जिद्दी होना, किसी की न सुनना या सभी को साथ लेकर चलना. अलग-अलग राशि के लोगों में ये अलग-अलग क्वालिटी होती हैं. कोई व्यक्ति स्वभाव से बेहद सरल होता है तो कोई बेहद जिद्दी और अपनी मर्जी का मालिक. आज हम ऐसे ही लोगों के बारे में जानते हैं जिन्हें ज्योतिष में मनमर्जी का मालिक बताया गया है. इन लोगों से कोई भी बात मनवा पाना लगभग असंभव होता है.
मेष राशि के जातक: मेष राशि के जातकों से कोई बात मनवाना लगभग नामुमकिन होता है. वे किसी की नहीं सुनते हैं. अपना रास्ता खुद तय करते हैं और उस पर अकेले चलना पड़े तो भी पीछे नहीं हटते हैं. इन लोगों पर रौब झाड़ना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना है.
मिथुन राशि के जातक: मिथुन राशि वालों के मन की थाह ले पाना संभव नहीं होता है. वे अपनी बातें छिपाने में माहिर होते हैं. साथ ही अपने फैसले लेने और उन्हें न बदलने को लेकर बहुत सख्त होते हैं. हालांकि ये लोग चमचागिरी करने में भरोसा करते हैं, इस कारण लोग इनके असल स्वभाव को आसानी से नहीं पहचान पाते हैं.
वृश्चिक राशि के जातक: वृश्चिक राशि वाले अपनी मर्जी के मालिक होने के साथ-साथ काफी चालाक भी होते हैं. वे आपसे सारी बातें उगलवा लेंगे लेकिन अपने मन की बात आपको कभी नहीं बताएंगे. इन्हें बेवकूफ बनाना, इनसे काम निकलवाना या इनसे अपनी बात मनवाना लगभग असंभव है.
धनु राशि के जातक: ये लोग ईमानदार, मेहनती और अच्छे आचरण में भरोसा करने वाले होते हैं. ये मन से इतने मजबूत होते हैं कि लालच देकर इनसे कोई बात नहीं मनवाई जा सकती. विनम्रता में ये आपकी बात सुन जरूर लेंगे लेकिन करेंगे अपने मन की ही.
मकर राशि के जातक: इन जातकों पर शनि का प्रभाव रहता है. लिहाजा वे जो ठान लें, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. इनके निर्णयों को बदलवा पाना या इनकी मर्जी के बिना इनसे कोई काम करवा पाना संभव नहीं है. इतना ही नहीं अपनी मर्जी की करते हुए वे यह परवाह भी नहीं करते हैं कि लोग उनके बारे में क्या सोच रहे हैं.