Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Thursday, 19 December 2024

Astrology

आज का राशिफल : कीमती वस्तुओं के प्रति लापरवाही पर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है

26 November 2022 02:07 AM Mega Daily News
लोगों,इसलिए,करें,होगा,परिवार,व्यापारी,मिलने,स्वास्थ्य,परेशान,आशंका,उन्हें,युवाओं,स्थापित,परहेज,,todays,horoscope,negligence,towards,valuables,may,result,heavy,losses

शनिवार को कन्या राशि के लोग अपने सहकर्मी के साथ किसी भी तरह के विवाद से बचें, साथ ही टीम के साथ सामंजस्य स्थापित करके काम करें. वहीं, मीन राशि के व्यापारी ज्यादा लाभ की लालसा में उत्पाद की गुणवत्ता में कमी न लाएं.

मेष- इस राशि वाले लोगों को ऑफिस की मीटिंग की सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है, इसलिए काम के साथ-साथ मनोरंजन के लिए भी तैयार हो जाएं. रिटेल व्यापारी आज अपेक्षित लाभ न मिलने से निराश हो सकते हैं, ऐसे में धीरज रखिए कुछ समय के इंतजार के बाद आपको मनोवांछित लाभ भी होगा. युवा वर्ग के लिए एक विशेष सलाह किसी भी चीज अति ठीक नहीं है, इसलिए अपनी आदतों के बीच संतुलन बनाकर चलेंगे तो भविष्य में किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. परिवार में किसी के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखकर कुछ परेशान हो सकते हैं, इसलिए वक्त रहते इलाज और परहेज दोनो शुरू कर दें. बाहर का खाना खाने से परहेज करें, अन्यथा पेट से संबंधित कोई दिक्कत हो सकती है.

वृष- वृष राशि वाले लोगों को ऑफिस में अपने सहकर्मियों व अधीनस्थों की बातों को भी महत्व देना होगा. ऐसा करने पर ही आप सभी के बीच सामंजस्य स्थापित कर पाएंगे. व्यापारी अपने कर्मचारी के काम चेक करते चलें, उनके साथ यदि सख्ती न बरती तो आपके व्यापार को नुकसान होने की आशंका है. माता-पिता आपसे जो भी कहेंगे, निश्चय ही उसमें आपकी भलाई छिपी होगी, इसलिए उनकी कही बातों को गंभीरता से लें, साथ ही उनका पालन भी करें. कीमती वस्तुओं के प्रति लापरवाही पर आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसलिए ऐसी वस्तुओं को संभालकर रखिए. ऐसे खाने से परहेज करें, जिससे फैट बढ़ता हो, क्योंकि लीवर फैटी स्टेज पर आ सकता है. 

मिथुन- इस राशि के लोग सौंपी गई जिम्मेदारी को समय पर पूरा करने में सक्षम होंगे, जिस कारण आप सभी लोगों से तारीफ बटोरेंगे. व्यापारी अपनी तरक्की, मेहनत, लगन और समाज से प्राप्त मान-सम्मान के कारण दूसरों के लिए आप प्रेरणा बनेंगे. युवा मित्रों के साथ यदि किसी भी तरह के मतभेद की स्थिति बन रही है तो उससे बचने का प्रयास करें. अनावश्यक खर्चों से बचें, इस समय आपको बचत करने पर अधिक जोर देना चाहिए. जिन लोगों को गठिया रोग की दिक्कत है, उनकी समस्या उभर सकती है, जिस कारण आपको अधिक दर्द झेलना पड़ सकता है.

कर्क- कर्क राशि के जिन लोगों ने नई नौकरी ज्वाइन की है, उन्हें ऑफिस के टाइम का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा. ऑफिस के टाइम पर अपनी उपस्थिति दर्ज करना फायदेमंद होगा. बर्तन व्यापारियों की बिक्री दर बढ़ने से आज उन्हें आज लाभ होने की प्रबल संभावना है. युवा फालतू की बातों से दिमाग हटाकर पढ़ाई और कार्य पर फोकस करेंगे, तभी वह अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो पाएंगे. किसी परिचित के विवाह का निमंत्रण आ सकता है, जिसमे आपको सपरिवार शामिल होना चाहिए. किसी बात के तनाव के कारण बीपी बढ़ सकता है, जिस कारण आप परेशान हो सकते हैं, व्यर्थ का तनाव लेने से बचें.

सिंह- इस राशि के लोगों का भाग्य आज पूरा साथ देने वाला है. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को कोई शुभ समाचार मिल सकता है, इसके साथ ही पूर्व कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने की भी संभावना है. व्यापारियों के लिए भी समय अनुकूल है, बिक्री होने के साथ-साथ नए ग्राहक भी जुड़ेंगे. विद्यार्थी अध्ययन में एकाग्रता महसूस करेंगे, जिस कारण वह समय पर सिलेबस पूरा कर पाएंगे, साथ ही होने वाली परीक्षा में अच्छे परिणाम भी ला पाएंगे. परिजनों से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है, अतः आपको सोच-समझकर व्यवहार करना चाहिए. स्वास्थ्य संबंधी पूर्व समस्या से निजात मिलने से आज मन पसंदीदा भोजन कर सकेंगे, जिससे पेट के साथ-साथ मन भी खुश हो जाएगा.

