Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Wednesday, 11 September 2024

Astrology

आज का राशिफल : परेशान न हो, समय अनुकूल होते ही काम अपने आप बनते चले जाएंगे

07 March 2023 10:39 AM Mega Daily News
लोगों,होगा,युवाओं,ध्यान,संबंधित,करें,आशंका,व्यापार,परिवार,क्योंकि,स्वास्थ्य,नौकरी,तालमेल,रहेगा,अच्छे,todays,horoscope,worry,soon,time,favorable,work,done,automatically

मंगलवार को वृष राशि के लोगों का अपने बॉस के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा. वहीं वृश्चिक राशि के कारोबारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों से आज व्यापार में अच्छे आर्थिक परिणाम मिल सकते हैं.

मेष - इस राशि के लोगों को प्रोफेशनली होकर  काम करना होगा. काम की जगह काम और रिश्तों की जगह रिश्तों को अहमियत दीजिए, इससे आप हमेशा लाभप्रद रहेंगे. व्यापारियों को नए माल की खरीदारी करते समय बहुत सजग रहना होगा, माल की जांच पड़ताल करने के बाद  ही खरीदे. युवा यदि खुद को अपडेट करने के लिए कोई कोर्स करना चाहते है तो उसे ज्वाइन करने के लिए समय उपयुक्त है. ईश्वर की कृपा से संतान और घर परिवार की ओर से संतुष्टि और शांति प्राप्त होगी, जिस कारण  घर में समय व्यतीत करना अच्छा लगेगा. सेहत को ध्यान में रखते हुए नशे से दूर रहें. नशे की लत के चलते गंभीर बीमारी होने की आशंका है.

वृष - वृष राशि के लोगों का अपने बॉस के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा. यह तालमेल आपकी सफलता का मार्गदर्शक बनेगा. व्यापारियों के ऊपर यदि कोई कर्ज या उधारी है तो उसे चुकाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अच्छा दिन है. युवाओं का अपने व्यवहार और हेल्पिंग नेचर के कारण सामाजिक संपर्क मजबूत होगा. परिवार को समय देना भी आपका दायित्व है इसलिए काम से कुछ समय निकालकर परिवार के साथ समय बिताएं. मौसम बदल रहा है तो अधिक ठंडी चीजों का परहेज रखें, वरना सर्दी,  खांसी की चपेट में आ सकते हैं.

मिथुन - इस राशि के लोग कामों की जिम्मेदारी केवल आप पर होने की वजह से मन कुछ उदास हो सकता है.  मन छोटा न करे एक्स्ट्रा काम करने पर  आपको बोनस भी दिया जाएगा. व्यापारी कारोबार से संबंधित फैसले लेने से पहले उसके आगे-पीछे सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान दें, उसके बाद ही कोई फैसला लें. युवाओं को अपनी कमियों का आकलन कर उसमें सुधार करने पर जोर देना होगा. संतान के करियर से संबंधित शुभ सूचना मिलने पर परिवार में कोई  पूजा पाठ से संबंधित कार्यक्रम  करा सकते हैं. वाहन नार्मल स्पीड में चलाए, साथ ही यातायात के नियमों का पालन भी करें क्योंकि सड़क दुर्घटना होने की  आशंका है.

कर्क - कर्क राशि के लोग कार्यों को जल्दबाजी में करने के साथ साथ उसे चेक करते भी चलें, काम जल्दबाजी में करने से परिणाम उल्टा भी मिल सकता है. व्यापारिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच आज प्रतिस्पर्धा भरा माहौल रहेगा. एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में अनुचित करने से बचना होगा. जिन विद्यार्थियों का पेपर है वह जमकर तैयारी करें, अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं है. पारिवारिक सदस्यों के साथ तालमेल बनाकर चलें, जरूरत पर अपनों का सहयोग मिलेगा. स्टोन के मरीज दर्द को लेकर अलर्ट रहें, स्टोन की लगकर दवा करें. लापरवाही के चलते यदि स्टोन बड़े हो गए तो दिक्कत बढ़ सकती है.

सिंह - इस राशि के लोग ऑफिस की ओर से बढ़ी हुई जिम्मेदारियों को पूरा करने के साथ उसमें गलती की कोई गुंजाइश न रखें. बिजनेस की बात करें तो व्यापारी जमे जमाए व्यापार के विस्तार को लेकर प्लानिंग करें. युवाओं को दिन की शुरुआत बड़ों के आशीर्वाद से करनी चाहिए,  उनके आशीष से सभी कार्य सफल होंगे. पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है, उनकी सेवा में किसी तरह की कोई कमी न रखे जल्दी ही उनकी तबीयत में सुधार होगा. चिंता से दूरी बनाए रखें अन्यथा रोग की चपेट में आ सकते हैं, वैसे भी चिंता चिता सामान है इससे जितनी दूरी बनाकर रखेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा. 

कन्या - कन्या राशि के लोगों को ऑफिस में सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, उनकी मदद से आप जिम्मेदारी को पूरा करने में सफल होंगे. व्यापारियों को सदैव अपने  बनाए गए सिद्धांतों पर चलना चाहिए, दुनिया क्या करती  है इस पर ध्यान न दें. युवाओं का यदि काम नहीं  बन रहा  है तो परेशान न हो, समय अनुकूल होते ही आपके काम अपने आप बनते चले जाएंगे. दिमाग में कई तरह के सवाल परेशान करने वाले होंगे, लेकिन फिलहाल के लिए  आपको परिस्थितियों को समझते हुए आगे बढ़ना है. स्वास्थ्य को लेकर पित्त प्रधान रोगियों को सतर्क रहना होगा, ऐसे में हल्के भोजन का सेवन करना आपके लिए लाभकारी साबित होगा. 

