गुरुवार को कर्क राशि के जो लोग डिफेंस सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं, उनकी इच्छा पूरी हो सकती है. वहीं, मकर राशि के व्यापारियों की रोज की आमदनी में वृद्धि होगी, परिवार के साथ ही भजन-कीर्तन का भी आनंद लेना चाहिए.
मेष- इस राशि के लोग अपने ऑफिस में कार्य के प्रति उत्साहित रहें क्योंकि आज उनके आत्मविश्वास में कुछ कमी रह सकती है. विनम्र स्वभाव ही कारोबारियों की पहचान है, और यही स्वभाव आपको व्यापार में आर्थिक लाभ दिलाएगा, अच्छी कमाई होगी. युवा जिल तरह की कलात्मक वाणी का प्रयोग करते हैं उसे बनाए रखें क्योंकि वाणी की यही विशेषता आकर्षण का केंद्र बनेगी. कुल की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा, अच्छे से ढेर सारी बधाई देने की तैयारी कर लीजिए. एलर्जी और सांस लेने की परेशानी हो सकती है, दीपावली के मौके पर घरों की सफाई और पटाखों के चलते हवा कुछ प्रदूषित रहती है, दिक्कत होने पर डॉक्टर से संपर्क करें. पुराने दिनों का आंकलन करें, वर्तमान समय की आर्थिक तंगी तो उन्हीं दिनों का परिणाम है.
वृष- वृष राशि के जो लोग नौकरी के लिए परेशान चल रहे हैं, उन्हें जल्द ही राहत मिलेगी, परेशान लोगों की स्थितियां ठीक होती दिखाई दे रही हैं. व्यापारी परेशान न हों, उनकी परिस्थितियों में जल्द ही परिवर्तन होगा लेकिन उन्हें मेहनत में कोई कमी नहीं करना चाहिए. दूसरों की कड़वी बातें युवाओं के दिल को चोट पहुंचा सकती हैं, आपको ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए जो तीखा बोलते हैं. परिवार के लोगों का विवाद सुलझाने में आपको मध्यस्थता करनी पड़ सकती है, कोई दिक्कत नहीं निष्पज्ञता के साथ कार्य करें. यूं तो गुलाबी जाड़ा शुरु हो गया है लेकिन दिन में धूप रहती है, दिन की धूप के बचाव के लिए घर से बाहर निकलने पर गॉगल लगा सकते हैं. मान सम्मान पाने की लालसा रखना बुरा नहीं है किंतु सम्मान तो तभी मिलेगा जब आप भी दूसरों को सम्मान देंगे.
मिथुन- इस राशि के लोग अपने सहकर्मियों से आज सहयोगात्मक व्यवहार करें, ऐसा करना आपके लिए लाभकारी होगा. खुदरा व्यापारी आज सोचा हुआ मुनाफा कमाने में पीछे रह सकते हैं, इसे लेकर तनाव पालने की जरूरत नहीं है. कोर्स और पढ़ाई से संबंधित नोट्स अभी से बनाते चलें, आपके भविष्य के लिए यह बेहद उपयोगी होगा. मां के साथ ही मां तुल्य महिला की जरूरतों का भी पूरा ख्याल रखें, उनके साथ कुछ समय व्यतीत करें. यदि आपकी कोई सर्जरी होने वाली है तो आपके डॉक्टर ने तैयारी के लिए जो भी निर्देश बताए हैं उनका पालन करें. सामाजिक कार्यक्रम में अन्य लोगों की कमी के चलते आपको अधिक जिम्मेदारी उठानी होगी.