कन्या- कन्या राशि के लोग अपने सहकर्मी के साथ किसी भी तरह के विवाद से बचें, साथ ही टीम के साथ सामंजस्य स्थापित करके काम करें. व्यापारियों के लिए आज का दिन शुभ संकेत लेकर आया है, धन का आगमन निरंतर होता रहेगा, जिस कारण आप शॉर्ट टर्म निवेश के बारे में भी सोच सकते हैं. युवाओं का अध्यात्म की ओर रूझान होगा, जिस कारण उनका दान-पुण्य जैसे सद्कर्मों में मन लगेगा. बीमारी या अन्य कामों में हुए आकस्मिक धन खर्च से आपका घरेलू बजट बिगड़ सकता है, जिस कारण आप कुछ परेशान हो सकते हैं. मशीन में काम करते वक्त अलर्ट रहिए, क्योंकि हाथ में चोट लगने की आशंका है.

तुला- इस राशि के लोगों को आगे बढ़ने एवं उन्नति के नए अवसर मिलेंगे, ऐसे अवसर बार-बार नहीं मिलते हैं, इसलिए इन पर खरा उतरने का प्रयास करें. समय अनुकूल होने का इंतजार करें, उचित समय आते ही कार्य गतिमय होगा, इसलिए धैर्य रखें. युवाओं के चिड़चिड़े व्यवहार के कारण उनके अपने उनसे दुखी हो सकते हैं, इसलिए अपने  व्यवहार में परिवर्तन की कोशिश करें. परिवार के अन्य सदस्यों को भी अहमियत दें. घर की किसी मुद्दे पर अन्य लोगों की राय को भी महत्व दें. फैटी चीज खाने से परहेज करें, अधिक वजन बढ़ने से बीमारी पनपने की आशंका है.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोगों के काम और मेहनत से उनके अधिकारी वर्ग उनसे खुश रहेंगे. व्यापार की आर्थिक दृष्टि से समय उतार-चढ़ाव वाला बन रहा है,जिससे आज सारा दिन मंदी की आशंका है. युवा के पराक्रम और उत्साह का स्तर आज अधिक ऊंचा रहेगा, जिसके कारण उनके अंदर सभी कार्यों को करने की चाह जागेगी. परिवार में माताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, यदि उन्हें सामान्य सर्दी, खांसी भी है तो भी डॉक्टर से परामर्श करके ही दवा दें. स्वास्थ्य को लेकर आज बेफिक्र रह सकते हैं. कही भी घूमने और कुछ भी खाने-पीने के लिए आज आप स्वतंत्र हैं.

धनु- इस राशि के सरकारी विभाग में जॉब कर रहे लोगों के अनैच्छिक स्थानान्तरण के योग बन रहे हैं, इच्छा न होते हुए भी अपना मन मजबूत कर लें. व्यापारियों ने यदि किसी को उधार दिया था या उधारी पर माल बेचा था तो आज उस धन के मिलने की आशंका है. युवाओं को एकाग्रचित्त होकर अध्ययन में जुटने की जरूरत है, जिसके लिए वह मेडिटेशन भी कर सकते हैं. बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए नवीन निवेश या कोई वाहन खरीदने के लिए विचार कर सकते हैं. ठंड लगने से शरीर में दर्द की दिक्कत परेशान कर सकती है. समय मिलते ही आराम करें तो अच्छा होगा.

मकर- मकर राशि के सकारात्मक ग्रह आपके फेवर में हैं. करियर क्षेत्र में पद प्रतिष्ठा एवं प्रशंसा के योग बन रहे हैं. व्यापार में माल डंप करने के लिए आय से अधिक खर्च हो सकता है, जिसके लिए परेशान न हों. माल पर्याप्त मात्रा में होगा, तभी तो ग्राहक की मांग पूरी होगी. युवाओं का ध्यान मनोरंजन से हटकर अध्ययन की ओर लगेगा. एकल परिवार में रहने वाले मुश्किल का सामना करेंगे, जिससे उन्हें  संयुक्त परिवार की अहमियत का एहसास होगा. स्वास्थ्य असामान्य लगने पर या कुछ भी परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें.

कुंभ- इस राशि के लोग वर्क लोड अधिक और उसको पूरा करने पर परेशानी और थकान का अनुभव करेंगे. व्यावसायिक मंदी के कारण आपका व्यापार प्रभावित हो सकता है, जिस कारण मूड ऑफ रहेगा. परफेक्शन के चक्कर में बाकी के काम अधूरे रह सकते हैं. काम पेंडिंग की मत आने दीजिए तो अच्छा होगा. परिवार में फिजूलखर्च के परेशानियों को बुलावा दे सकते हैं, इसलिए आवश्यक खर्चों की पहले ही लिस्ट तैयार कर लें. आंखों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही मत करें. आंखों से संबंधित दिक्कत होने पर किसी अच्छे नेत्र विशेषज्ञ को जरूर दिखा लें.

मीन- मीन राशि के लोगों के कार्यक्षेत्र के उच्चाधिकारी से मधुर संबंध स्थापित होंगे. आपके यही संपर्क भविष्य में आगे काम आएंगे. व्यापारी ज्यादा लाभ की लालसा में उत्पाद की गुणवत्ता में कमी न लाएं. युवा अपने आसपास ही अवसर की तलाश करें, जल्दी ही उन्हें अपनी योग्यतानुसार अवसर मिलेगा. परिवार में नन्हे मेहमान के आगमन की गुड न्यूज मिलने से प्रसन्नता का माहौल छाया रहेगा. ठंड के मौसम की शुरुआत हो गई है, इसलिए कफ और शीत विकार से सावधान रहें. घर के बच्चों का खास ध्यान रखें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News