Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Friday, 11 October 2024

Astrology

आज का राशिफल : इस राशि के लोगों के दांपत्य जीवन में स्थितियां सुधरेगी

28 January 2023 02:04 AM Mega Daily News
करें,लोगों,इसलिए,कोशिश,होगा,युवाओं,स्वास्थ्य,नौकरी,उन्हें,कार्यरत,व्यापारियों,लापरवाही,जरूरत,प्रयास,परेशानी,,todays,horoscope,conditions,improve,married,life,people,zodiac

शनिवार को कन्या राशि के बैंक सेक्टर में कार्यरत लोगों को टारगेट पूरा करने पर फोकस करना चाहिए, वरना सैलरी पेंडिंग में जा सकती है. वहीं, मीन राशि के लोग यदि व्यापार की उन्नति और विस्तार चाहते है तो अब आपको दोगुनी मेहनत के लिए तैयार रहना होगा.

मेष- इस राशि के लोगों की प्राथमिकता बॉस के कामों पर फोकस करना होना चाहिए, दूसरों की अनचाही मदद करने से बचना होगा. व्यापारियों की ओर से कारोबार के प्रति अनदेखी भविष्य में बड़ा नुकसान करा सकती है, इसलिए अपनी ओर से इस तरह की लापरवाही बिलकुल भी मत करें. युवाओं को सामाजिक रूप से मेलजोल भी बढ़ाने की जरूरत होगी, जिससे उनके सम्पर्कों की सूची लम्बी होगी. पारिवारिक मामले पर अपनों की बातें गहरी चोट दे सकती हैं, लेकिन कोशिश करें कि उनकी बातें दिल पर न लें उन्होंने जो भी कहा है वह क्रोध में कहा है. स्वास्थ्य को लेकर मौसम के मुताबिक दिनचर्या में बदलाव करें, अन्यथा वायरल सर्दी, खांसी की चपेट में आ सकते हैं.

वृष- वृष राशि के लोगों के मन में कार्यस्थल पर बदल रही परिस्थितियों को देखते हुए नौकरी छोड़ने का विचार आ सकता है. व्यापारियों को अपने बड़े क्लाइंट या सप्लायरों की समस्याओं को तुरंत दूर करने का प्रयास करना होगा, व उनकी कंप्लेन पर तुरंत प्रतिक्रिया देनी होगी वरना उनके संपर्क आपसे  टूट सकते हैं. युवा जो काम कर रहे हैं उतने पर संतुष्ट होने की जरूरत नहीं है, उन्हें दूसरे विकल्पों पर भी ध्यान देना होगा. आपकी समझदारी और पहल से दांपत्य जीवन में स्थितियां सुधरी हुई नजर आ रही हैं. सतर्कता बरतें और ठंडी चीजों के सेवन से बचें, सेहत के साथ किसी भी तरह की लापरवाही करना ठीक नहीं है.

मिथुन- इस राशि के  जो लोग फाइनेंस का काम करते हैं उनके लिए परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है इसलिए सचेत रहें. व्यापारियों के लिए जोखिम भरा निवेश शुरुआती दौर पर थोड़े रिस्की जरूर रहेंगे लेकिन बाद में लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं. युवाओं को काम करते समय आलस्य से बचना होगा,तो वही बड़े-बुजुर्गों से बात करते समय अपनी वाणी पर संयम रखना होगा. संतान की ओर से शुभ सूचना मिलने पर पूरे घर का माहौल हर्षोल्लास से भरा हो जाएगा. मोबाइल, टीवी या लैपटॉप का अधिक प्रयोग मानसिक स्थिति के लिए ठीक नहीं,  इसलिए जितना हो सके कम से कम इसका प्रयोग करें.

कर्क- कर्क राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों में प्रैक्टिकल रहते कोई भी लापरवाही करने से बचें. आपकी छोटी सी भूल बॉस का भारी नुकसान करा सकती है. पार्टनरशिप में चल रहा बिजनेस आपको लाभ देगा, जितना हो सके पार्टनरशिप में पारदर्शिता बनाए रखने की कोशिश करें. युवाओं को संगति पर सतर्क रहना होगा, ऐसे साथियों से दूर रहें, जो नशे या अन्य किसी व्यसन में लिप्त हैं. किसी नए काम की शुरुआत में या महत्वपूर्ण निर्णय लेने में घर में सभी का सहयोग मिलेगा. खानपान में लापरवाही के चलते शारीरिक कमजोरी महसूस कर सकते हैं इसलिए खानपान में सतर्कता बरते.

सिंह- इस राशि के लोगों पर ऑफिस की ओर से आज काम का दबाव बढ़ सकता है.जिसे पूरा करने में आज समय का पता ही नहीं चलेगा. कारोबारियों को नुकसान होने की आशंका है, इसलिए किसी भी तरह के लेन-देन को लिखा पढ़ी के साथ करें. युवा समय के साथ खुद को अपडेट करने का प्रयास करें, इसके लिए आप कोई कोर्स आदि भी कर सकते हैं. परिवार में आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं इसलिए मानसिक तौर पर तैयार रहना चाहिए. स्वास्थ्य की गंभीरता को समझते हुए कुछ दिन आपको चिकनाई वाले खाने से दूरी बनानी होगी क्योंकि हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या बढ़ सकती है.

