सोमवार को वृश्चिक राशि के जातक वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. दुर्घटना होने की आशंका है. जिसमें आपके साथ-साथ दूसरों को भी चोट लग सकती है. वहीं कर्क राशि के जातक कार्यक्षेत्र में किसी के साथ भी नोक झोंक करने से बचें, सहकर्मी के साथ नोक-झोंक करना आपके करियर ग्रोथ में बाधा बन सकती है. आइए जानते हैं अन्य जातकों का राशिफल.
मेष - मेष राशि के लोगों को काम करने के साथ साथ डेटा सिक्योर करने पर फोकस करना होगा. कपड़ा व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है, जिसके चलते आज उन्हें अच्छा मुनाफा होता दिख रहा है. आज का दिन विद्यार्थियों के लिए थोड़ा कठिन है, मन उदास होने से पढ़ाई करने में मन नहीं लगेगा. अनावश्यक सामान की खरीदारी से बचें, वरना घर का बजट बिगड़ सकता है. सीने में दर्द या भारीपन महसूस होता है तो गंभीरता से लें और किसी अच्छे कार्डियोलॉजिस्ट से सम्पर्क करें.
वृष - वृष राशि के लोगों को न चाहते हुए भी नौकरी के सिलसिले से दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है. लोहे और धातु के कारोबारियों को नई डील करते वक्त खास सावधानियां बरतनी होगी, क्योंकि आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. युवाओं की अत्यधिक आशाएं दुख का कारण बनेगी. ऐसे में आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करें. बच्चों की लड़ाई से खुद को दूर रखें, उनके विवाद में जरूरत पड़ने पर ही बोलें. बड़ों के साथ व्यर्थ की बहस करना ठीक नहीं है. सर्वाइकल मरीजों की समस्या पुनः उभर सकती है. योग और प्राणायाम को दिनचर्या में शामिल करने से समस्या में आराम मिल सकता है.
मिथुन - मिथुन राशि के लोग यदि किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो जॉब से जुड़े दस्तावेज रखना न भूलें, इंटरव्यू के दौरान उनकी जरूरत पड़ सकती है. कारोबारी किसी भी ग्राहक को नाराज न करें, ग्राहक को भगवान का रूप मान उसकी बात को धैर्य से सुनें नहीं तो नुकसान हो सकता है. युवा सरकारी नियमों का पालन करें, नियमों का उल्लंघन करने पर वह आर्थिक दंड की चपेट में आ सकते हैं. यदि आज आपके पास समय है और आप घर पर है तो परिवार संग पूजा-पाठ या दान-धर्म कर सकते हैं. स्वास्थ्य में कमजोरी महसूस कर सकते हैं इसलिए भोजन की थाली में पौष्टिक आहार को शामिल करें. यह आपके लिए स्वास्थ्यवर्धक होगा.
कर्क - कर्क राशि के लोग कार्यक्षेत्र में किसी के भी साथ नोक झोंक करने से बचें, सहकर्मी के साथ नोक झोंक करना आपके करियर ग्रोथ में बाधा बन सकती है. ग्रहों की स्थिति व्यापारियों के लिए सही नहीं चल रही हैं, इसलिए यदि व्यापार से संबंधित कोई निर्णय लेते है तो उसे बहुत सोचने विचारने के बाद ही लें. विद्यार्थियों को नए सत्र से नए कोर्स और दाखिले के लिए अभी से प्लानिंग करनी होगी, तभी वह अपना भविष्य सुरक्षित कर सकेंगे. घर के सदस्यों के साथ वैचारिक मतभेद न हो इस बात का आपको खास ध्यान रखना होगा. आज काम का बोझ आपको अस्वस्थ महसूस करवा सकता है.
सिंह - सिंह राशि के लोगों को ऑफिस में प्रदर्शन में सुधार के लिए थोड़ा तकनीकी का प्रयोग बढ़ाने की जरूरत है. व्यापारियों की नई डील संपन्न होने की संभावना है, जिसके चलते उनकी आर्थिक आय में वृद्धि हो सकती है. इस समय अपना पूरा फोकस विद्यार्थियों को अध्ययन में ही लगाना चाहिए, इधर उधर की बातों में ध्यान लगाने से वह अपना रिजल्ट खराब कर सकते हैं. घर में यदि छोटी बहन है तो उसके सेहत में अचानक से गिरावट की आशंका है, इसलिए उनका खास ध्यान रखें. शुगर पेशेंट को मीठे से पूरी तरह परहेज करना होगा, इसके साथ ही दवाओं का सेवन भी नियमित तौर पर करें.
कन्या - कन्या राशि के लोग कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलते हुए खुद को नायक साबित करने में सफल होंगे. व्यापार में अपने साहस और पराक्रम के दम पर सफलता हासिल करने में कामयाब होंगे. यदि विद्यालय में टेस्ट है तो उसमें आज आप अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे. परिवार की आर्थिक स्थिति को लेकर मानसिक चिंता सता सकती है. तनाव लेने से किसी समस्या का हल नहीं मिलेगा, इसलिए टेंशन करने से बचें. खानपान सही समय पर करने की कोशिश करनी है वरना स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है.
