Mulank 6 People: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक शास्त्र भी व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव को लेकर गणना करता है. अंक शास्त्र के अनुसार आज हम मूलांक 6 के जातकों के भविष्य और आर्थिक स्थिति के बारे में जानेंगे.
Number 6 People Future: अंक शास्त्र में 1- 9 अंकों तक के जातकों के भविष्य और स्वभाव आदि के बारे में जाना जा सकता है. किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि से उसका मूलांक जाना जाता है. अगर किसी जातक का जन्म 23 तारीख को हुआ है तो उस जातक का मूलांक 5 होगा. ऐसे ही आज हम उन लोगों के बारे में जानेंगे जो किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्मे हैं. इन लोग धन के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं. खूब संपत्ति के मालिक होते हैं.
अंक शास्त्र के अनुसार जिन जातकों का मूलांक 6 होता है, वे स्वभाव से काफी रोमांटिक होते हैं. ये जातक प्रेम विवाह करते हैं. वहीं, गायक, नृत्य और संगीत के क्षेत्र में खूब नाम कमाते हैं. देखने में काफी आकर्षक होते हैं और सामने वाले को एक दम से आकर्षित कर लेते हैं. इनका स्वभाव काफी सरल और मधुर होता है. भाषा में भी सरलता देखने को मिलती है.
शुक्र ग्रह को धन, यश और वैभव का स्वामी ग्रह माना जाता है. मूलांक 6 का स्वामी शुक्र ग्रह है. इसलिए इस मूलांक के जातकों पर शुक्र ग्रह मेहरबान रहता है. संपत्ति के मामले में लकी होते हैं. विरासत में खूब धन संपत्ति पाते हैं. और इसके लिए इन्हें कोई बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती.
मूलांक 6 के जातक जन्म से ही भाग्यशाली माने जाते हैं. ये दिमाग के तेज होते हैं और इसी कारण हर कठिनाई को आराम से सुलझा लेते हैं. शुक्र की कृपा होने के कारण इन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा भी रहती है. इनकी आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत होती है. इनका मान-सम्मान समाज में अन्य लोगों से ज्यादा होता है.