अक्सर हम देखते है कि कई लोगों की किस्मत इतनी अच्छी होती है कि उन्हें बगैर किसी मेहनत के ही धन संपत्ति मिल जाती है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो दिन-रात मेहनत करते हैं लेकिन सफलता हाथ नहीं लगती है, दरअसल इन सबके पीछे कहीं न कहीं भाग्य भी जिम्मेदार होता है। भारतीय ज्योतिष में यह भी मान्यता है कि हाथ की लकीरें भी हमारे भाग्य को दिखाती है। हस्तरेखा शास्त्र के जरिए हम हथेली में कुछ विशेष चिन्हों के जरिए इस संकेतों को समझ सकते हैं कि व्यक्ति की किस्मत में धन लाभ लिखा है या नहीं।
यदि किसी व्यक्ति की हथेली में शुक्र पर्वत उभरा हुआ दिखाई देता है तो व्यक्ति बहुत धनवान होता है। ऐसे व्यक्तियों को ससुराल से भी बहुत धन संपदा मिलती है। जीवन के सारे सुख मिलने के कारण ऐसे लोगों का जीवन काफी विलासितापूर्ण व्यतीत होता है।
शुक्र पर्वत पर वर्ग जैसा निशान होतो जातक का विवाह संपन्न परिवार में होता है। इसके अलावा शुक्र पर्वत पर क्रॉस का निशान हो तो जातक विवाह के बाद काफी धनवान हो सकता है। ऐसे व्यक्तियों के जीवन में सफलता मिलने में पार्टनर का अहम योगदान होता है।
यदि हथेली में तीन तापदीप्त रेखाएं होती हैं और वे बहुत स्पष्ट होती हैं, तो ऐसे व्यक्ति के पास धन होने के साथ-साथ ज्ञान की भी कमी नहीं रहती है। ज्योतिष शास्त्र में यह मान्यता है कि ऐसे लोगों ने बीते जन्म में अच्छा कर्म किया था।
हथेली में गुरु पर्वत का उदय भी धनवान और प्रसिद्ध दिलाता है। इन लोगों को सफलता जल्दी मिलती है। उभरा हुआ शनि पर्वत व्यक्ति को बहुत प्रभावशाली और अच्छा नेता बनाता है। लोगों के बीच उनका व्यक्तित्व काफी प्रभावी होता है। जीवन में अपने दम पर नाम और पैसा कमाते हैं और सफलता हासिल करते हैं।