Breaking News
युवती ने शादी के वक्त पति से छुपाई ऐसी बात, पता चलते ही पैरों तले खिसकी जमीन, परिवार सदमे में Best Recharge Plans : Jio ने 84 दिन वाले प्लान से BSNL और Airtel के होश उड़ा दिए, करोड़ों यूजर्स की हो गई मौज Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना
Monday, 20 January 2025

Astrology

इस सप्ताह 7 राशि वालों को बड़ा धन लाभ होने के बन रहे हैं योग, पढ़ें राशिफल

11 July 2022 04:55 PM Mega Daily News
सप्ताह,करियर,प्यार,हेल्थ,मिलेगा,रहेगा,googleadblock,लोगों,कार्य,अच्छा,होगा,रहेगी,क्षेत्र,सहयोग,नौकरी,week,7,zodiac,signs,made,gain,big,money,read,horoscope

आपकी राशि आपके जीवन पर बहुत प्रभाव डालती है। राशिफल द्वारा भविष्य जीवन में होने वाली घटनाओ का आप पूर्वानुमान लगा सकते हैं। बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होगा की आगे आने वाला सप्ताह हमारे लिए कैसा रहेगा? इस सप्ताह हमारे सितारे क्या कहते हैं? आज हम आपको अगले सप्ताह का राशिफल बता रहे हैं। इस साप्ताहिक राशिफल में आपको आपके जीवन में होने वाली एक सप्ताह की घटनाओं का संक्षेप में वर्णन मिलेगा, तो जानने के लिए पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 11 जुलाई से 17 जुलाई तक

मेष राशि (Aries) च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ :

इस हफ्ते आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। बड़े भाई या पिता को बड़ी आर्थिक सफलता की प्रबल संभावनाएं हैं। किसी खोई हुई चीज की प्राप्ति होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विरोधी शांत रह सकते है। कार्य क्षेत्र में सफलता से खुशी मिल सकती है। स्वजनों का अपेक्षित सहयोग प्राप्त हो सकता है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। आपको दूसरों की परेशानियों को लेकर खुद को तकलीफ में डालने से बचना चाहिए।

प्यार के विषय में : विवाहित जीवन में मधुरता बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज रखें।

करियर के विषय में : इस सप्ताह आपका करियर हर तरीके से ऊंचाइयां प्राप्त करेगा।

हेल्थ के विषय में : कानों से संबंधित समस्या सामने आ सकती है।

वृषभ राशि (Taurus) ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो :

इस सप्ताह आप जो भी कार्य करेंगे, मेहनत और ईमानदारी से करेंगे, जिसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। यदि आप कुछ नए निवेश करने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए टाल देना उचित रहेगा। अटके कार्य पूर्ण हो सकते हैं। व्यवसायिक लाभ के भी योग बन रहे हैं। धार्मिक कार्यों में श्रद्धा बढ़ सकती है। आपके कई सारे काम पूरे हो सकेंगे। आपको लिस्ट बनानी चाहिए और अपने जरुरी कामों को पहले प्राथमिकता दें।

प्यार के विषय में : वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा। विवाहेत्तर संबंध ना बनने दें।

करियर के विषय में : आपके पेशेवर करियर के दौरान शक्ति की गतिशीलता और परिवर्तनकारी प्रक्रियाओं में परिवर्तन हो सकता है।

हेल्थ के विषय में : जिनको पेट संबंधी समस्याएं हैं उनको आराम मिलेगा।

मिथुन राशि (Gemini) का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह :

इस सप्ताह आप दूसरों की मदद करने के लिए आप तत्पर रहेंगे, जिसका आपको लाभ भी मिलेगा। परिवार में भाई-बहनों के सहयोगी बनें। आर्थिक जरूरतों पर गंभीरता दिखाने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी, अधिकारी पक्ष से सहयोग मिल सकता है। कार्य क्षेत्र में विस्तार होने के संकेत हैं। धार्मिक कार्य में मन लग सकता है। कामकाज से संबंधित अच्छे और व्यावहारिक आइडिया आपके दिमाग में आएंगे।

प्यार के विषय में : प्रेमी के साथ पिकनिक पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है।

करियर के विषय में : नई नौकरी या प्रमोशन की कोशिश में है तो आपकी ये कोशिश पूरी हो सकती है

हेल्थ के विषय में : गलत खानपान की वजह से गला खराब रह सकता है। आयुर्वेदिक इलाज इसके लिए उचित रहेगा।

