Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Monday, 30 December 2024

Astrology

आज का राशिफल: मेष से मीन राशि तक जाने अपना आज का राशिफल

24 January 2023 09:38 AM Mega Daily News
लोगों,युवाओं,करें,व्यापारियों,व्यापारी,परिवार,जिससे,मिलेगा,रहेगा,व्यापार,मेहनत,ध्यान,होगी,स्थिति,दिखाने,,todays,horoscope,know,aries,pisces

मंगलवार के दिन वृष राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. वहीं वृश्चिक राशि के व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. 

मेष

इस राशि के लोगों को आज आलस्य और लापरवाही से बचना होगा,वरना समस्याएं बढ़ सकती हैं. व्यापारी ध्यानपूर्वक किसी भी व्यापार में निवेश करें. वहीं युवाओं को नई दिशा देने वाले कई अवसर मिलेंगे. ऐसे में अवसरों को हाथ से जाने न पाए. परिवार की अहमियत को समझें क्योंकि कठिन समय में परिवार का साथ और सहयोग मिलेगा.

वृष

वृष राशि के लोगों को आज कार्यस्थल में अपना हुनर दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. जिसमें वह  मेहनत के बल पर सफलता और नाम कमाने में सफल होंगे.  युवाओं को आज का दिन मानसिक अशांति के साथ जूझना पड़ सकता है. इससे बचने के लिए वह ध्यान लगाएं. आपसी समझ से रिश्तो में आई दूरियां कुछ कम होगी, जिस कारण पारिवारिक संबंधों को मजबूती मिलेगी. ठंडी खाने पीने की चीजों से परहेज करें वरना सर्दी, जुकाम के साथ-साथ गला भी खराब हो सकता है.

मिथुन

इस राशि के लोगों को आज ऑफिस में मेहनत अधिक करनी होगी. जिससे वह प्रेरित होकर और जी जान से मेहनत करेंगे.  व्यापारियों के काम किसी कारण से रुक सकते हैं लेकिन ध्यान रखकर नए रास्ते तलाशने की कोशिश करनी होगी. जिससे काम आसानी से हो जाए. युवाओं के प्रेम संबंधों में भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेगी.  स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

कर्क

कर्क राशि के लोग बड़ी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए शारीरिक स्फूर्ति बनाए रखें. व्यापार में अनुभवी व्यक्ति का सहयोग मिलने से बनाई गई योजना अच्छे से सफल हो सकेगी. साथ ही व्यापार को एक नई दिशा मिलेगी. युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलेगा. अवसरों का जमकर फायदा उठाएं और शत प्रतिशत योगदान दें.  जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करें यदि हो सके तो कहीं बाहर घूमने का भी प्लान बनाएं. 

सिंह

इस राशि के लोगों को आज अपने कार्यस्थल पर अपने सीनियर्स का सम्मान करना होगा, उनकी डिमांड के अनुसार काम करे उन्हें निराश न करें. इसके अलावा व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे. साथ ही खर्च करने के लिए नए रास्ते भी तैयार होंगे. वहीं अगर इन राशि के युवाओं को मानसिक तनाव है तो अपने करीबी के साथ मन को हल्का करने की कोशिश  करें. साथ ही जल्द परिवार में कोई खुशखबरी मिलने से उत्सव का माहौल रहेगा. गुड न्यूज के बहाने घर में पार्टी प्लान कर सकते हैं. 

कन्या

कन्या राशि के नौकरी करने वाले लोगों के लिए प्रगति का रास्ता खुलेगा. खुदरा व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा माल डंप करने के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि स्टॉक बढ़ाने से मुनाफा भी होगा. विद्यार्थी वर्ग होमवर्क या प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की कोशिश करें.  परिवार में यदि कोई व्यक्ति मदद के लिए आता है तो  उसकी मदद जरूर करें. साथ ही घर के किसी भी सदस्य की जरूरत को नजरअंदाज न करें. 

