Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 10 October 2024

Astrology

सफला एकादशी के दिन किए गए ये उपाय दुर्भाग्‍य को भी सौभाग्‍य में बदल देंगे

18 December 2022 05:03 PM Mega Daily News
एकादशी,दिसंबर,भगवान,विष्‍णु,हिंदू,सफलता,योगों,विशेष,दुर्भाग्‍य,सौभाग्‍य,देंगे,अनुसार,स्‍वराशि,गेंदे,विधिविधान,,measures,taken,day,safla,ekadashi,convert,misfortune,good,fortune

हिंदू धर्म में सफला एकादशी को बहुत अहम माना गया है. सफला एकादशी का व्रत करना और भगवान विष्‍णु की विधि-विधान से पूजा-आराधना करना कामों में सफलता दिलाता है. इस साल सफला एकादशी कल यानी कि 19 दिसंबर 2022 को मनाई जाएगी. सफला एकादशी का दिन भगवान विष्‍णु के साथ-साथ माता लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिहाज से भी खास दिन होता है. वहीं इस बार सफला एकादशी पर बने रहे शुभ योगों ने इसे और भी विशेष बना दिया है. ऐसे में इस दिन किए गए उपाय दुर्भाग्‍य को भी सौभाग्‍य में बदल देंगे. 

सफला एकादशी 2022 पर बने शुभ योग 

हिंदू पंचांग के अनुसार सफला एकादशी यानी कि पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 19 दिसंबर 2022 को सुबह 03 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर 20 दिसंबर 2022 की सुबह 02 बजकर 32 मिनट तक रहेगी. वहीं सफला एकादशी व्रत का पारण करने के लिए शुभ समय 20 दिसंबर 2022 की सुबह 08 बजकर 05 मिनट से सुबह 09 बजकर 16 मिनट तक रहेगा. वहीं ज्‍योतिष के अनुसार सफला एकादशी के दिन सूर्य और बुध ग्रह धनु राशि में युति करके बुधादित्‍य योग बनाएंगे. इसके अलावा शनि स्‍वराशि मकर में और गुरु स्‍वराशि मीन में रहेंगे. ग्रहों की ये विशेष स्थिति बेहद शुभ फल देगी. 

सफला एकादशी पर कर लें ये कारगर उपाय

सफला एकादशी के दिन बन रहे इन शुभ योगों के कारण इस दिन किए गए काम तेजी से सफलता दिलाएंगे. साथ ही सफला एकादशी के दिन की गई पूजा और उपाय दुर्भाग्‍य को भी सौभाग्‍य में बदल देंगे. ऐसे में सफला एकादशी के दिन अपने घर की उत्तर दिशा में गेंदे के फूल का पौधा लगा लें. गेंदा का फूल भगवान विष्‍णु को बहुत प्रिय है और सफला एकादशी के दिन घर में गेंदे का पौधा लगाना आपका भाग्‍य चमका सकता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News