कर्क राशि (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो :

इस हफ्ते कोई भी निवेश करने से पहले हानि-लाभ का अंतर जरूर समझ लें। वाहन चलाते हुए पूरी सावधानी अवश्य रखें, दुर्घटना की आशंका है। आस-पड़ोस में कोई वाद विवाद होता है, तो आपको उससे बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। व्यवसायिक कार्यो में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। यह समय उपलब्धियों वाला है इसलिए योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्य करते चलें। किसी भी अनबन को जल्दी ही सुलझाने की कोशिश करें।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी पर भरोसा बनाये रखने से रिश्तो में मजबूती आयेगी।

करियर के विषय में : सरकारी क्षेत्र के विरुद्ध जाकर किसी से किसी भी तरह का कोई गलत समझौता ना करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य में जो लोग पहले से बीमार हैं वह एहतियात बरतें।

सिंह राशि (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे :

इस हफ्ते आजीविका के क्षेत्र में बढ़ोतरी की संभावना बन रही है। नौकरी बदलना चाह रहे हैं तो थोड़ा ठहरने की जरूरत है। व्यापार कर रहे लोगों के मुनाफे के रास्ते में इस सप्ताह कुछ अड़चनें आ सकती हैं, लेकिन किसी मित्र की मदद से वह सुलझ जाएगी और आपको अच्छा मुनाफा मिलेगा। इनकम और खर्चों के मामलों पर आपको ध्यान देना होगा। सफलता के लिए धैर्य जरूरी है। दोस्तों से मदद मिलती रहेगी।

प्यार के विषय में : आपका प्रेमी आपको किसी तरह के भ्रम अथवा धोखे में रख सकता है। इसलिए थोड़ा सा सतर्क रहें।

करियर के विषय में : जो लोग ऑनलाइन व्यापार करते है उन्हें बड़ा ऑर्डर मिलेगा।

हेल्थ के विषय में : सोशल मीडिया पर ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त गुज़ारना न केवल समय की बर्बादी है, बल्कि सेहत के लिहाज़ से भी अच्छा नहीं है।

कन्या राशि (Virgo) ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो :

इस हफ्ते आपको शुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। युवाओं के लिए समय शुभ रहेगा। मनपसंद काम पूरे करने के लिए तन मन से जुट जाएं। स्वयंसेवी कार्य या किसी की मदद करना आपकी मानसिक शांति के लिए अच्छे टॉनिक का काम कर सकता है। स्वार्थी इंसान से बचने की पूरी कोशिश करें, क्योंकि वह आपको तनाव दे सकता है। निवेश के लिए अच्छा समय है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें।

प्यार के विषय में : इस सप्ताह आपको सच्चा प्यार मिल सकता है।

करियर के विषय में : नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को किसी अच्छी कपंनी से जॉब का ऑफर आयेगा।

हेल्थ के विषय में : बाहर के खानपान से परहेज रखना होगा, नहीं तो आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है।

तुला राशि (Libra) रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते :

इस सप्ताह विवादास्पद प्रकरण समाप्त होंगे। आपके विरोधी षड्यंत्र रच सकते हैं, इसलिए उच्च पदों पर कार्यरत लोगों को विशेष सतर्कता रखनी होगी। गुप्त शत्रु और ईर्ष्यालु साथियों से सावधान रहें। किसी को पैसे उधार न दें वापस नहीं मिलेगा। बिजनेस के कुछ मामले आप समझदारी से निपटा सकते हैं। बहुत हद तक आप सफल रहेंगे। ऑफिस में थोड़ी शांति रहेगी। आपको कोई ऐसा मौका मिल सकता है जिसका इंतजार आपको लंबे समय से था।

प्यार के विषय में : प्रेम संबंधों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से विवाह में परिणित होने के अवसर बनेंगे।

करियर के विषय में : नौकरी में प्रमोशन भी संभव है। व्यवसाय में विस्तार व लाभ भी हो सकता है।

हेल्थ के विषय में : मानसिक उथल-पुथल पर काबू रखने का प्रयास करें समय डिप्रेशन के संकेत दे रहा है।

वृश्चिक राशि (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू :

यह सप्ताह आपके लिए खास है और उच्चाधिकारियों की घनिष्टता से लाभ उठाने का सुअवसर प्राप्‍त होगा। समाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को जरुरतमंद की सहायता करने का मौका मिलेगा। अगर बातचीत और चर्चा आपके मुताबिक़ न हो, तो आप नाराज़गी में कड़वी बातें कह सकते हैं जिन्हें लेकर बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। इसलिए भली-भांति सोचकर ही बोलें। बच्चों की खिलखिलाहट से घर में पॉजिटिविटी बनी रहेगी।