तुला - तुला राशि के लोग अपनी कठोर मेहनत के चलते ऑफिस में पद-प्रतिष्ठा में और मान-सम्मान में वृद्धि के हकदार होंगे. व्यापारियों को ग्राहकों व बड़े क्लाइंट्स से वार्तालाप करते समय अपनी वाणी में मधुरता रखनी होगी. दोनों के प्रसन्न रहने पर ही व्यापार की तरक्की संभव है. युवाओं को जिन कार्यों को करने में समय लगता है, उसे आज के दिन वह सरलता से कर पाने में सफल होंगे. यदि धन को लेकर पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव है तो उसे जल्द ही दूर करें अन्यथा आगे दिक्कत हो सकती है. सिर दर्द की समस्या को हल्के में न लें, यदि यह हमेशा बना रहता है तो आपको माइग्रेन होने की आशंका है.
वृश्चिक - वृश्चिक राशि के लोग अपना बैग तैयार रख लें, हो सकता है कि आपको प्रमोशन के साथ ट्रांसफर लेटर भी मिल जाए. कॉस्मेटिक का व्यापार करने वाले कारोबारियों को बड़ा मुनाफा हाथ लगने की संभावना है. युवा काम करते समय परिश्रम से ज्यादा मस्तिष्क का प्रयोग अधिक करें, क्योंकि आपके भीतर बुद्धिमत्ता पर्याप्त मात्रा में है. परिवार में यदि किसी का जन्मदिन है तो उसे सरप्राइज पार्टी या गिफ्ट अवश्य दें. वाहन चलाते समय गति पर खास ध्यान दें, दुर्घटना होने की आशंका है जिसमें आपके साथ साथ दूसरों को भी चोट लग सकती है.
धनु - धनु राशि के सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों के कार्यभार में वृद्धि हो सकती है, जिसकी वजह से उनको पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. सोने चांदी के कारोबारी आज अपेक्षित लाभ न मिलने पर कुछ उदास हो सकते हैं. बोर्ड एग्जाम देने की तैयारी कर रहें युवाओं को अपनी लेख सुधारने पर खास ध्यान देना होगा, धीमी गति होने पर परीक्षा छूट सकती है. आज के दिन वाणी को लेकर बहुत संतुलन बनाकर चलें. छोटी-छोटी बातों को लेकर दूसरों को ताने देने से बचे. अपच और उल्टी जैसी समस्या से परेशान हो सकते हैं इसलिए बाहर का भोजन व बासी भोजन से परहेज करें.
मकर - मकर राशि के लोगों की ऑफिस में बॉस के साथ बहस होने की आशंका है. हर बात पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है कुछ मामलों में शांत रहना ही उचित होता है. कारोबारी जिस तरह से पहले प्रयास कर रहे थे, अभी भी उसी तरह से मेहनत करते रहें, जल्द ही व्यापार में अच्छी उन्नति के मार्ग खुलेंगे. विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के बेहतर परिणाम मिल सकते हैं, इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट मिलेगा. आज आपका अधिकांश समय परिवार के बीच में बीतेगा. लंबे समय के बाद किसी खास रिश्तेदार का आना या उनसे मुलाकात हो सकती हैं. पैरों में चोट लगने की संभावना है इसलिए पैरों की केयर करने पर खास ध्यान देना होगा.
कुंभ - कुंभ राशि के लोगों के लिए आज के दिन भाग्य और कर्म का कंबीनेशन बना हुआ है जिससे कार्य पूरे होते ही लाभ की भी संभावनाएं दिखाई दे रही है. व्यापारी यदि कारोबार में निवेश करने की योजना बना रहें है तो आज का दिन निवेश के लिए उपयुक्त है. विवाह योग्य युवक-युवती के लिए नये रिश्ते आ सकते हैं, रिश्ते अच्छे होने पर विवाह की बात जोर भी पकड़ सकती है. आज के दिन घर के सभी सदस्यों के साथ प्रभु भजन में ध्यान केन्द्रित करते हुए, बेवजह के तनाव लेने से बचना होगा. यदि सिगरेट, तंबाकू और शराब या अन्य किसी तरह के नशे का सेवन करते हैं, तो किसी गंभीर बीमारी के गिरफ़्त में आ सकते हैं.
मीन - मीन राशि के लोगों पर काम का भार बढ़ने की संभावना है, क्योंकि परमात्मा इस समय आपकी क्षमता चेक कर रहे हैं. ग्रहों की स्थिति व्यापारियों को मुनाफा कराने के फिराक में है, अपनी मेहनत को जारी रखें. कंपटीशन की तैयारी कर रहे, युवाओं को कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है तभी उनका चयन होने की संभावना बनेगी. परिवार में बड़े भाइयों से संबंध अच्छे बनाकर रखें, उनके साथ समय व्यतीत करें. स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं बढ़ सकती हैं, ऐसे में लापरवाही करने से बचें.