कर्क- कर्क राशि के जो लोग डिफेंस सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं उनकी इच्छा पूरी हो सकती है, जो लोग वहां पहले से काम कर रहे हैं उनका प्रमोशन हो सकता है. फार्मा का व्यापार करने वाले इस समय कारोबार में निवेश कर सकते हैं, उन्हें आगे चल कर इस निवेश का लाभ मिलेगा. वरिष्ठों की बातचीत के दौरान आप कुछ कहना चाहते हैं तो पहले उनकी बात पूरी होने दें, अन्यथा वह नाराज हो सकते हैं. जीवन साथी की बातों को भी महत्व दें, घर और बाहर के विषय उनके साथ डिस्कस करें, उनसे महत्वपूर्ण राय मिल सकती है. सेहत के लिए आपको अपने भोजन में बदलाव की जरूरत है, कोशिश करें कि ठोस के स्थान पर तरल पदार्थों का सेवन करें. सामाजिक गतिविधियों में आपकी रुचि बनी रहेगी और आप सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
सिंह- इस राशि के लोग अपने ऑफिस में नियमों का पालन करें, ऑफिस की छोटी छोटी बातों पर न तो उलझना चाहिए और न ही किसी से विवाद करना चाहिए, शांत रहें. व्यापारी आर्थिक उतार चढ़ाव भरी स्थितियों में धैर्य रखें, स्थितियां फिर से सामान्य होंगी इसलिए समय का इंतजार करें. युवाओं की वाणी में सौम्यता नहीं है तो इसका असर उनके कार्य पर भी पड़ेगा इसलिए अपनी वाणी के रूखेपन को दूर ही रखें. परिवार में छोटे मोटे मामलों पर मतभेद हो सकते हैं किंतु आप इनको लेकर बढ़ने न दें और सबके बीच में सामंजस्य बनाएं. पुराने रोगों को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि अभी भले ही आराम मिल गया हो किंतु यह फिर से उभर सकते हैं. विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता में विकास होगा.
कन्या- कन्या राशि के फाइनेंस से संबंधित नौकरी करने वालों को आज कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, मजबूती से मुकाबला करें. व्यापारियों के लिए आज का दिन आर्थिक स्थिति के लिए शुभ रहेगा, व्यापारियों का निवेश के बारे में प्लान बनेगा. कार्यों को पूरा करने के लिए युवाओं के सामने कुछ चुनौतियां आएंगी लेकिन वह अपनी सूझबूझ से इनका मुकाबला कर सकेंगे. दांपत्य जीवन जीने वाले इस राशि के लोगों को मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है, तनाव लेना ठीक नहीं होता है. हृदय रोगियों को अपने खानपान पर खास ध्यान देना होगा, कोई भी ऐसी चीज का सेवन न करें जो आपकी सेहत के लिए ठीक न हो. धर्म के साथ कर्म को भी जोड़े रहें, लक्ष्य को पाने के लिए कर्म तो करना ही पड़ेगा.
तुला- इस राशि के लोगों को अपने कार्यस्थल पर टीम को लीड करने का मौका भी मिल सकता है, एक साथ कई कार्यों को कर पाने में सफल होंगे. व्यापारी आज आर्थिक नुकसान के चलते कुछ परेशान बने रहेंगे, उन्हें धैर्य रखना चाहिए, काम धंधे में कभी कभी तो नुकसान भी उठाना पड़ता है. युवाओं को अपने काम की व्यस्तता से समय निकाल कर कुछ समय दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बिताना चाहिए. किस घर में सास बहू में तकरार नहीं होती, आपके घर में भी सास बहू में तनाव हो जाए तो राई का पहाड़ बनाने की कोशिश न करें. सिर दर्द को लेकर आपको अलर्ट रहना चाहिए अन्यथा परेशान होना पड़ेगा. मित्र गण किसी बात पर आपसे नाराज हो सकते हैं, उन्हें नाराज रखना ठीक नहीं इसलिए नाराज मित्रों को मनाने का प्रयास भी करें.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के लोग अपने ऑफिस में सहकर्मियों के साथ छोटी छोटी बातों पर कोई विवाद न करें अहम का टकराव होने से बचाएं. आज का दिन व्यापार के लिए अच्छा रहेगा. व्यापार में वृद्धि के साथ ही आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी, कार्य न बन पाने पर क्रोध आ सकता है. युवा धन की बर्बादी न करें, अभी तो कुछ नहीं समझ आ रहा है लेकिन यह बर्बादी उन्हें भविष्य में आर्थिक तंगी की ओर ले जाएगी. परिवार में किसी का जन्मदिन है तो सब लोग मिल कर पूरे उत्साह के साथ मनाएं, ऐसा करने से सभी को आनंद प्राप्त होगा. स्वास्थ्य को लेकर आज का दिन सामान्य ही रहने वाला है, कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन सेहत के खिलवाड़ भी न करें. धार्मिक कार्य हो तो उसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, इससे आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी.
