Palmistry: किस क्षेत्र में बनेगा आपका करियर? हथेली के इन उभारों से जानें
ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह कुंडली देखकर इंसान के बारे में पता लगाया जा सकता है. वैसे ही हस्तरेखा शास्त्र में हथेली पर मौजूद रेखाओं और चिह्नों के माध्यम से जातक के बारे में काफी जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके जरिए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसका भावी जीवन कैसा होगा. वह जीवन में धनवान बनेगा या फिर गरीबी में जिंदगी काटनी पड़ेगी. ऐसे ही हथेली में मौजूद पर्वतों की मदद से ये पता लगा सकते हैं कि कोई इंसान किस क्षेत्र में अच्छा करियर बना सकता है.
गुरु पर्वत
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिस इंसान की हथेली में गुरु पर्वत उठा हुआ होता है. ऐसे लोग सरकारी नौकरी, शिक्षा, मेडिकल, मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में नाम कमाते हैं. इन लोगों को इस क्षेत्र में आसानी से नौकरी प्राप्त हो जाती है. गुरु पर्वत हथेली में तर्जनी अंगुली के ठीक नीचे होता है.
बुध पर्वत
किसी व्यक्ति की हथेली में अगर बुध पर्वत उभरा हुआ हो तो ऐसे लोग बिजनेस में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अपना नाम कमाते हैं. इन लोगों को बैंकिंग क्षेत्र में भी सफलता हासिल होती है. बता दें कि कनिष्ठा अंगुली के नीचे बुध पर्वत होता है.
सूर्य पर्वत
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिस इंसान की हथेली में सूर्य पर्वत उभरा होता है. ऐसे लोग चिकित्सा यानी कि मेडिकल क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. बता दें कि अनामिका अंगुली के नीचे सूर्य पर्वत स्थित होता है.
शनि पर्वत
जिस इंसान की हथेली में शनि पर्वत उभरा हुआ होता है. ऐसे लोगों को ठेकेदारी से संबंधित काम मिलता है. ये लोग इस क्षेत्र में काफी सफलता हासिल करते हैं. मध्यमा अंगुली के नीचे शनि पर्वत होता है.