तुला - इस राशि के लोगों को नौकरी में कामकाज के नए तरीके खोजने की जरूरत है. काम को आधुनिक ढंग से करने पर ही  काम की सराहना होगी. कारोबारियों को पार्टनरशिप में काम करने के ऑफर मिल सकते हैं, हां करने से पहले व्यक्ति के बारे में अच्छे से पता कर लें. युवाओं को सेल्फ स्टडी पर अधिक फोकस करना चाहिए तभी वह समय रहते सिलेबस पूरा कर पाएंगे. संतान की चाह रखने वाले कपल्स को इससे संबंधित गुड न्यूज़ मिलेगी. जिसे जानकर आपके  साथ साथ पूरे घर का माहौल प्रफुल्लित हो जाएगा. सेहत ठीक रखने का एक ही तरीका है फाइबर युक्त भोजन को महत्व दिया जाए, मोटा अनाज भी भोजन में शामिल करें.   

वृश्चिक - वृश्चिक राशि के लोगों को नई नौकरी मिलने से संबंधित शुभ समाचार मिल सकता है. कारोबारियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों से आज व्यापार में उन्हें अच्छे आर्थिक परिणाम मिल सकते हैं. आज के दिन युवाओं की सलाह से दूसरों की समस्याओं का समाधान होता नजर आएगा. बड़े भाई व संतान के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. महिलाएं घर में पाठ-पूजा पर ध्यान दें, संध्या आरती अवश्य करें. अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें क्योंकि शरीर में विटामिन डेफिसिएन्सी होने पर कई बीमारियां घेर सकती है. 

धनु - इस राशि के लोगों का करियर उन्हें बहुत ऊंचाई पर ले जाएगा. जिससे उनके साथ साथ घरवालों का नाम भी रोशन होगा. इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों से संबंधित व्यापार के विस्तार एवं अधिक निवेश के लिए समय उत्तम नहीं है, केवल स्टॉक को खाली करें. युवा सम्पर्कों का अच्छा लाभ उठा पाने में सक्षम रहेंगे. जो लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगिता की तैयारी कर रहें हैं, उन्हें कठोर परिश्रम करना चाहिए. बच्चों के लिए समय निकालें, उनके साथ समय व्यतीत करने के लिए इनडोर गेम खेलने की योजना बनानी चाहिए. स्वास्थ्य में आज योग और ध्यान का सहारा लेते हुए खुद को स्वस्थ रखना होगा.

मकर - मकर राशि के लोगों को विदेश से नौकरी के ऑफर के चलते या उन्हें किसी बड़ी डील साइन करने के उद्देश्य से विदेश जाने के योग बन सकते हैं. बिजनेस के बड़े सौदा सोच समझकर करने होंगे, नहीं तो एक गलत डील भविष्य में नुकसान पहुंचा सकती हैं. युवाओं को कामकाज में अचानक शानदार एक्स्पोज़र मिल सकता है. जो उनके करियर में चार चांद लगाने का काम करेगा. आज के दिन महिलाओं को घर की साज सज्जा और साफ सफाई पर विशेष   ध्यान देना होगा. सेहत के मामले में सतर्क रहना होगा, स्वास्थ्य ठीक न लगने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. भविष्य में बड़ी बीमारी के तौर पनपने की आशंका है.

कुंभ - इस राशि के लोग बॉस द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी और ऑफिस के कामों को पूरा कर पाने में सक्षम होंगे. व्यापार से संबंधित कामों को निपटाने के लिए  भागदौड़ करनी पड़ सकती है, भागदौड़ करना व्यर्थ जाएगा क्योंकि काम न बनने की आशंका है. अनावश्यक यात्रा करने के कारण  युवाओं का  मूड आज कुछ ऑफ रहेगा. पारिवारिक महिला से तनाव मिलने के कारण घर के सभी लोगों का मूड ऑफ रहेगा, जिसका असर  घर के वातावरण पर भी पड़ेगा. महिलाएं किचन के काम करते समय व नुकीली चीजों का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें, क्योंकि चोट लगने की आशंका है.

मीन - मीन राशि के लोगों की नौकरी में स्थिति और मजबूत तथा बेहतर होगी. इसी तरह निरंतर मेहनत करते रहिए तो जल्दी ही प्रमोशन भी हो जाएगा. ग्रहों का सहयोग व्यापारी वर्ग के लिए उन्नति के कई द्वार खोलेगा. जो आपके आर्थिक लाभ के स्तर को ऊंचा करने में काफी मदद भी करेगा. युवा लोग बुरी प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहें क्योंकि ऐसे लोग आपको बुरी आदतों में फंसा सकते हैं.  विश्वसनीय मित्रों के साथ रहने का प्रयास करें. परिवार में आर्थिक मामलों को लेकर अपनों के साथ  विवाद होने की आशंका है, इसलिए कोशिश करें कि घर की बातों को घर में ही सुलझा लें. डैंड्रफ और बालों की समस्या से परेशान लोग घरेलू नुस्खे आजमाने के साथ साथ डॉक्टर से भी संपर्क करना चाहिए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News