़ी बहन या बहन तुल्य किसी महिला का सानिध्य प्राप्त होगा और उनके साथ बैठकर विभिन्न विषयों पर मंथन होगा.
वृष- इस राशि के लोगों को नौकरी से संबंधित कोई भी फैसला लेना हो तो पहले उसके सभी बिंदुओं पर गहराई से सोच लेना चाहिए. पिछले कुछ समय से कारोबारियों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी तो अब उसमें सुधार आता दिखाई दे रहा है. युवा अपने संस्कार और सभ्यता पर आंच न आने दें और उनके रास्ते पर ही चलें, संस्कारहीन पुरुष और पशु में काफी समानता रहती है. अपनी मौसी के पास आज मिलने जाएं और हां जाने के पहले उन्हें देने के लिए कोई उपहार अवश्य ही ले लें, उनके साथ कुछ समय भी व्यतीत करें. पैरों में दर्द और सूजन की शिकायत हो सकती है, इसलिए अपनी सेहत का खास ध्यान रखना होगा. पेंडिंग कार्यों को जल्द पूरा करने की योजना बनाएं और उनके अनुसार ही कार्य में तेजी से जुट जाएं.
मिथुन- मिथुन राशि के लोगों को अपने काम और आचरण से बॉस के मन में गलतफहमी नहीं पैदा होने देना चाहिए, इससे नौकरी में खतरा पैदा हो सकता है. खुदरा व्यापारियों को आज अच्छे मुनाफे की संभावना है, अपने ग्राहकों के नेटवर्क को एक्टिव कर दीजिए. यारी-दोस्ती है तो फिर दिखावा किस बात का, जैसे हैं वैसे ही दिखने का प्रयास करें. दिखावेबाजी में पैसा भी खूब बर्बाद होता है. परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, इसलिए आपको सबके स्वास्थ्य के लिए सचेत रहना चाहिए. परिवार के लोगों के साथ ही अपनी बीमारी में भी लापरवाही न करें, कहीं ऐसा न हो कि आपकी बीमारी भी बड़ा रूप ले ले. जानवरों और पक्षियों की सेवा करें और उनके लिए चारा दाना व पानी का इंतजाम करें और यह जारी रखें.
कर्क- इस राशि के नौकरी करने वालों को कोई खुशखबरी मिलने वाली है, इन लोगों को प्रमोशन मिलने की पूर्ण संभावना दिख रही है. मेडिकल से जुड़ा व्यापार करते हैं तो फिर निवेश करने का यही उपयुक्त समय है, इस निवेश का आपको जल्द ही लाभ मिलेगा. खुद को अपडेट करने के लिए युवाओं को प्रयास भी करना होगा, नई टेक्नोलॉजी सीखें, अब तो 5 जी भी आ गया है. अपनों पर बेवजह का क्रोध करना ठीक नहीं है, शांत मन से विचार करें फिर जरूरी हो तो प्यार से समझाने का प्रयास करें. स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन सामान्य ही रहेगा, किंतु लापरवाही करना भी ठीक नहीं होगा. सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए भागीदारी करें, इससे आपका मान-सम्मान और भी बढ़ेगा.
सिंह- सिंह राशि के लोगों को अपने ऑफिस में महिला सहयोगियों का सम्मान करना चाहिए, यूं तो सम्मान सभी सहयोगियों का करें तो अच्छा है. खुदरा व्यापारी आज अपने संस्थान में ग्राहकों की मांगों को देखते हुए सामान की आपूर्ति नहीं कर पाने से परेशान रहेंगे. युवाओं को सबसे पहले अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए, फिर अन्य वरिष्ठजनों का. माता-पिता के पैर छूकर ही रोज घर से निकलना चाहिए. संतान के व्यवहार पर आपको पैनी निगाह रखनी होगी नहीं तो चाल-चलन और संगत खराब होने में समय नहीं लगता है. शरीर की छोटी से छोटी बीमारी को भी अनदेखा नहीं करना चाहिए, कभी-कभी यह अनदेखी भारी भी पड़ जाती है. आपको मित्रों के साथ अच्छा व्यवहार करना होगा, अन्यथा वह नाराज भी हो सकते हैं, फिर उन्हें आपको मनाना पड़ेगा.
कन्या- इस राशि लोग अपने मन में सीखने की इच्छा बनाए रखें और कर्मठ बने रहें तो सफलता मिलने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता है. हार्डवेयर के व्यापारी मुनाफे के लिए सजग रहें और सोच-समझ कर सौदे करने का प्रयास करें तो अच्छा रहेगा. जो युवा खेलकूद के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें अपने करियर के लिए नई राह मिलेगी, जिससे वह प्रसन्न रहेंगे. कन्याओं को मीठा या फिर टॉफी-चॉकलेट लाकर दें, जिससे वह खुशी से झूम उठे, कन्याओं को खुश करना चाहिए. नसों में खिंचाव और दर्द की आशंका है, इसलिए आज आपको अपनी सेहत के मामले में सजग रहने की जरूरत है. सार्वजनिक रूप से हंसी का पात्र बनने से बचें और कोई ऐसी वैसी हरकत न करें.