तुला

इस राशि के लोगों पर काम का भार अधिक होने से आज वह सारा दिन बिजी रहेंगे. व्यापारी वर्ग प्रोडेक्ट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. माल की गुणवत्ता के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें अन्यथा ग्राहकों से अनबन हो सकती है. विदेश में शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को जल्दी ही पैसे कमाने का अवसर प्राप्त हो सकता है, जिससे उनकी पढ़ाई के साथ साथ कमाई भी हो जाएगी. 

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोग यदि कार्यालय में अपनी टीम की अगुवाई कर रहे हैं तो जूनियर्स पर गुस्सा न करें, उन पर गुस्सा करने का मतलब अपने काम को खराब करना है. व्यापारियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. आज वह न तो लाभ और न ही घाटे की स्थिति में रहेंगे. युवा वर्ग इस समय करियर पर फोकस करें. परिवार और पड़ोसियों की मदद का मौका मिल रहा है तो आगे बढ़कर पहल मदद करनी चाहिए. यदि सेहत से संबंधित कोई परेशानी है तो  डॉक्टर की सलाह के मुताबिक ही दिनचर्या रखें. 

धनु

इस राशि के लोग कार्यशैली में गुणवत्ता लाकर ऑफिस में उच्च अधिकारियों को खुश कर सकेंगे. विदेशी वस्तुओं का व्यापार करने वाले व्यापारी आज लाभ की स्थिति में रहेंगे. जिससे उनका काम को करने में मन लगेगा. युवाओं की आज अपने पुराने मित्रों या किसी परिचित से मुलाकात हो सकती है.लंबे समय के बाद पुराने दोस्तों से मिलकर खुशी की अनुभूति होगी. कोलेस्ट्रॉल पर पैनी निगाह रखनी होगी इसके साथ चिकनाई युक्त भोजन का सेवन करने में परहेज करें.

मकर

मकर राशि के लोग ऑफिस के कामकाज में मन लगाएं. गलती की सूरत में नुकसान उठाना पड़ सकता है. व्यापारी को अभी कुछ दिनों तक और कड़ी मेहनत करनी की जरूरत होगी. अपेक्षित लाभ होगा. युवाओं को जिन कामों की जानकारी नहीं है. उन कामों से दूरी बनाए. इसके साथ ही ऐसे कामों की जिम्मेदारी भी लेने से बचें. अनावश्यक खर्च आपकी जेब ढीली कर सकता है इसलिए थोड़ा हाथ खींच कर चलें. सेहत के मामले में कब्ज से संबंधित समस्या हो सकती है, इससे निदान के लिए आपको हल्का और सुपाच्य भोजन ही करना चाहिए.

कुंभ

इस राशि के लोगों को सही दिशा में पूरी क्षमता से कार्य करना होगा तभी उनको उसका सुखद परिणाम प्राप्त होगा. खाद्य पदार्थ के व्यवसाय से जुड़े लोगों को बड़ा मुनाफा हाथ लग सकता है. नकारात्मक ग्रह युवाओं को कुछ भ्रम की स्थिति में डाल सकते हैं, इसलिए ज्ञानी लोगों की संगत करें जिससे उत्पन्न हुई भ्रम की स्थिति में सहायता मिल सकें. बच्चों की खुशी में ही बड़ों की खुशी छिपी है इसलिए बच्चों को प्रसन्न देखकर आप भी बहुत प्रसन्न होंगे. सेहत का ध्यान रखते हुए आपको किसी भी मामले में शांत रहना है, मेडिटेशन करना लाभकारी रहेगा. 

मीन

मीन राशि के लोग करियर क्षेत्र में असफलता को देखकर परेशान न हो,  बल्कि असफलताओं के जरिए अपनी कमी को पहचानकर उनसे  सीखे. व्यापारी वर्ग को आर्थिक रूप से थोड़ा सावधान रहना चाहिए क्योंकि आज नुकसान होने की आशंका है. युवाओं को अपने क्रोध पर काबू करना होगा वरना बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. घर में किसी बुजुर्ग महिला का स्वास्थ्य ठीक न हो तो उनकी सेवा करें और समय समय पर उन्हें दवा देते रहें. खाली पेट न रहें हल्का फुल्का कुछ न कुछ खाते रहें वरना गैस्टिक की समस्या हो सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News