प्यार के विषय में : प्रेमी-प्रेमिका को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखना जरूरी हैं।

करियर के विषय में : जो लोग मार्केटिंग से जुड़े हुए हैं, उन्हें अच्छा क्लाइंट मिलेगा।

हेल्थ के विषय में : अपनी सेहत की तरफ ध्यान दें। हेल्दी डाइट के साथ थोड़ी कसरत भी करें।

धनु राशि (Sagittarius) ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे :

व्यवसायिक उन्नति से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आप अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए थोड़ा अधिक प्रयास करेंगे इसमें पिता का सहयोग आपको प्राप्त होगा। परिवार में सुख समृद्धि आएगी और मांगलिक अवसरों में जाने का मौका मिलेगा। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। माली सुधार की वजह से ज़रूरी ख़रीदारी करना आसान रहेगा। अपने वरिष्ठों के साथ अच्छा व्यवहार रखें।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी के साथ रोमांटिक संबंध रहेंगे। प्रेम विवाह के इच्छुक लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है।

करियर के विषय में : बिजनेस में आपको यश मिलेगा, प्रॉफिट भी मिलेगा।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य में मौसम को देखते हुए आहार संतुलित लें। अधिक भोजन नुकसानदेह होगा।

मकर राशि (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी :

कार्य-व्यवसाय के क्षेत्र में तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दें और मन से अपने कार्यों को पूरा करें। आप अपने भविष्य को आगे बढ़ाने की योजनाओं पर ध्यान देंगे। इस सप्ताह कोई करीबी रिश्तेदार आपकी खुशियों को दोगुना कर देगा। अपनी महत्वाकांक्षाओं को माता-पिता को बतलाने का सही समय है। वे आपको सहयोग देंगे। आपको भी ध्यान केंद्रित कर कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है।

प्यार के विषय में : पति-पत्नी का आपसी सहयोगात्मक व्यवहार संबंधों में नजदीकियां बढ़ाएगा।

करियर के विषय में : युवाओं के लिए विदेश में नौकरी के अच्छे ऑफर मिल सकते हैं।

हेल्थ के विषय में : स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है।

कुंभ राशि (Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा :

इस सप्ताह आपको धन के मामले में भाग्‍य का साथ मिलेगा और कहीं से रुका पेमेंट प्राप्‍त होने से मन में हर्ष होगा। आप अपने बच्चों को कुछ अच्छा सिखा सकते हैं जो उनके भविष्य में उन्हे काम आयेगा। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई में जमकर मेहनत करनी होगी, नहीं तो शिक्षा की सफलता प्राप्ति में बाधा आ सकती है। व्यापार में फायदा होने की संभावना है। व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन में बहुत से काम करने पड़ सकते हैं।

प्यार के विषय में : जीवनसाथी का आपके प्रति पूर्ण सहयोग रहेगा। लव पार्टनर के साथ घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा।

करियर के विषय में : नौकरीपेशा लोगों को अपने प्रोजेक्ट से संबंधित उचित परिणाम मिलेंगे।

हेल्थ के विषय में : लम्बे समय से चल रही स्वास्थ्य सबंधित समस्या से छुटकारा मिलेगा।

मीन राशि (Pisces) दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची :

इस सप्ताह आपको बढ़ते हुए आर्थिक कष्ट से मुक्ति मिलेगी। नए प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू होगा, जिससे मन प्रसन्न होगा और काफी व्यस्त रहेंगे, लेकिन व्यस्तता के बीच पारिवारिक जीवन के लिए समय निकालने कामयाब रहेंगे। आप अपने फिजुल खर्चो पर काबू बनाये रखें। कार्यक्षेत्र में वृद्धि के लिये आपके मन में कुछ नये आइडिया आयेंगे। इस सप्ताह किसी कारण से आपको दूर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

प्यार के विषय में : दांपत्य जीवन में उचित व्यवस्था बनाकर रखें। अपने लव पार्टनर का भी सम्मान करना जरूरी है।

करियर के विषय में : करियर की दृष्टि से यह सप्ताह राशि के लिए अच्छा रहेगा।

हेल्थ के विषय में : खांसी परेशान कर सकती है। सांस संबंधी दिक्कत पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News