तुला- तुला राशि के लोग कार्यों को पूरा कर पाने में सक्षम होंगे, वह अपना निर्धारित कार्य आसानी से कर सकेंगे. व्यापारी अपने उत्पादों की गुणवत्ता को मेंटेन रखें, प्रॉडक्ट की क्वालिटी गिर गई तो भी व्यापार चलाना मुश्किल हो जाएगा. युवाओं को वर्तमान के कार्यों में अभी और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, तभी वह सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आज का दिन आपके जीवनसाथी को समर्पित होगा, उनकी उन्नति हो सकती है या फिर करियर प्रारंभ हो सकता है. बीपी को चेक करें और यदि बढ़ा हुआ है तो फिर डॉक्टर से संपर्क कर उचित दवाओं का सेवन करें. भक्तिभाव से अपने गुरू की आराधना करनी चाहिए, गुरु की आराधना से ही जीवन का पथ सुलभ होगा.
वृश्चिक- इस राशि के जो लोग नौकरी की नई शुरुआत करना चाहते हैं, उनके लिए आज का दिन अच्छा है, ज्वाइन कर सकते हैं. बिजनेस के छोटे-छोटे निवेशों से लाभ कमा सकते हैं, इसलिए बड़े निवेश करने की बजाय छोटे निवेश ही करें. युवाओं को जो सब्जेक्ट मनपसंद हो, उसमें माहिर होने का प्रयास करना चाहिए, अब युवाओं के लिए उचित समय आ गया है. परिवार के साथ आज कहीं घूमने का प्लान बनेगा, बढ़िया रहेगा, कभी-कभी कार्यों की व्यस्तता से अलग हटकर परिवार के साथ समय देना चाहिए. हेल्थ के मामले में परेशानियां बढ़ती हुई नजर आएंगी, इसलिए अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर गंभीर हो जाना चाहिए. सामाजिक और यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा आपको आर्थिक दंड भुगतने के लिए तैयार रहना होगा.
धनु- धनु राशि के लोगों को अपने ऑफिस में बॉस की गुड बुक में आने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा. हार्डवेयर के व्यापारियों को लाभ होगा, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि उन्हें अपने माल की बिक्री के लिए प्रयास भी नहीं करना चाहिए. युवाओं में आलस्य की मात्रा कुछ अधिक ही रहेगी, इसलिए उन्हें काम करते वक्त सजगता भी अधिक रखनी होगी, नहीं तो चूक हो सकती है. आपको अपनी आमदनी के हिसाब से बचत और खर्च के बीच तालमेल बनाकर ही काम करना होगा, अन्यथा बजट बिगड़ जाएगा. हेल्थ के मामले में आज अचानक गिरावट की आशंका है, सचेत रहने की आवश्यकता है, कुछ पौष्टिक आहार लें. अपने ऊपर नकारात्मक प्रभाव को हावी न होने दें, नकारात्मक प्रभाव के कम होने से ही मन शांत हो सकेगा.
मकर- इस राशि के सेल्स से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा, उनको दिया गया टारगेट आसानी से पूरा होता दिखेगा. डेरी से संबंधित व्यापारियों को ग्राहकों से कंप्लेन मिल सकती है, इसलिए अपने प्रॉडक्ट की क्वालिटी को मेंटेन रखें. जो युवा सैन्य विभाग में नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं, वह अपने इस प्रयास में सफल हो सकेंगे. आपको अपने परिवार में सदस्यों के भविष्य को लेकर चिंता रहेगी और ऐसा होना स्वाभाविक भी है. आज आपकी हेल्थ लगभग सामान्य ही रहेगी और आपको जो रोग चल रहे हैं उनमें भी सुधार ही आएगा. योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और शरीर को निरोगी करने की दिशा में आगे बढ़ें.
कुंभ- कुंभ राशि के जो लोग कहीं नौकरी करते हैं, उनकी पदोन्नति की पूरी संभावना बनती हुई दिख रही है. जिन कारोबारियों को पब्लिक डीलिंग करने की जरूरत होती है, उन्हें अतिरिक्त सजग रहने की आवश्यकता है. युवाओं को अपने स्वभाव में चंचलता को कम करना चाहिए, उनकी चंचलता दूसरों के सामने उन्हें शर्मिंदा करा सकती है. नाना-नानी और दादा-दादी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, उनकी भरपूर सेवा करें और जरूरतों को भी पूरा करें. नुकीली वस्तु चुभने की आशंका है, इसलिए घर हो या बाहर कहीं भी चलने फिरने में विशेष सावधानी बरतनी होगी. आप महफिल को लूटना जानते हैं, हंसी-मजाक कर लोगों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल करेंगे.
मीन- इस राशि के जो लोग काफी लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे थे, उन्हें अब इस काम में राहत मिलेगी, नौकरी मिल सकती है. कारोबारी निवेश से संबंधित प्लानिंग कर सकते हैं, व्यापार में भी तेजी की रफ्तार देखने को मिल सकती है. युवाओं को अपने स्वभाव में विनम्रता बनाए रखनी होगी, स्वभाव का रूखापन कभी भी अच्छा नहीं होता है. दांपत्य जीवन में तनाव है तो उसे बढ़ावा देने से बचना चाहिए और शांत रहकर मामले को ठंडा करने में ही भलाई है. स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है तो अनावश्यक यात्रा करने से बचना चाहिए, शरीर से उतना ही काम लें, जितना वह आसानी से कर सकता है. सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा, जहां पर आपकी सामाजिक स्वीकारोक्ति भी बढ़ेगी.