रविवार को मेष राशि के लोगों को अपने काम को प्राथमिकता देनी चाहिए और कर्म ही पूजा है के सिद्धांत पर चलकर उनको पूरा करने पर जोर देना चाहिए. वहीं, तुला राशि के अनाज के थोक व्यापारियों को आज अपेक्षित लाभ होगा, जिस कारण आज आप प्रसन्न रहेंगे.
मेष- मेष राशि के लोगों को अपने काम को प्राथमिकता देनी चाहिए और कर्म ही पूजा है के सिद्धांत पर चलकर उनको पूरा करने पर जोर देना चाहिए. व्यापारी किसी भी ग्राहक को नाराज न करें खासतौर पर महिला ग्राहक को. ग्राहकों का मान-सम्मान आपके व्यापार में चार चांद लगा देगा. अधूरी पढ़ाई को पूरा करने का समय है इसलिए जिन युवाओं की पढ़ाई किसी कारणवश अधूरी रह गई थी तो उन्हें इसे पूरा करने पर विचार करना चाहिए. करीबी रिश्तों में अहंकार करने से बचें अन्यथा रिश्तों में दरार पड़ सकती है. हृदय रोग से ग्रसित लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए पहले से अलर्ट रहे तो अच्छा होगा.
वृष- इस राशि के लोग कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों का साथ देकर उन्हें उत्साहित रखें जिससे उनका मनोबल बढ़ता रहे और वह मन लगाकर काम करें. किसी भी नए कार्य की शुरुआत से पहले पिता से मार्गदर्शन लें जिसमें उनकी महत्वपूर्ण राय मिलेगी. युवा बहिर्मुखी बनते हुए तेजी से काम को निपटाने की ओर ध्यान दें. कामों में और अधिक डिले होने से आपको सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है. घर में चोरी की आशंका है इसलिए घर के सुरक्षा के इंतजाम को बीच बीच में चेक करते रहे और सतर्क भी रहें. यदि लंबे समय से किसी रोग से ग्रस्त है तो उसकी दवा को समय पर लेते रहें, दवा लेने में किसी तरह की कोताही न बरते.
मिथुन- मिथुन राशि के लोग कार्यक्षेत्र और घर के कामों में संतुलन बनाकर चलें जिससे दोनों जगहों के कार्य पेंडिंग में न जाएं और की गई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहें. व्यापारी कारोबार का प्रचार प्रसार करने के लिए विज्ञापन का सहारा जरूर लें साथ ही अपने ग्राहकों को भी खुश रखने की कोशिश करें, क्योंकि आपके ग्राहक ही आपका सबसे बड़ा विज्ञापन होते है. युवाओं का मन यदि कुछ विचलित हो रहा है तो उन्हें कोई अच्छी पुस्तक का सहारा लेना चाहिए साथ ही किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में रहें जो आपको मोटिवेट भी करते रहे. कोई शोक समाचार मिलने की आशंका है जिसके लिए अपने मन को पहले से ही मजबूत कर लें. इस दुख की घड़ी में अपने घरवालों की हिम्मत बढ़ाने का प्रयास करें. काम के साथ साथ आराम करते चलें, सिर में दर्द की समस्या हो सकती है इसलिए नींद पूरी लेने का प्रयास करें.
कर्क- इस राशि के लोगों की मेहनत और लगन के चलते उन्हें जल्दी ही प्रमोशन लेटर मिलने की संभावना है. इसलिए बिना ब्रेक लगाए आप निरंतर मेहनत करते रहें. आज का दिन व्यापारियों के लिए बेहद शुभ होने वाला है माल की कीमत में अचानक वृद्धि होने से व्यापारी बड़ा मुनाफा कमाएंगे. युवा अधिक क्रोध करने से बचें क्योंकि क्रोध में अपने नुकसान के सिवाए और कुछ भी हासिल नहीं होगा. यदि घर के लिए कोई वस्तु खरीदने के लिए सोच रहे थे आज का दिन नयी वस्तु को खरीदने के लिए दिन शुभ है. सेहत में गिरावट देखकर परेशान हो सकते हैं लेकिन परेशान न हो और इस बार सख्ती के साथ परहेज करें तो आपके स्वास्थ्य को जल्दी आराम मिलेगा.
सिंह- सिंह राशि के लोगों को इस समय टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा, तभी कामयाबी आपके कदम जल्दी चूमेगी. व्यापारियों को कारोबार के सिलसिले में कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है, जिसमें मुनाफा न होने पर मन कुछ उदास हो सकता है. युवा मौज-मस्ती के साथ साथ काम पर ध्यान दें, दिन को यूंही जाया न करें काम के प्रति सजग रहें. जीवनसाथी की आजीविका में ग्रोथ होगी जिस कारण आपको भी व्यापार विस्तार में सपोर्ट मिलेगा. नसों में खिंचाव के कारण पैर और कमर दर्द परेशान कर सकता है. सेहत के साथ लापरवाही ठीक नहीं है इसलिए दिक्कत होने पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें.