धनु- इस राशि के लोगों का मन अशांत हो सकता है इसलिए महत्वपूर्ण कार्यों में ध्यान लगाएं, आय से अधिक व्यय होने की आशंका है. व्यापारी अपने सहयोगियों के साथ विवाद करने से बचें और साथ ही व्यापारिक पैसे के लेनदेन को लेकर सजग रहें. दिन का प्रारंभ युवा गर्मजोशी के साथ करें, सैन्य विभाग में जाने की इच्छा रखने वाले लोगों को कठोर तप करना होगा तभी उन्हें अच्छा फल मिल सकेगा. सबसे पहले आपको नकारात्मक विचारधारा का त्याग करना होगा, सभी के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार रखना चाहिए. एलर्जी होने की आशंका दिख रही है परेशानी होने पर डॉक्टर को दिखाएं और बिना डॉक्टर के परामर्श के कोई भी दवा न खाएं. मित्रों व परिजनों से पूरा सहयोग मिलेगा जिससे आपके काम आसान होते चले जाएंगे.
मकर- मकर राशि के लोगों को ऑफिस के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है, कर्मचारी कम होने से वर्कलोड का तनाव भी बना रहेगा. रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं तो वहां का मैनेजमेंट संभालने का साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि वहां पर साफ सफाई का अच्छा बंदोबस्त रहे. युवाओं की मानसिक चिंताओं में कमी आती दिखाई देगी, उनकी समस्याओं का हल मिलता दिखाई देगा. व्यापारियों की रोज की आमदनी में वृद्धि होगी, परिवार के साथ ही भजन कीर्तन का भी आनंद लेना चाहिए. ओवर ईटिंग या अनुपयुक्त चीजें खाने से आज आपको अपच की समस्या हो सकती है, आपको अपने खानपान पर ध्यान रखना होगा. सामाजिक गतिविधियों में आर्थिक सहयोग की स्थिति बने तो पीछे न हटें बल्कि बढ़ चढ़ कर भाग लें.
कुंभ- इस राशि के लोगों के ऑफिस में कार्य करने के लिए पारिवारिक वातावरण मिलेगा, रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य बनेंगे. फुटकर व्यापारियों को अपना फोकस व्यापार बढ़ाने की दिशा में करना चाहिए और ग्राहकों की मांग के अनुरूप माल रखना होगा. बच्चों को गेम लाकर देना है तो ऐसे गेम खेलने के लिए दीजिए जिसमें उनके दिमाग का विकास हो. परिवार में चाचा या ताऊ से विवाद होने की आशंका है किंतु आपको इसे हर हाल में एवाइड करना चाहिए, प्रेम और शांति से रहने में ही लाभ है. पेट के रोग से काफी समय से पीड़ित चल रहे हैं तो अब आपको इसमें आराम मिलना शुरु होगा. सामाजिक कार्यों में आप काफी उत्साह के साथ भाग लेंगे, इस क्षेत्र में आपकी ऊर्जा काफी हद तक देखी जा सकती है.
मीन- मीन राशि के लोगों का लाभ प्राप्त करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा, कार्य का भार कुछ अधिक होने से परेशान करने वाला होगा. व्यापारियों को लाभ के प्रति फोकस बनाए रखना होगा, तभी तो वह कमाई कर सकेंगे, हार्डवेयर के व्यापारियों को लाभ प्राप्त होगा. व्यापारी पैसे के लेन-देन को लेकर सजग रहें और यदि व्यवसाय नया है तो उसमें पूरी तरह से सावधान रहें. परिवार में यदि आपसी संबंध बिगड़े हुए हैं तो उसे यूं ही टालना ठीक नहीं होगा, बिगड़े हुए संबंधों को सुधारना ही होगा. स्वास्थ्य को लेकर स्थितियां विपरीत रहने वाली हैं, इसलिए आपको सजग रहना होगा. आज का दिन कुछ खट्टे-मीठे अनुभव का रहने वाला है, आपको लोगों से मिलना-जुलना जारी रखना चाहिए.