Mega Daily News
Breaking News

Astrology / अंक ज्योतिष शास्त्र : आपके नाम का पहला अक्षर बताएगा आपका स्वभाव,जानें

अंक ज्योतिष शास्त्र : आपके नाम का पहला अक्षर बताएगा आपका स्वभाव,जानें
Mega Daily News August 20, 2022 07:57 PM IST

हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर उसका ख्याल रखे, उसे समझे और भरपूर प्रेम दे। वहीं अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के नाम से पहले अक्षर से उसके स्वभाव का पता लगाया जा सकता है। ऐसे में अंक ज्योतिष  की अगर बात करें तो यदि किसी पुरुष का नाम इन अंग्रेजी अक्षरों से शुरू होता है तो उनका स्वभाव काफी आकर्षक होता है जिससे लड़कियां इनकी तराफ़ खिंची चली आती हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे अक्षर

A अक्षर: अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक  जिन लड़कों का नाम अंग्रेजी के A अक्षर से शुरू होता है उनका स्वभाव काफी रोमांटिक और केयरिंग होता है। ये अपनी पत्नी को खूब प्रेम और इज्जत देते हैं। साथ ही इनके जीवन में धन की भी कोई कमी नहीं होती।

D अक्षर: माना जाता है कि जिन लड़कों का नाम D अक्षर से प्रारंभ होता है वे मन के बड़े साफ होते हैं। साथ ही ये अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करते हुए अपनी पत्नी कि हर बात सुनते हैं।

RELATED NEWS