Mega Daily News
Breaking News

Astrology / Plant For Money : तुलसी, मनी प्लांट समेत इन पौधों को लगाने से घर में रहता है मां लक्ष्मी का वास

Plant For Money : तुलसी, मनी प्लांट समेत इन पौधों को लगाने से घर में रहता है मां लक्ष्मी का वास
Mega Daily News July 25, 2022 08:50 PM IST

घर में तुलसी और मनी प्लांट का पौधा लगाने का विशेष महत्व है. कहा जाता है कि अगर इन्हें सही दिशा में रख लिया जाए, तो ये व्यक्ति को मालामाल कर देते हैं. इन्हें घर में लगाने से सुख-समृद्धि का वास होता है. साथ ही, मां लक्ष्मी का आगमन होता है. वास्तु में इन्हें रखने की सही दिशा और कुछ नियमों के बारे में बताया गया है. अगर इनका पालन करते हुए घर में लगाया जाए, तो ये शुभ फलदायी साबित होते हैं. तुलसी और मनी प्लांट के अलावा भी कुछ पौधे लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानें. 

शमी का पौधा-

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शमी का पौधा लगाने से विशेष लाभ होता है. शमी के पौधे को शुभ माना गया है. शनिदेव को शमी का पौधा बहुत प्रिय होता है. इसलिए घर में शमी का पौधा सही दिशा में लगाने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. अगर आप छत पर लगा रहे हैं, तो इसे दक्षिण दिशा में रखना चाहिए. अगर यहां धूप न मिले तो पूर्व दिशा या फिर ईशान कोण में भी रखा जा सकता है. 

इसके अलावा, घर में केतकी, चंपा और केले का पौधा भी शुभ माना जाता है. इन पौधों को लगाने से घर में सुख-समृद्धि तो बनी ही रहती है. साथ ही, मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होकर घर पर कृपा बरसाती हैं. इन्हें घर में लगाने से नकारात्मकता नहीं आती और खुशहाली का वास रहता है. हिंदू धर्म के अनुसार केले के पौधा में भगवान विष्णु का वास होता है. इसे और तुलसी के पौधे को घर में लगाने से घर पर लक्ष्मी-नारायण भगवान की कृपा बनी रहती है. 

RELATED NEWS