Breaking News
Cooking Oil Price Reduce : मूंगफली तेल हुआ सस्ता, सोया तेल की कीमतों मे आई 20-25 रुपये तक की भारी गिरावट PM Kisan Yojana : सरकार किसानों के खाते में भेज रही 15 लाख रुपये, फटाफट आप भी उठाएं लाभ Youtube से पैसे कमाने हुए मुश्किल : Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो अभी जान लें ये काम की बात वरना बाद में पड़ सकता है पछताना गूगल का बड़ा एक्शन, हटाए 1.2 करोड़ अकाउंट, फर्जी विज्ञापन दिखाने वाले इन लोगो पर गिरी गाज Business Ideas : फूलों का बिजनेस कर गरीब किसान कमा सकते है लाखों रुपए, जानें तरीका
Thursday, 10 October 2024

Astrology

हथेली के इन उभारों से जानें किस क्षेत्र में बनेगा आपका करियर

02 January 2023 08:35 AM Mega Daily News
पर्वत,हथेली,क्षेत्र,इंसान,शास्त्र,अंगुली,हस्तरेखा,हासिल,अच्छा,लोगों,सूर्य,बनेगा,लगाया,मौजूद,अनुसार,,know,field,career,made,bulges,palm

Palmistry: किस क्षेत्र में बनेगा आपका करियर? हथेली के इन उभारों से जानें

ज्योतिष शास्त्र में  जिस तरह कुंडली देखकर इंसान के बारे में पता लगाया जा सकता है. वैसे ही हस्तरेखा शास्त्र में हथेली पर मौजूद रेखाओं और चिह्नों के माध्यम से जातक के बारे में काफी जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके जरिए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसका भावी जीवन कैसा होगा. वह जीवन में धनवान बनेगा या फिर गरीबी में जिंदगी काटनी पड़ेगी. ऐसे ही हथेली में मौजूद पर्वतों की मदद से ये पता लगा सकते हैं कि कोई इंसान किस क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकता है.

गुरु पर्वत

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिस इंसान की हथेली में गुरु पर्वत उठा हुआ होता है. ऐसे लोग सरकारी नौकरी, शिक्षा, मेडिकल, मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में नाम कमाते हैं. इन लोगों को इस क्षेत्र में आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाती है. गुरु पर्वत हथेली में तर्जनी अंगुली के ठीक नीचे होता है.

बुध पर्वत

किसी व्यक्ति की हथेली में अगर बुध पर्वत उभरा हुआ हो तो ऐसे लोग बिजनेस में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अपना नाम कमाते हैं. इन लोगों को बैंकिंग क्षेत्र में भी सफलता हासिल होती है. बता दें कि कनिष्ठा अंगुली के नीचे बुध पर्वत होता है. 

सूर्य पर्वत

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिस इंसान की हथेली में सूर्य पर्वत उभरा होता है. ऐसे लोग चिकित्सा यानी कि मेडिकल क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. बता दें कि अनामिका अंगुली के नीचे सूर्य पर्वत स्थित होता है.

शनि पर्वत

जिस इंसान की हथेली में शनि पर्वत उभरा हुआ होता है. ऐसे लोगों को ठेकेदारी से संबंधित काम मिलता है. ये लोग इस क्षेत्र में काफी सफलता हासिल करते हैं. मध्यमा अंगुली के नीचे शनि पर्वत होता है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News