कन्या- कन्या राशि के बैंक सेक्टर में कार्यरत लोगों को  टारगेट पूरा करने पर फोकस करना चाहिए, टारगेट पूरा न  होने पर सैलरी पेंडिंग में जा सकती है. व्यापारी अपने ग्राहकों और सप्लायर से कम और नपा-तुला ही बोलने की कोशिश करें. जरूरत से  ज्यादा बोलने पर आपके और उनके संबंध खराब हो सकते हैं. नौकरी तलाश रहे युवाओं को जल्दी ही कोई शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है. बहन का स्वास्थ्य काफी समय से खराब है, तो उनको सचेत रहने की सलाह दें, साथ ही स्वयं भी उनकी सेहत का ध्यान रखें. स्वास्थ्य को लेकर दूषित वातावरण सांस के रोगियों के लिए परेशानी बन सकता है.

तुला- इस राशि के लोगों को नौकरी को लेकर सजग रहने की जरूरत है, अनैतिक काम करने से बचें वरना हाथ से नौकरी भी जा सकती है. व्यापारी कानूनी दांव-पेंच से सतर्क रहें, इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी से फालतू में उलझने की कोशिश न करें. विद्यार्थी गंभीर विषयों को भी समझने का प्रयास करें, परीक्षा में तो सभी विषय आएंगे और सभी पास करने होंगे. घर से नौकरी या काम के सिलसिले में यात्रा पर निकल रहे हैं तो माता-पिता के चरण स्पर्श करके ही जाएं. गर्भवती महिलाओं को आहार के लिए सतर्कता बरतनी होगी, जितना हो सके डॉक्टर के डाइट चार्ट को ही फॉलो करने की कोशिश करें.

वृश्चिक- वृश्चिक राशि के सरकारी विभागों में कार्यरत लोगों के लिए आज का दिन कुछ कठिन रहेगा, ऑफिस में मीटिंग के दौरान आपका सुझाव बॉस को पसंद आ सकता है. यदि व्यापारी कारोबार बढ़ाने के लिए सोच रहें है तो समय अनुकूल न होने के कारण उन्हें अभी कुछ दिन रुक जाना चाहिए. युवा खर्चों में लगाम लगाएं वरना आने वाले समय में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. रिश्तेदारों के साथ यदि कोई मनमुटाव पनप रहा है तो  उनसे बात करके या जन्मदिन पर उन्हें उपहार देकर उसे समाप्त करने की कोशिश करें. छोटी बीमारी को हल्के में न लें और लगकर उसका इलाज करें अन्यथा वह परेशानी का कारण बन सकती है.

धनु- इस राशि के लोगों को अपने ही सहकर्मियों के साथ कंपटीशन रहेगा, वैसे भी कंपटीशन करना कोई बुरी बात नहीं है यह हमेशा आपको आगे बढ़ने के लिए ही प्रेरित करता है. कर्मचारियों से काम लेने के लिए  व्यापारियों को उनके साथ सौम्य व्यवहार करना होगा. युवाओं का रचनात्मक कार्यों को करने में मन लगेगा, इसके साथ ही उनकी जीवनशैली में भी सुधार होगा. यदि पढ़ाई या जॉब के सिलसिले से संतान घर से दूर रहती है तो उसके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. गिर कर चोट लगने की संभावना है इसलिए चलते वक्त अलर्ट रहें.

मकर- मकर राशि के लोगों को आगे बढ़ने एवं उन्नति के नए अवसर मिलेंगे, ऐसे अवसर बार बार नहीं मिलते है इसलिए इन पर खरा उतरने का प्रयास करें. व्यापारी ग्राहक डिमांड के अनुसार ही माल स्टाक करें अन्यथा घाटा हो सकता है. पुराने मित्र तकलीफ में आपको याद कर सकते हैं, जितना हो सके उनकी तकलीफ दूर करने की कोशिश करें. रूठे हुए भाई बहन को मना लीजिए, नाराजगी को ढील मत दीजिए वरना आपको उन्हें मनाने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. काम को लेकर भाग दौड़ करने से थकान होगी और सिर दर्द भी रह सकता है, वैसे सेहत को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है.

कुंभ- इस राशि के जो लोग किसी कंपनी में एडवाइजर के पद पर कार्यरत है वह कोई भी सुझाव देने से पहले मुद्दे के सभी बिंदुओं पर अच्छे से विचार कर लें उसके बाद ही कोई सुझाव दें. कारोबार में नए लोगों से जुड़ने  का अवसर मिल सकता है. लेकिन किसी भी तरह की पार्टनरशिप करने से पहले उसकी अच्छे से जांच पड़ताल कर लें. विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा, पढ़ाई के साथ साथ मनोरंजन भी करते नजर आएंगे. गले व पीठ में दर्द होने की संभावना दिख रही है परेशानी होने पर डॉक्टर की सलाह लेने की आवश्यकता है. 

मीन- मीन राशि के लोगों के सहकर्मी विरोधी के रूप में काम में विघ्न डाल सकते हैं, उनसे सावधान और सचेत रहते हुए काम करें. यदि व्यापार की उन्नति और विस्तार चाहते है तो अब आपको दोगुनी मेहनत के लिए तैयार रहना होगा. युवा वर्ग को महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, यदि कोई जिम्मेदारी ली है तो उसे अच्छे से पूरा करने की कोशिश करें. व्यवहार और बोली पर नियंत्रण करें क्योंकि  परिजनों से मतभेद की आशंका है. उम्रदराज व्यक्तियों को हड्डियों से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है, ऐसे में उन्हें कैल्शियमयुक्त आहार ज्यादा लेने चाहिए या आप डॉक्टर से परामर्श करके कैल्शियम सप्लीमेंट भी ले सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News