कन्या- इस राशि के लोग अपने बॉस के साथ अच्छे संपर्क बनाकर चलें, उनके साथ स्थापित किए संबंध आपको भविष्य में काम आ सकते हैं. व्यापारियों को नई डील करते समय कई समझौते करने का दबाव बन सकता है, यदि डील मन की न हो तो कैंसिल भी कर सकते हैं. युवाओं को किसी भी नए काम की शुरुआत करने से पहले उसकी योजना बना लें तत्पश्चात काम करें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी. महत्वपूर्ण दिन को दोस्तों यारों के संग मनाने के साथ-साथ परिवार के साथ भी मनाएंगे तो अपनों के बीच प्रेम बढ़ेगा. हील्स पहनने वाली महिलाओं को चलते फिरते वक्त अपना खास ध्यान रखना होगा क्योंकि गिरकर चोट लगने की संभावना हो.
तुला- तुला राशि के लोगों की काम को सही समय पर और सही ढंग से पूरा करने के कारण उनकी सर्वत्र प्रशंसा होगी, जिस कारण आज आप बेहद खुश रहेंगे. अनाज के थोक व्यापारियों को आज अपेक्षित लाभ होगा जिस कारण आज आप प्रसन्न रहेंगे. युवाओं को किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में बड़े भाई-बहन का सहयोग मिलेगा. उनके सहयोग से आप कई कामों को पूरा करने में भी सफल रहेंगे. पारिवारिक समस्याओं को सदस्यों के साथ डिस्कस करें तभी आप किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे. रक्तचाप बढ़ने की स्थिति में लापरवाही मत करें साथ ही तुरंत ही डॉक्टर से सम्पर्क करें.
वृश्चिक- इस राशि के लोगों पर पहले के काम के साथ नए कामों का भी भार आ सकता है इसलिए आप मल्टीपल कार्य करने के लिए तैयार रहें. किसी बड़ी डील तय होने के कारण आज सारा दिन बड़े उत्साहित रहेंगे जिसके चलते व्यापारियों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला है. युवाओं को लेकर फैली कुछ अफवाहों को सुनने से वह मानसिक तनाव का शिकार हो सकता है, ऐसे में आपको गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए. घर जाने से पहले परिजनों के लिए कुछ खाने पीने का सामान ले जाएं और बच्चों को कुछ मीठा लाकर दें जिससे वह अत्यंत खुश हो जाएंगे. चश्मा लगाने वाली आंखों की जांच कर लें यदि कोई अन्य बीमारी पनप रही होगी तो उसकी जानकारी हो जाएगी.
धनु- धनु राशि के लोग अपने आत्मविश्वास को ऊंचा रखें. चाहे कुछ भी हो जाए अपने मनोबल को नीचे न गिरने दें तभी आपको सफलता मिलेगी. व्यापारी यदि लंबे समय से लोन के लिए चक्कर काट रहे थे तो आज उन्हें लोन को लेकर कोई शुभ समाचार मिल सकता है. युवा पढ़ाई और कोर्स के लिए अन्य देश जा सकते हैं. घर से दूर जाने पर अपनों के साथ संपर्क में रहने की कोशिश करें. घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें क्योंकि उनके स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. जिसके कारण उनके साथ-साथ आप भी परेशान हो सकते हैं. लीवर से संबंधित दिक्कत परेशान कर सकती है इसलिए मादक पदार्थ का सेवन करने वालों को अब इसका त्याग कर देना चाहिए.
मकर- इस राशि के लोग अपने काम को सहकर्मी के साथ बांटकर कार्यभार को कम करने की कोशिश करें. व्यापारी किसी भी तरह के लेन-देन को लिखा पढ़ी के साथ करें क्योंकि आपका पैसा डूबने की आशंका है. युवा घर के बुजुर्गों का आदर-सम्मान करें साथ ही करियर में ग्रोथ के लिए पूर्वजों को प्रतिदिन जल अर्पित करें. घर वालों की खुशियों और इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए आपको अनचाहा काम करना पड़ सकता है. खुद को फिट रखने के लिए आपको डाइट चार्ट फॉलो करके उसके अनुसार डाइट लेनी चाहिए और साथ ही व्यायाम भी करना होगा.
कुंभ- कुंभ राशि के लोगों को उनके आइडियल व्यक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त होगा, उनके मार्गदर्शन से आपकी की समस्याओं का निवारण होगा. पार्टनरशिप में व्यापार करने वाले व्यापारी अच्छा लाभ कमा सकेंगे. युवा दूसरों की जगह खुद के मन की सुने और वहीं करे जो उन्हें उचित लगे. दूसरों के दिखाए मार्ग पर चलने से भविष्य में समस्या पैदा हो सकती है. गलतफहमियों के चलते रिश्तों में दूरियां आ सकती है इसलिए दोनों में किसी एक को समझदारी दिखाते हुए गलतफहमी को दूर करने का प्रयास करना चाहिए. चिकनाई और मसालेदार खाने से दूरी बनाकर चलें अन्यथा पेट से संबंधित दिक्कत से आप ज्यादा परेशान हो सकते हैं.
मीन- इस राशि के लोगों का सोचा गया कार्य पूरा न होने पर मन कुछ खिन्न रह सकता है. तेल की तेजी से डिमांड बढ़ने के कारण आज तेल व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा. युवा व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी सहभागी बनें और उन्हें पूरा करें. यदि काफी समय से घर के इंटीरियर के लिए सोच रहे थे तो उसे कराने का यह उपयुक्त समय है, जिसके लिए आप कुछ सामान भी खरीद सकते हैं. आज आप शारीरिक थकान और कमजोरी महसूस कर सकते हैं, इसलिए काम से ब्रेक लेकर कुछ देर रेस्ट करें और हो सके तो कोई अच्छा एनर्जी ड्रिंक भी लें.