मौजूदा दौर में लोग तनाव और दूसरी तरह की दिक्कतों से परेशान होते जा रहे हैं. तनाव के कई कारण हो सकते हैं. काम में प्रगति न होना, घर में होने वाली रोज की कलह, रुपये - पैसे की तंगी या फिर कोई दूसरी परेशानी. कई बार इस तरह की दिक्कत का कारण घर के वास्तु दोष हो सकते हैं. कुछ लोग इसलिए घर बनाते हुए वास्तु का खास ख्याल रखते हैं. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि तांबे का सूरज घर की इस दिशा में लगाने से घर - परिवार में बरकत होती है और घर में सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
तांबे के सूरज से आएगी खुशहाली
सूरज पूरी धरती के अंधकार को खत्म करके प्रकाश बिखेरता है. हिंदू धर्म में सूर्य को देवता के रूप में पूजा जाता है. वास्तु के जानकारों की मानें तो तांबे का सूरज भी घर के कलह रूपी अंधकार को खत्म करके प्रकाश रूपी खुशहाली फैलता है लेकिन इसे घर में लगाने को लेकर कुछ खास नियम बताए गए हैं. याद रहें कि तांबे के सूरज को घर की पूर्व दिशा में ही लगाना चाहिए लेकिन इसे ऐसी जगह पर लगाएं, जहां उसके सामने कोई खिड़की या फिर कोई रास्ता न हो. इसकी ऊर्जा से घर में लोगों के आपसी रिश्ते मीठे होने लगते हैं. इसके साथ ही खटास भी खत्म होने लगती है.
वर्कप्लेस पर लगाने से मिलेगा लाभ
तांबे के सूरज को आप घर के वर्कप्लेस पर भी लगा सकते हैं. इससे आपकी नौकरी में बरकत होगी और अगर आप किसी नौकरी की तलाश में भटक रहें हैं तो इसे लगाने से आपको जल्द नौकरी मिल सकती है.